ETV Bharat / state

इस वेडिंग सीजन बनारस में रजवाड़ा ज्वेलरी का ट्रेंड, 2 लाख से होती है शुरुआत - BANARAS RAJWADA JEWELERY

बनारस की रजवाड़ा ज्वेलरी को लोग खूब पसंद कर रहे है. मार्केट में इसकी किमत 2 लाख से लेकर 50 लाख है.

Etv Bharat
बनारस में राजवाड़ा ज्वैलरी का ट्रेंड (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 18, 2024, 3:57 PM IST

वाराणसी: भारतीय घरों में लोग किसी शुभ मुहूर्त पर या फिर वेडिंग सीजन के लिए ज्वेलरी की खरीदारी करना पसंद करते हैं. ऐसे में वाराणसी के बाजार में दीपावली के बाद अब इस वेडिंग सीजन ज्वेलरी की खरीदारी भी खूब हो रही है. इसमें सबसे खास है रजवाड़ा ज्वेलरी, जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. ये ज्वेलरी स्वदेशी शिल्प कौशल का उपयोग करके तैयार किए जाते हैं. काशी के बाजार में यह 2 लाख रुपये से लेकर 50 लाख की कीमत पर उपलब्ध है.

बनारस अपनी कला और परंपरा के लिए जाना जाता है. यही वजह है कि यहां की बनी चीजें सबसे अलग, आकर्षक और सुंदर होती हैं. बात चाहे साड़ियों की हो, मीनाकारी की हो या फिर लकड़ी के खिलौनों की. हर एक चीज पर बनारसियों की कारीगरी बखूबी दिखती है. इसी तरह इस समय रजवाड़ा ज्वेलरी की खरीद काफी ट्रेंड में है. इसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. मंदिर बनाने वाले कारीगरों ने इस ज्वेलरी को डिजाइन करके तैयार किया है, जो काफी हल्की भी है.

50 लाख रुपये तक की ज्वेलरी मौजूद: इस बारे में सराफा करोबारी गुंजन अग्रवाल ने बताया, कि रजवाड़ा ज्वेलरी एंटीक फिनिश पर हमारे मंदिर बनाने वाले कारीगरों ने तैयार किया है. हमने उन्हीं से इस ज्वेलरी को बनवाया है. यह कलर स्टोन, जडा़ऊ, कुंदन पोल्की के साथ हमने इसे बाजार में उतारा है. यह ज्वेलरी देखने में बहुत खूबसूरत लगती है. उन्होंने बताया कि इस ज्वेलरी की कीमत की शुरुआत 02 लाख रुपये से होती है. हमारे पास 50 लाख रुपये तक की ज्वेलरी मौजूद रहती है.

वजन में हल्का और देखने में खूबसूरत: उन्होंने बताया कि इस तरह की ज्वेलरी बहुत ही अच्छी तरीके से तैयार की जाती है. इसका वजन बहुत ही हल्का रखा गया है. वजन कम होने के साथ ही साथ ये ज्वेलरी देखने में भी सुंदर लगती है. यही कारण है कि इसे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं. अभी दीवापली तक बाजार में बड़ी मात्रा में ज्वेलरी की खरीदारी हुई थी. उस समय भी हम लोगों ने ग्राहकों के लिए हल्की और आकर्षक ज्वेलरी बाजार में उतारी थी. इस समय रजवाड़ा ज्वेलरी काफी पसंद की जा रही है.

इसे भी पढ़े-बनारस की इन 6 सड़कों की किस्मत चमकी: विदेशी मानक पर 48 करोड़ से बनेंगी, ग्रीन रोड कहलाएंगी, न खुदाई-न अतिक्रमण

बारीक कारीगरी से बढ़ती है सुंदरता: कारीगर बताते हैं, कि वायर-वर्क, एंटीक, कुंदन, मीनाकारी जैसे बेहतरीन काम इस पर किए जाते हैं. इसे और भी बेहतरीन लुक देने के लिए ताजमहल, कुतुब मीनार और अन्य ऐतिहासिक धरोहरों के साथ ही शाही अंदाज की कलाकृतियों को भी ज्वेलरी पर उकेरा जाता है. इससे इनकी सुंदरता और भी निखर के आती है. वे बताते हैं कि इन ज्वेलरी को तैयार करने में काफी बारीक काम होता है. इसलिए इनकी कीमतों में भी काफी बढोतरी देखने को मिलती है.

