गोरखपुर : कूरी बाजार पुलिस चौकी इंचार्ज ने इलाके में गश्त के दौरान रामचन्द्र नामक शख्स के मकान पर एक मुंडन कार्यक्रम के तहत डीजे बजाते देखा. ऐसे में उन्होंने डीजे बजाने से मना किया. लगभग 10 बजे गश्त करके जब वापस लौटे तो तेज आवाज में डीजे बजने लगा. इस पर उन्होंने दोबारा मना किया. फिर भी लोग नहीं माने. इस दौरान पुलिस ने एक युवक को चौकी पर उठा लाया.
इसके बाद 10 की संख्या में लोग चौकी पर आकर युवक को छोड़ने के लिए दबाव बनाने लगे. लेकिन चौकी इंचार्ज ने पकड़े गए व्यक्ति को नहीं छोड़ा. इस पर काफी संख्या में लोग चौकी आकर ईंट-पत्थर चलाने लगे. पुलिसकर्मियों ने दरवाजा बंद कर अपनी जान बचाई और थानाध्यक्ष बेलघाट बीबी राजभर को फोन द्वारा पूरी घटना की जानकारी दी. इसके बाद थानाध्यक्ष भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लगभग एक दर्जन लोगों को थाने पकड़ कर ले आए. उन सभी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है.
एसपी उत्तरी विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि चौकी इंचार्ज ने डीजे बनाने से मना किया, लेकिन लोग नहीं माने. एक युवक को चौकी पर पकड़कर लाने के बाद एक दर्जन से अधिक संख्या में आए अराजक तत्वों ने चौकी पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. पुलिस ने इस मामले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.