गोरखपुर: भाजपा नेता दीपक जायसवाल ने कोरोना की महामारी और लॉकडाउन के दौरान पिछले 34 दिनों से लगातार हजारों मास्क बनाकर क्षेत्र में वितरित करा रहे हैं. इसके लिए उनका एक वाहन भी कोरोना बचाव के संदेश को देता नजर आता है. खास बात यह है कि इस मास्क को बनाने वाले मुस्लिम समाज के लोग हैं, जिनकी संख्या सात-आठ की है.
दीपक जायसवाल पिछले 25 वर्षों से बीजेपी और हिंदू युवा वाहिनी संगठन से जुड़कर लगातार जनहित के मुद्दों पर संघर्ष और मदद करते चले आ रहे हैं. एक बार फिर वह कोरोना जैसी महामारी के बीच कस्बे से लेकर गांव तक सुरक्षित साधन मास्क के रूप में वितरित करा रहे हैं, जिसका उपयोग और हर दिन प्रयोग करने के लिए देश के प्रधानमंत्री से लेकर सूबे के मुख्यमंत्री कह रहे हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना संक्रमित स्टाफ नर्स के वार्ड में 2 मरीजों की मौत, 6 नए मरीज मिले
भाजपा नेता का कहना है कि 50 हजार मास्क बांटने के बाद अभी भी उनके पास 10 से 15 हजार मास्क का कपड़ा है. लॉकडाउन बढ़ा तो मास्क बनाने का भी अभियान जारी रहेगा. वहीं जो टेलर मास्क की सिलाई में लगे हैं. वह कहते हैं कि उन्हें किसी भी प्रकार का कोई समस्या नहीं है. वह एक-दूसरे के साथ इंसानियत के भाव से रहते हैं और आगे भी ऐसे ही रहेंगे. पारिश्रमिक कम ही मिले तो भी संकट की घड़ी में उनकी मशीन और कैंची रुकने वाली नहीं है.
बीजेपी संगठन का यह पदाधिकारी अपने दल के अन्य पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के लिए एक रोल मॉडल है, जो कही न कहीं घरों में कैद हैं. दीपू का मानना है कि जब प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने साफ कर रखा है कि जरूरतमंद की मदद होनी चाहिए. कोई भूखे न सोए. महामारी से बचाव के संदेश लोगों तक पहुंचे और उसका पालन कराने के लिए जागरूक और समझदार लोग आगे आएं.