गोरखपुरः जिले के खोराबार इलाके के भैंसहा-बल्ली चौराहे पर मंगलवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने मेडिकल स्टोर संचालक राम आसरे मौर्य की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि रामआसरे का कुछ लोगों से जमीनी विवाद था. राहगीरों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए. घटना के पर्दाफाश के लिए डीआईजी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने टीमें बना दी हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा.
पूरा मामला
मृतक रामाश्रय मौर्य 45 वर्ष झंगहा मोतीराम मार्ग पर स्थित रामपुर दाढ़ी का रहने वाला था. वह दो बच्चों का पिता था. वर्षों पुरानी जमीनी रंजिश में गोली मारकर हत्या की बात को आधार बनाया गया है.
मेडिकल स्टोर के पास ही मारी गोली
रामपुर कोइराना टोला के राम आसरे मौर्या की खोराबार के भैंसहा गांव स्थित बल्ली चौराहे पर मेडिकल स्टोर है. मंगलवार की रात करीब साढ़े आठ बजे दुकान बंद कर राम आसरे बाइक से घर लौट रहे थे. मेडिकल स्टोर से कुछ ही दूर गए तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनपर गोलियां चला दी. गोली लगने से राम आसरे बाइक सहित सड़क पर गिर गए. रास्ते में जा रहे एक व्यक्ति ने उनको गिरा देखा तो एक्सीडेंट समझकर वह नजदीक गया. तब मालूम हुआ कि राम आसरे के सिर और सीने में गोली लगी है. राहगीर के शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंच गए. इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दी. वारदात की सूचना पर डीआईजी, एसएसपी जोगेंद्र कुमार भी मौके पर पहुंचे. खोराबार, झंगहा और स्वॉट टीम को घटना का पर्दाफाश करने की जिम्मेदारी सौंपी. फिलहाल, पुलिस हत्या की वजह तलाशने में लगी है.
6 से अधिक लोगों पर हत्या का आरोप
मेडिकल स्टोर संचालक की हत्या के मामले में पीड़ित परिवार के एक सदस्य ने 6 से अधिक लोगों पर आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस पीड़ित परिवार की तहरीर का इंतजार कर रही है.