गोरखपुर : मुंबई पुलिस ने गोरखपुर से दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों बदमाश जेल से जमानत पर छूटे थे. जमानत पर छूटने के बाद शिवाय चंद मुबंई में गल्ला कारोबारी के जहां नौकरी करने लगा. जहां ढेड़ साल नौकरी करने के दौरान मालिक का विश्वास हासिल कर लिया. शिवाय चंद दो मई को दो लाख की नकदी और चेक लेकर गोरखपुर भाग निकला. जहां उसने अपने दूसरे साथी के खाते में डालकर उसे कैश करा लिया.
- मुंबई पुलिस ने गोरखपुर से दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
- ये दोनों बदमाश जेल से जमानत पर छूटे थे.
- जेल में बंदी के दौरान बदमाशों में दोस्ती हो गई थी.
- जमानत पर छूटने के बाद शिवाय चंद मुबंई में गल्ला कारोबारी के यहां नौकरी करने लगा.
- डेढ़ साल नौकरी करने के बाद दो मई को दो लाख की नकदी और चेक लेकर गोरखपुर भाग निकला.
- जहां उसने अपने दूसरे साथी के खाते में डालकर उसे कैश करा लिया.