गोरखपुर: जिले में अपर नगर आयुक्त के नेतृत्व में नगर निगम और प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. टाउन हॉल चौराहे से लेकर विजय चौराहे तक सड़कों की पटरियों पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की गई और जुर्माना भी लगाया गया. कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में नगर निगम के कर्मचारी, सफाई कर्मचारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे.
क्या है पूरा मामला-
- नगर निगम की टीम ने दुकानों के सामने कूड़ा फेंकने वाले दुकानदारों पर भी जुर्माना लगाया गया.
- अतिक्रमण हटाते समय दुकानदारों और नगर निगम के अधिकारियों के बीच तीखी बहस भी हुई.
- अतिक्रमण करने पर नगर निगम के अधिकारियों ने दुकानदारों पर जुर्माना लगाया.
- जिला प्रशासन की टीम ने दुकानों के सामने साफ-सफाई रखने और सड़कों पर अतिक्रमण न करने कि हिदायत दी.
यातायात को सुगम बनाने के लिए सड़कों के किनारे पटरियों पर कब्जा करने वाले दुकानदारों और अनाधिकृत रूप से ठेले लगाने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की जा रही है. उन्हें हिदायत दी जा रही है कि आगे से ऐसा कार्य न करें. अगर ऐसा करते हुए पकड़े जाएंगे तो उनके ऊपर जुर्माना भी लगाया जाएगा.
-एके सिंह, अपर नगर आयुक्त