राफा करोबारी गुंजन अग्रवाल ने दी जानकारी (ETV BHARAT)
मॉडर्न डिजाइन के गहनों की खूब बिक्री: वेडिंग सीजन में महिलाओं और लड़कियों के लिए साड़ी के क्रेज के साथ ही ज्वेलरी का भी क्रेज बढ़ता जा रहा है. ऐसे में बाजारा में आर्टिफिशियल गहनों के साथ ही सोने और चांदी के मॉडर्न गहने तैयार किए जा रहे हैं. इन गहनों को महिलाएं खूब पसंद भी कर रही हैं. कारीगर बताते हैं, कि धनतेरस से लेकर दीपावली के मौके तक मॉडर्न डिजाइन के गहनों की खरीदारी खूब हुई है. सोने और चांदी के भाव चढ़ने के बाद भी खरीदारी में कोई कमी नहीं दिखी थी.
Etv Bharat
मॉडर्न डिजाइन के गहनों की हो रही बिक्री (Etv Bharat)
वाराणसी में ये रहीं सोने और चांदी की कीमतें: वाराणसी में सोने की कीमतों की बात करें तो 17 नवंबर, 2024 को 24 कैरेट सोने की कीमत 77,371 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट के लिए 71,279 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट के लिए ₹58,320 प्रति रुपये 10 ग्राम है. चांदी की कीमतों की बात करें तो 1 ग्राम चांदी की कीमत 91.06 रुपये, 10 ग्राम चांदी की कीमत 910.64 रुपये, 100 ग्राम चांदी की कीमत 9,106.44 रुपये और 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 91,064 रुपये है. वहीं, 18 नवंबर, 2024 को 22 कैरेट सोने की कीमत 6,950 रुपये प्रति ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 7,580 रुपये प्रति ग्राम है.
Etv Bharat
वजन में हल्का और देखने में काफी खूबसूरत है सोने का हार (Etv Bharat)
यह भी पढ़े-अयोध्या श्रीराम तिलकोत्सव; पहली बार रामलला का तिलक लेकर जनकपुर से आएंगे 251 लोग, ट्रक से आएगा सोना-चांदी

वाराणसी: भारतीय घरों में लोग किसी शुभ मुहूर्त पर या फिर वेडिंग सीजन के लिए ज्वेलरी की खरीदारी करना पसंद करते हैं. ऐसे में वाराणसी के बाजार में दीपावली के बाद अब इस वेडिंग सीजन ज्वेलरी की खरीदारी भी खूब हो रही है. इसमें सबसे खास है रजवाड़ा ज्वेलरी, जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. ये ज्वेलरी स्वदेशी शिल्प कौशल का उपयोग करके तैयार किए जाते हैं. काशी के बाजार में यह 2 लाख रुपये से लेकर 50 लाख की कीमत पर उपलब्ध है.

बनारस अपनी कला और परंपरा के लिए जाना जाता है. यही वजह है कि यहां की बनी चीजें सबसे अलग, आकर्षक और सुंदर होती हैं. बात चाहे साड़ियों की हो, मीनाकारी की हो या फिर लकड़ी के खिलौनों की. हर एक चीज पर बनारसियों की कारीगरी बखूबी दिखती है. इसी तरह इस समय रजवाड़ा ज्वेलरी की खरीद काफी ट्रेंड में है. इसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. मंदिर बनाने वाले कारीगरों ने इस ज्वेलरी को डिजाइन करके तैयार किया है, जो काफी हल्की भी है.

50 लाख रुपये तक की ज्वेलरी मौजूद: इस बारे में सराफा करोबारी गुंजन अग्रवाल ने बताया, कि रजवाड़ा ज्वेलरी एंटीक फिनिश पर हमारे मंदिर बनाने वाले कारीगरों ने तैयार किया है. हमने उन्हीं से इस ज्वेलरी को बनवाया है. यह कलर स्टोन, जडा़ऊ, कुंदन पोल्की के साथ हमने इसे बाजार में उतारा है. यह ज्वेलरी देखने में बहुत खूबसूरत लगती है. उन्होंने बताया कि इस ज्वेलरी की कीमत की शुरुआत 02 लाख रुपये से होती है. हमारे पास 50 लाख रुपये तक की ज्वेलरी मौजूद रहती है.

