गोरखपुरः जिले के प्रभारी और प्रदेश सरकर के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना जिले में अपने दो दिवसीय दौरे पर हैं. बुधवार सुबह को संसदीय कार्य मंत्री सूरजकुंड क्षेत्र स्थित मलिन बस्तियों के निरीक्षण करने पहुंचे. यहां उन्होंने लोगों की समस्याओं जानने का प्रयास किया. निरीक्षण के दौरान मंत्री को मलिन बस्तियों में कई कमियां मिली. एक वृद्ध और दिव्यांग महिला को अभी तक कोई भी सरकारी सहायता नहीं मिलने पर मंत्री ने अधिकारियों को जमकर खरी खोटी सुनाई. साथ ही एक माह के अंदर समस्या के निस्तारण का निर्देश भी दिया.
मंत्री सुरेश खन्ना को मलिन बस्ती में एक वृद्ध दंपत्ति ने बताया कि उन्हें न तो वृद्धा पेंशन मिल रहा है और न ही दिव्यांग पेंशन मुहैया करायी जा रही है. मंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को शाम तक वृद्ध दंपत्ति को सभी लाभ पहुंचाने के निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि एक महीने के बाद इस मामले में दोबारा पूछताछ होगी. मीडिया से बातचीत करते हुए सुरेश खन्ना ने कहा कि ऐसे दौरे सरकार द्वारा लोगों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी में अहम रोल अदा करता है. यहां देखने से पता चला है कि कहां किस तरह की कमियां है. इन्हें दूर करने का निर्देश दिया गया है.
अधिकारियों के फूले हाथ-पांवः बता दें कि मंत्री सुरेश खन्ना ने अंधियारी बाग स्थित मलिन बस्ती का भी मुआयना किया. उन्होंने लोगों से सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी भी ली. इस दौरान कुछ लोगों ने कोई भी लाभ न मिलने की शिकायत भी दर्ज कराई. मंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए जरूरतमंदों को सरकारी योजना तत्काल लाभ देने का निर्देश दिया. मंत्री के तल्ख और तीखे तेवर देखकर अधिकारियों के हाथ-पांव फूलने लगे.
उत्पादों की निरंतर लगाएं प्रदर्शनीः वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री गोरखपुर में तमाम विकास कार्यों का भी जायजा लेंगे. इसके बाद जिले के तमाम अधिकारियों के साथ वह विकास कार्यों की समीक्षा बैठक भी करेंगे. गौरतलब है कि मंत्री मंगलवार देर शाम गोरखपुर पहुंचे और एनेक्सी भवन में उद्योगपतियों के साथ बैठक की. उन्होंने छोटे-छोटे उद्योगों से तैयार होने वाले उत्पादों की निरंतर प्रदर्शनी लगाए जाने का भी सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि इससे कारोबार में भी इजाफा होगा और उन उत्पादों के बारे में भी लोगों को जानकारी मिलेगी.
अधिकारियों को शिकायतों को दूर करने का निर्देशः सुरेश खन्ना इसके पहले भी गोरखपुर के प्रभारी मंत्री का कार्यभार संभाल चुके हैं. नगर विकास मंत्री रहते हुए उन्हें नगरीय व्यवस्था और इसमें रहने वाले लोगों की जरूरतों के बारे में भी बखूबी पता है. इसलिए जब वह दौरे पर निकले तो उनके बातचीत में वह सभी बिंदु देखने को मिले जो नगरी व्यवस्था से जुड़े हुए थे. इसके साथ ही मोदी, योगी सरकार की योजनाओं के बारे में उन्होंने लोगों से बड़ी सहजता से संवाद स्थापित किया. इस दौरान गरीबों को मुफ्त में दिए जाने वाले खाद्यान्न में कोटेदारों द्वारा कहीं-कहीं पैसा वसूलने की बात सामने आई, जिस पर मंत्री ने अधिकारियों को सभी शिकायतों को दूर करने का निर्देश दिया. मंत्री के इस दौरे में नगर निगम और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भारतीय जनता पार्टी के नेतागण भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंः Pratapgarh News : लखनऊ का नाम बदलने की मांग, BJP सांसद संगम लाल गुप्ता ने लिखा पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र