गोरखपुर : पिछले कई दिनों से नगर निगम में गहमागहमी का माहौल आज थम गया. नगर निगम कार्यकारिणी चुनाव सकुशल संपन्न हुआ, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के 3 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की तो वहीं समाजवादी पार्टी के दो और निर्दल के रूप में एक प्रत्याशी ने जीत दर्ज की. चुनाव में प्रमुख रूप से महापौर, नगर आयुक्त वह 70 वॉर्डों के पार्षद मौजूद रहे.
दरअसल, चुनाव को लेकर भाजपा के साथ ही सपा के पार्षद कार्यकारिणी में प्रवेश के लिए जोर आजमाइश से जुटे हुए थे. भाजपा और विपक्ष की तरफ से तीन-तीन सदस्यों का चुना जाना तय माना जा रहा था. वहीं महापौर का प्रयास था कि सहमति के आधार पर छह सदस्यों का चुनाव हो जाए.
बीते दिसंबर महीने में 1 साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद लॉटरी के जरिये 6 सदस्य कार्यकारिणी से बाहर हो गए थे, जिसमें उपसभापति जितेंद्र सैनी समेत तीन सदस्य भाजपा के थे तो वहीं 3 पार्षद विपक्ष के थे. कार्यकारिणी में प्रवेश को लेकर कुछ पुराने तो, कुछ नए चेहरे जोर आजमाइश में लगे हुए थे.
आज संपन्न हुए चुनाव में भाजपा के वार्ड संख्या 69 के पार्षद अजय राय को 11 मत, समाजवादी पार्टी वार्ड संख्या 40 के पार्षद उजैर अहमद को 12 मत, भाजपा से वार्ड संख्या 9 के पार्षद राजेश तिवारी को 10 मत, भाजपा से वार्ड संख्या 30 के पार्षद राम लाल कुशवाहा को 11 मत, निर्दल वार्ड संख्या 67 से संजीव सिंह सोनू को 10 मत, समाजवादी पार्टी से वार्ड संख्या 31 के पार्षद सबी कुमार चौहान को प्रथम वरीयता का 11 मत प्राप्त हुए.
महापौर सीताराम जायसवाल ने दी बधाई
महापौर सीताराम जायसवाल ने सभी नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के 6 सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि जो निर्वाचित हुए हैं, उन्हें बहुत ज्यादा उत्साहित होने की आवश्यकता नहीं है और जो पराजित हुए हैं, उन्हें भी हतोत्साहित होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हमारे लिए सभी 70 पार्षद सामान हैं. सबको मिलकर के महानगर के विकास में अपना अमूल्य योगदान देना होगा.
महानगर को साफ रखने की बात कही
विजयी प्रत्याशी भाजपा के पार्षद राम भुवाल निषाद ने बताया कि महापौर और नगर आयुक्त की देख-रेख में चुनाव को सकुशल संपन्न कराया गया. हम शासन से आने वाली योजनाओं को महानगर में पुरजोर तरीके से लागू करने की कोशिश करेंगे और महानगर को स्वच्छ, साफ और सुंदर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे.
पार्षद अजय कुमार राय ने बताया कि आज नगर निगम में कार्यकारिणी के 6 प्रत्याशियों का चुनाव हुआ, जिसमें भाजपा को 3 सपा को दो और एक निर्दल प्रत्याशी के रूप में विजय हासिल किया है. हम सभी को बधाई देते हैं और हम सब मिलकर महानगर की जनता की समस्याओं का निवारण करेंगे.