वजन में हल्का और देखने में खूबसूरत: उन्होंने बताया कि इस तरह की ज्वेलरी बहुत ही अच्छी तरीके से तैयार की जाती है. इसका वजन बहुत ही हल्का रखा गया है. वजन कम होने के साथ ही साथ ये ज्वेलरी देखने में भी सुंदर लगती है. यही कारण है कि इसे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं. अभी दीवापली तक बाजार में बड़ी मात्रा में ज्वेलरी की खरीदारी हुई थी. उस समय भी हम लोगों ने ग्राहकों के लिए हल्की और आकर्षक ज्वेलरी बाजार में उतारी थी. इस समय रजवाड़ा ज्वेलरी काफी पसंद की जा रही है.

इसे भी पढ़े-बनारस की इन 6 सड़कों की किस्मत चमकी: विदेशी मानक पर 48 करोड़ से बनेंगी, ग्रीन रोड कहलाएंगी, न खुदाई-न अतिक्रमण

बारीक कारीगरी से बढ़ती है सुंदरता: कारीगर बताते हैं, कि वायर-वर्क, एंटीक, कुंदन, मीनाकारी जैसे बेहतरीन काम इस पर किए जाते हैं. इसे और भी बेहतरीन लुक देने के लिए ताजमहल, कुतुब मीनार और अन्य ऐतिहासिक धरोहरों के साथ ही शाही अंदाज की कलाकृतियों को भी ज्वेलरी पर उकेरा जाता है. इससे इनकी सुंदरता और भी निखर के आती है. वे बताते हैं कि इन ज्वेलरी को तैयार करने में काफी बारीक काम होता है. इसलिए इनकी कीमतों में भी काफी बढोतरी देखने को मिलती है.

राफा करोबारी गुंजन अग्रवाल ने दी जानकारी (ETV BHARAT)
मॉडर्न डिजाइन के गहनों की खूब बिक्री: वेडिंग सीजन में महिलाओं और लड़कियों के लिए साड़ी के क्रेज के साथ ही ज्वेलरी का भी क्रेज बढ़ता जा रहा है. ऐसे में बाजारा में आर्टिफिशियल गहनों के साथ ही सोने और चांदी के मॉडर्न गहने तैयार किए जा रहे हैं. इन गहनों को महिलाएं खूब पसंद भी कर रही हैं. कारीगर बताते हैं, कि धनतेरस से लेकर दीपावली के मौके तक मॉडर्न डिजाइन के गहनों की खरीदारी खूब हुई है. सोने और चांदी के भाव चढ़ने के बाद भी खरीदारी में कोई कमी नहीं दिखी थी.
Etv Bharat
मॉडर्न डिजाइन के गहनों की हो रही बिक्री (Etv Bharat)
वाराणसी में ये रहीं सोने और चांदी की कीमतें: वाराणसी में सोने की कीमतों की बात करें तो 17 नवंबर, 2024 को 24 कैरेट सोने की कीमत 77,371 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट के लिए 71,279 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट के लिए ₹58,320 प्रति रुपये 10 ग्राम है. चांदी की कीमतों की बात करें तो 1 ग्राम चांदी की कीमत 91.06 रुपये, 10 ग्राम चांदी की कीमत 910.64 रुपये, 100 ग्राम चांदी की कीमत 9,106.44 रुपये और 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 91,064 रुपये है. वहीं, 18 नवंबर, 2024 को 22 कैरेट सोने की कीमत 6,950 रुपये प्रति ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 7,580 रुपये प्रति ग्राम है.
Etv Bharat
वजन में हल्का और देखने में काफी खूबसूरत है सोने का हार (Etv Bharat)
यह भी पढ़े-अयोध्या श्रीराम तिलकोत्सव; पहली बार रामलला का तिलक लेकर जनकपुर से आएंगे 251 लोग, ट्रक से आएगा सोना-चांदी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.