ETV Bharat / state

सांसद रवि किशन ने दी छठ पर्व की बधाई, घाटों का निरीक्षण कर लिया तैयारियों का जायजा

सांसद रवि किशन ने छठ के महापर्व पर गोरखपुर की जनता को बधाई देते हुए छठ घाटों का निरीक्षण किया. साथ ही संबंधित अधिकारियों से तैयारियों का जायजा लिया.

घाटों का निरीक्षण.
घाटों का निरीक्षण.
author img

By

Published : Nov 10, 2021, 11:40 AM IST

गोरखपुर: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और सांसद रवि किशन ने गोरखपुर की जनता को छठ पर्व की बधाई दी. उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा कि प्रकृति के प्रति वंदनीय भाव के प्रतीक लोक आस्था के महापर्व 'छठ पूजा' के प्रथम व्रत 'नहाए-खाए' और खरना के साथ सूर्योपासनाकी आप सभी को शुभकामनाएं.

सांसद रवि किशन शुक्ल ने सूर्योपासना के महापर्व छठ पूजा पर गोरखपुर महानगर के छठ घाटों का निरीक्षण किया और तैयारियों से संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली. रवि किशन ने बुधवार को राप्ती तट पर स्थित राजघाट, रामघाट, हनुमानगढ़ी के साथ ही सूर्यकुंड धाम, मानसरोवर मंदिर कर गोरखनाथ मंदिर के भीम सरोवर पहुंचे. यहां छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही सांसद रविकिशन ने गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन कर उनका आर्शीवाद लिया.

जानकारी देते सांसद रवि किशन.

सांसद रवि किशन ने इसके अलावा शहर भर की कॉलोनियों और पार्कों में बने कृतिम पोखरे में मनाए जा रहे छठ पर्व का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि छठ पूजा के अवसर पर घाटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था किए जाने के साथ ही महिलाओं को यह पर्व घर पर मनाने के संबंध में प्रेरित किया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने नगर निगम के जिम्मेदारों को घाटों के किनारे पारंपरिक स्थानों पर अर्घ्य दिए जाने के समुचित प्रबंध किए जाने के साथ ही पानी के बहाव के समुचित प्रबंध किए जाने के भी निर्देश भी दिए. गोरखपुर में प्रशासन के आंकड़ों में 104 जगहों पर छठ का आयोजन किया गया है, लेकिन अगर हर मोहल्ले में हो रहे आयोजनों की बात करें इसकी संख्या हजारों में है.

इसे भी पढे़ं- छठ महापर्व का 'पहला अर्घ्य' कल , यहां जानें सूर्यास्त का समय

गोरखपुर: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और सांसद रवि किशन ने गोरखपुर की जनता को छठ पर्व की बधाई दी. उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा कि प्रकृति के प्रति वंदनीय भाव के प्रतीक लोक आस्था के महापर्व 'छठ पूजा' के प्रथम व्रत 'नहाए-खाए' और खरना के साथ सूर्योपासनाकी आप सभी को शुभकामनाएं.

सांसद रवि किशन शुक्ल ने सूर्योपासना के महापर्व छठ पूजा पर गोरखपुर महानगर के छठ घाटों का निरीक्षण किया और तैयारियों से संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली. रवि किशन ने बुधवार को राप्ती तट पर स्थित राजघाट, रामघाट, हनुमानगढ़ी के साथ ही सूर्यकुंड धाम, मानसरोवर मंदिर कर गोरखनाथ मंदिर के भीम सरोवर पहुंचे. यहां छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही सांसद रविकिशन ने गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन कर उनका आर्शीवाद लिया.

जानकारी देते सांसद रवि किशन.

सांसद रवि किशन ने इसके अलावा शहर भर की कॉलोनियों और पार्कों में बने कृतिम पोखरे में मनाए जा रहे छठ पर्व का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि छठ पूजा के अवसर पर घाटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था किए जाने के साथ ही महिलाओं को यह पर्व घर पर मनाने के संबंध में प्रेरित किया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने नगर निगम के जिम्मेदारों को घाटों के किनारे पारंपरिक स्थानों पर अर्घ्य दिए जाने के समुचित प्रबंध किए जाने के साथ ही पानी के बहाव के समुचित प्रबंध किए जाने के भी निर्देश भी दिए. गोरखपुर में प्रशासन के आंकड़ों में 104 जगहों पर छठ का आयोजन किया गया है, लेकिन अगर हर मोहल्ले में हो रहे आयोजनों की बात करें इसकी संख्या हजारों में है.

इसे भी पढे़ं- छठ महापर्व का 'पहला अर्घ्य' कल , यहां जानें सूर्यास्त का समय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.