गोरखपुर: जिले में तीन दिवसीय भव्य गोरखपुर महोत्सव का समापन मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. वहीं आज महोत्सव में लगे पांच दिवसीय कृषि मेले का समापन सांसद रवि किशन ने किया.
इस मौके पर कृषि विभाग द्वारा सांसद रवि किशन, पत्नी प्रीति शुक्ला का सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से स्वागत किया गया. वहीं कृषि मेले में दूरदराज से आए हुए किसानों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी और उत्पादों का अवलोकन करते हुए किसानों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया गया.
'किसान बलवान होगा तो देश बलवान होगा'
किसानों को संबोधित करते हुए सदर सांसद रवि किशन ने कहा कि मोदी जी और योगी जी की यह सोच थी कि अगर किसान ताकतवर होगा, किसान बलवान होगा तो देश बलवान होगा. किसानों की पीड़ा को जो सरकार समझी, वह सरकार फली और वह सरकार चली. साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की तरफ से पांच दिवसीय मेला महोत्सव में आप सभी का स्वागत है.
पूर्वांचल के लिए बहुत बड़ा पर्व है खिचड़ी
सांसद रवि किशन ने बताया कि गोरखपुर में खुशहाली आए. हम अपने पिताजी की अभी तेरही मना कर आए हैं. हम चाह रहे थे कि किसी को दुख न मिले, सब लोग खुश रहे. देश में सब को खुशहाली मिले. गुरु गोरक्षनाथ बाबा को इसी गोरखपुर में जब उन्होंने खिचड़ी परोसा था तब से वह यहां पर बस गए. आज इसलिए खिचड़ी का पर्व समस्त पूर्वांचल के लिए बहुत बड़ा पर्व होता है. रवि किशन ने कहा कि बड़ा आनंद आ रहा है, हमने नहीं सोचा था कि गोरखपुर इतना सुंदर होगा.
इसे भी पढ़ें:- पुलिस पर लोगों का विश्वास बढ़ाने का करेंगे प्रयास: सुजीत पांडेय