वाराणसी: भारतीय घरों में लोग किसी शुभ मुहूर्त पर या फिर वेडिंग सीजन के लिए ज्वेलरी की खरीदारी करना पसंद करते हैं. ऐसे में वाराणसी के बाजार में दीपावली के बाद अब इस वेडिंग सीजन ज्वेलरी की खरीदारी भी खूब हो रही है. इसमें सबसे खास है रजवाड़ा ज्वेलरी, जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. ये ज्वेलरी स्वदेशी शिल्प कौशल का उपयोग करके तैयार किए जाते हैं. काशी के बाजार में यह 2 लाख रुपये से लेकर 50 लाख की कीमत पर उपलब्ध है.
बनारस अपनी कला और परंपरा के लिए जाना जाता है. यही वजह है कि यहां की बनी चीजें सबसे अलग, आकर्षक और सुंदर होती हैं. बात चाहे साड़ियों की हो, मीनाकारी की हो या फिर लकड़ी के खिलौनों की. हर एक चीज पर बनारसियों की कारीगरी बखूबी दिखती है. इसी तरह इस समय रजवाड़ा ज्वेलरी की खरीद काफी ट्रेंड में है. इसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. मंदिर बनाने वाले कारीगरों ने इस ज्वेलरी को डिजाइन करके तैयार किया है, जो काफी हल्की भी है.
50 लाख रुपये तक की ज्वेलरी मौजूद: इस बारे में सराफा करोबारी गुंजन अग्रवाल ने बताया, कि रजवाड़ा ज्वेलरी एंटीक फिनिश पर हमारे मंदिर बनाने वाले कारीगरों ने तैयार किया है. हमने उन्हीं से इस ज्वेलरी को बनवाया है. यह कलर स्टोन, जडा़ऊ, कुंदन पोल्की के साथ हमने इसे बाजार में उतारा है. यह ज्वेलरी देखने में बहुत खूबसूरत लगती है. उन्होंने बताया कि इस ज्वेलरी की कीमत की शुरुआत 02 लाख रुपये से होती है. हमारे पास 50 लाख रुपये तक की ज्वेलरी मौजूद रहती है.
वजन में हल्का और देखने में खूबसूरत: उन्होंने बताया कि इस तरह की ज्वेलरी बहुत ही अच्छी तरीके से तैयार की जाती है. इसका वजन बहुत ही हल्का रखा गया है. वजन कम होने के साथ ही साथ ये ज्वेलरी देखने में भी सुंदर लगती है. यही कारण है कि इसे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं. अभी दीवापली तक बाजार में बड़ी मात्रा में ज्वेलरी की खरीदारी हुई थी. उस समय भी हम लोगों ने ग्राहकों के लिए हल्की और आकर्षक ज्वेलरी बाजार में उतारी थी. इस समय रजवाड़ा ज्वेलरी काफी पसंद की जा रही है.
इसे भी पढ़े-बनारस की इन 6 सड़कों की किस्मत चमकी: विदेशी मानक पर 48 करोड़ से बनेंगी, ग्रीन रोड कहलाएंगी, न खुदाई-न अतिक्रमण
बारीक कारीगरी से बढ़ती है सुंदरता: कारीगर बताते हैं, कि वायर-वर्क, एंटीक, कुंदन, मीनाकारी जैसे बेहतरीन काम इस पर किए जाते हैं. इसे और भी बेहतरीन लुक देने के लिए ताजमहल, कुतुब मीनार और अन्य ऐतिहासिक धरोहरों के साथ ही शाही अंदाज की कलाकृतियों को भी ज्वेलरी पर उकेरा जाता है. इससे इनकी सुंदरता और भी निखर के आती है. वे बताते हैं कि इन ज्वेलरी को तैयार करने में काफी बारीक काम होता है. इसलिए इनकी कीमतों में भी काफी बढोतरी देखने को मिलती है.