ETV Bharat / state

गोरखपुर: भोजपुरी के गायकों को सांसद रवि किशन की चेतावनी, कहा- बंद करें अश्लील गाना - गोरखपुर खबर

भारतीय जनता पार्टी के गोरखपुर से सांसद और भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन शुक्ला ने भोजपुरी के गायकों को चेतावनी देते हुए कहा कि अश्लीलता परोसने वाले गाने बंद हों, नहीं तो कड़ा कानून बनने जा रहा है.

etvbharat
सांसद रवि किशन
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 2:00 PM IST

गोरखपुर: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और भारतीय जनता पार्टी के गोरखपुर से सांसद रवि किशन शुक्ला ने भोजपुरी गीतों के माध्यम से अश्लीलता परोसने वाले गायकों और इससे जुड़े लोगों को कड़ी चेतावनी दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कड़ा कानून बनने जा रहा है. इसलिए उनकी गुजारिश है कि इस कार्य को लोग तत्काल प्रभाव से बंद करना शुरू कर दें. रवि किशन मीडिया से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भोजपुरी के सम्मान और स्वच्छता को कायम करने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी एक पत्र लिखा है. जिसमें भोजपुरी फिल्मों के लिए एक अलग से सेंसर बोर्ड बनाने का प्रस्ताव है.

सांसद रवि किशन
रवि किशन ने कहा कि योगी जी खुद भोजपुरी भाषा और उसके कलाकारों को बेहद पसंद करते हैं. उनके उत्थान और कल्याण में वह जुटे हुए हैं. जिनकी प्रेरणा से ही गोरखपुर में फिल्मों की शूटिंग शुरू हुई है. जिसके लिए फिल्म निर्माताओं को सिंगल विंडो के माध्यम से सारी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं. वह खुद मुंबई के फिल्म मेकर को यहां लाकर यहां के कलाकारों और खूबसूरत लोकेशन के उपयोग से अच्छी फिल्मों को बनाने और रोजगार देने में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही वह यह संकल्प भी लिए है कि भोजपुरी फिल्मों को अश्लीलता और फूहड़ता से निजात भी दिलाई जाएगी. यह मुख्यमंत्री की भी मंशा है. इसीलिए इस पर एक कठोर कानून बनाने की बात चल रही है और सेंसर बोर्ड का भी प्रस्ताव तैयार है.उन्होंने भोजपुरी के कलाकारों और निर्माताओं से अपील की है कि वह इसके संस्कार, संस्कृति के साथ छेड़छाड़ ना करें. भाषा के सम्मान के साथ कलाकारों के सम्मान को भी कायम रखने के लिए साफ-सुथरी फिल्मों का निर्माण किया जाए. जिससे न तो कलाकारों पर उंगली उठे और ना ही भाषा पर. उन्होंने कहा कि पूर्वांचल का बेल्ट कलाकारों से भरा पड़ा है. अकेले गोरखपुर में बारह सौ से ज्यादा कलाकार हैं जो सिर्फ भोजपुरी ही नहीं बॉलीवुड तक की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम हैं. ऐसे में फ़िल्म के हर पहलू को ध्यान में रखते हुए निर्माण पर जोर हो न कि अश्लीलता और फूहड़ता परोसने पर.

गोरखपुर: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और भारतीय जनता पार्टी के गोरखपुर से सांसद रवि किशन शुक्ला ने भोजपुरी गीतों के माध्यम से अश्लीलता परोसने वाले गायकों और इससे जुड़े लोगों को कड़ी चेतावनी दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कड़ा कानून बनने जा रहा है. इसलिए उनकी गुजारिश है कि इस कार्य को लोग तत्काल प्रभाव से बंद करना शुरू कर दें. रवि किशन मीडिया से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भोजपुरी के सम्मान और स्वच्छता को कायम करने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी एक पत्र लिखा है. जिसमें भोजपुरी फिल्मों के लिए एक अलग से सेंसर बोर्ड बनाने का प्रस्ताव है.

सांसद रवि किशन
रवि किशन ने कहा कि योगी जी खुद भोजपुरी भाषा और उसके कलाकारों को बेहद पसंद करते हैं. उनके उत्थान और कल्याण में वह जुटे हुए हैं. जिनकी प्रेरणा से ही गोरखपुर में फिल्मों की शूटिंग शुरू हुई है. जिसके लिए फिल्म निर्माताओं को सिंगल विंडो के माध्यम से सारी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं. वह खुद मुंबई के फिल्म मेकर को यहां लाकर यहां के कलाकारों और खूबसूरत लोकेशन के उपयोग से अच्छी फिल्मों को बनाने और रोजगार देने में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही वह यह संकल्प भी लिए है कि भोजपुरी फिल्मों को अश्लीलता और फूहड़ता से निजात भी दिलाई जाएगी. यह मुख्यमंत्री की भी मंशा है. इसीलिए इस पर एक कठोर कानून बनाने की बात चल रही है और सेंसर बोर्ड का भी प्रस्ताव तैयार है.उन्होंने भोजपुरी के कलाकारों और निर्माताओं से अपील की है कि वह इसके संस्कार, संस्कृति के साथ छेड़छाड़ ना करें. भाषा के सम्मान के साथ कलाकारों के सम्मान को भी कायम रखने के लिए साफ-सुथरी फिल्मों का निर्माण किया जाए. जिससे न तो कलाकारों पर उंगली उठे और ना ही भाषा पर. उन्होंने कहा कि पूर्वांचल का बेल्ट कलाकारों से भरा पड़ा है. अकेले गोरखपुर में बारह सौ से ज्यादा कलाकार हैं जो सिर्फ भोजपुरी ही नहीं बॉलीवुड तक की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम हैं. ऐसे में फ़िल्म के हर पहलू को ध्यान में रखते हुए निर्माण पर जोर हो न कि अश्लीलता और फूहड़ता परोसने पर.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.