गोरखपुर: चौरीचौरा के झंगहा थाना क्षेत्र के बरगदवा में डीह के जमीन विवाद में गुरुवार एक दबंग युवक ने साथियों के साथ मिलकर एक परिवार के आठ सदस्यों की जमकर पिटाई की. सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया. परिवार के मुखिया की पीजीआई ले जाते समय मौत हो गई. परिजनों ने थाने पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
परिवार के मुखिया की रास्ते में मौत
गुरुवार को कुछ युवकों ने झंगहा थाना क्षेत्र स्थित बरगदवा में डीह जमीन के विवाद में एक परिवार पर हमला बोल दिया. युवकों ने परिवार के आठ सदस्यों की जमकर पिटाई की. इसमें रामकयास, मुकेश, चांदनी, भीम, अर्जुन, सुभावती तथा सूरज को गंभीर चोटें आई हैं. परिवार के मुखिया 45 वर्षीय बेचन को इलाज के लिए पीजीआई ले जाया जा रहा था. उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया. मृतक के परिजन शुक्रवार सुबह शव को झंगहा थाना परिसर में ले गए और हंगामा करने लगे.
चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मृतक बेचन के पुत्र भीम की शिकायत पर पुलिस ने गांव के ही सोनू, मोनू, जीवन और सोनू के रिश्तेदार कुशीनगर जिले के निवासी विजयता के नाम पर आईपीसी की धारा 323 और 504 के तहत मुकदमा दर्ज किया. मौत के बाद धारा 304 को जोड़ा गया. फिलहाल पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए झंगहा पुलिस लगातार दबिश दे रही है.
इसे भी पढ़ें:- नागरिकता संशोधन कानून लागू होने के बाद जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की मची होड़
गुरुवार को बरगदवा गांव में मारपीट हुई. घायल परिवार के एक सदस्य की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. मौत के बाद धारा 304 की बढ़ोतरी कर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर लगातार दबिश दे रही है.
-रचना मिश्रा, क्षेत्राधिकारी, चौरी चौरा