ETV Bharat / state

गोरखपुर: नगर निगम ने चलाया अतिक्रमण के खिलाफ अभियान - municipal corporation action against encroachment

गोरखपुर शहर में बढ़ती जाम की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम ने अतिक्रमण अभियान चलाया. सड़कों की पटरियों पर दुकान लगाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर नगर निगम ने अतिक्रमण हटवाया.

नगर निगम ने चलाया अतिक्रमण के खिलाफ अभियान.
author img

By

Published : Jul 20, 2019, 8:28 PM IST

गोरखपुर: जिले में अपर नगर आयुक्त के नेतृत्व में नगर निगम और प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. टाउन हॉल चौराहे से लेकर विजय चौराहे तक सड़कों की पटरियों पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की गई और जुर्माना भी लगाया गया. कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में नगर निगम के कर्मचारी, सफाई कर्मचारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

नगर निगम ने चलाया अतिक्रमण के खिलाफ अभियान.

क्या है पूरा मामला-

  • नगर निगम की टीम ने दुकानों के सामने कूड़ा फेंकने वाले दुकानदारों पर भी जुर्माना लगाया गया.
  • अतिक्रमण हटाते समय दुकानदारों और नगर निगम के अधिकारियों के बीच तीखी बहस भी हुई.
  • अतिक्रमण करने पर नगर निगम के अधिकारियों ने दुकानदारों पर जुर्माना लगाया.
  • जिला प्रशासन की टीम ने दुकानों के सामने साफ-सफाई रखने और सड़कों पर अतिक्रमण न करने कि हिदायत दी.

यातायात को सुगम बनाने के लिए सड़कों के किनारे पटरियों पर कब्जा करने वाले दुकानदारों और अनाधिकृत रूप से ठेले लगाने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की जा रही है. उन्हें हिदायत दी जा रही है कि आगे से ऐसा कार्य न करें. अगर ऐसा करते हुए पकड़े जाएंगे तो उनके ऊपर जुर्माना भी लगाया जाएगा.
-एके सिंह, अपर नगर आयुक्त

गोरखपुर: जिले में अपर नगर आयुक्त के नेतृत्व में नगर निगम और प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. टाउन हॉल चौराहे से लेकर विजय चौराहे तक सड़कों की पटरियों पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की गई और जुर्माना भी लगाया गया. कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में नगर निगम के कर्मचारी, सफाई कर्मचारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

नगर निगम ने चलाया अतिक्रमण के खिलाफ अभियान.

क्या है पूरा मामला-

  • नगर निगम की टीम ने दुकानों के सामने कूड़ा फेंकने वाले दुकानदारों पर भी जुर्माना लगाया गया.
  • अतिक्रमण हटाते समय दुकानदारों और नगर निगम के अधिकारियों के बीच तीखी बहस भी हुई.
  • अतिक्रमण करने पर नगर निगम के अधिकारियों ने दुकानदारों पर जुर्माना लगाया.
  • जिला प्रशासन की टीम ने दुकानों के सामने साफ-सफाई रखने और सड़कों पर अतिक्रमण न करने कि हिदायत दी.

यातायात को सुगम बनाने के लिए सड़कों के किनारे पटरियों पर कब्जा करने वाले दुकानदारों और अनाधिकृत रूप से ठेले लगाने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की जा रही है. उन्हें हिदायत दी जा रही है कि आगे से ऐसा कार्य न करें. अगर ऐसा करते हुए पकड़े जाएंगे तो उनके ऊपर जुर्माना भी लगाया जाएगा.
-एके सिंह, अपर नगर आयुक्त

Intro:गोरखपुर। शहर में बढ़ती जाम की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम ने सड़कों की पटरियों पर दुकान लगाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाया, वही अर्थदंड लगाते हुए हजारों रुपए के राजस्व की वसूली भी की।


Body:नगर निगम के अपर नगर आयुक्त के नेतृत्व में नगर निगम की अतिक्रमण टीम, जिला प्रशासन की टीम ने टाउन हॉल चौराहे से लेकर विजय चौराहे तक सड़कों की पटरियों पर अनाधिकृत रूप से दुकान लगाकर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर अर्थदंड लगाते हुए उनके सामानों को भी जप्त किया। इस दौरान भारी संख्या में नगर निगम के कर्मचारी, सफाई कर्मचारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

वही अपनी दुकानों के सामने कूड़ा फेंकने वाले दुकानदारों पर भी जुर्माना लगाया गया, जिसको लेकर दुकानदारों और नगर निगम के अधिकारियों में तीखी बहस भी हुई। लेकिन नगर निगम के अधिकारियों ने दुकानदारों पर अर्थदंड लगाते हुए हजारों रुपए वसूली और हिदायत दी कि अपनी दुकानों के सामने साफ सफाई रखें और सड़कों पर अतिक्रमण ना करें। जिससे यातायात बाधित ना हो और लोगों को आने जाने में सहूलियत मिले।


Conclusion:इस संबंध में अपर नगर आयुक्त एके सिंह ने बताया कि शासन की मंशा के अनुसार यातायात को सुगम बनाने के लिए सड़कों को किए किनारे परियों को कब्जा करने वाले दुकानदारों अनाधिकृत रूप से ठेले, खोमचे लगाने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की जा रही है। वही उनके सामानों को भी जप्त किया जा रहा है और उन्हें हिदायत दी जा रही है कि आगे से ऐसा कार्य ना करें। अगर ऐसा करते हुए पकड़े जाएंगे तो उनके ऊपर जुर्माने के साथ ही जेल भेजने का भी प्रावधान किया जाएगा।

वाइट ए के सिंह, अपर नगर आयुक्त


निखिलेश प्रताप
गोरखपुर
9453623738
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.