ETV Bharat / state

यात्रियों सुविधा की लिए पूर्वोत्तर रेलवे की कई ट्रेनों के समय बदले

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु कई ट्रेनों के संचालन के दिन और फेरों में बढ़ोतरी कर दिया है. जो रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार इस ट्रेन में भी सभी कोच आरक्षित ही होंगे. छपरा-मथुरा के अलावा गोरखपुर-पुणे और गोरखपुर-एलटीटी सहित पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न रूटों पर पहले से चल रहीं 14 स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि भी बढ़ा दी गई है.

author img

By

Published : Dec 24, 2020, 7:47 PM IST

पूर्वोत्तर रेलवे.
पूर्वोत्तर रेलवे.

गोरखपुरः रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु कई ट्रेनों के संचालन के दिन और फेरों में बढ़ोतरी कर दिया है. जो रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. 05117/05118 छपरा-मथुरा-छपरा त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 05117/05118 का संचालन 28 दिसंबर से शुरू हो जाएगा. यह ट्रेन सप्ताह में प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलाई जाएगी. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार इस ट्रेन में भी सभी कोच आरक्षित ही होंगे. छपरा-मथुरा के अलावा गोरखपुर-पुणे और गोरखपुर-एलटीटी सहित पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न रूटों पर पहले से चल रहीं 14 स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि भी बढ़ा दी गई है. यह ट्रेनें दिसंबर तक चलनी थी, लेकिन अब 30 जनवरी 2021 तक चलेंगी.

गोरखपुर रेलवे स्टेशन.
गोरखपुर रेलवे स्टेशन.

त्रैसाप्ताहिक सुपरफास्ट पूजा विषेष गाड़ी का संचलन 31 जनवरी, 2021 तक 20 फेरो के लिए कर दिया गया है. इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों से बचाव का पालन करना होगा. 02107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लखनऊ जंक्शन त्रैसाप्ताहिक सुपरफास्ट पूजा विषेष गाड़ी 30 जनवरी, 2021 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शनिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 16.25 बजे प्रस्थान कर थाणे से 16.45 बजे, कल्याण से 17.10 बजे, नासिक रोड से 19.35 बजे, भुसावल से 23.25 बजे, दूसरे दिन भोपाल से 05.40 बजे, ललितपुर से 08.19 बजे, झांसी से 09.45 बजे, उरई से 11.35 बजे तथा कानपुर सेण्ट्रल से 14.00 बजे छूटकर लखनऊ जं. 15.30 बजे पहुंचेगी.

इन ट्रेनों के समय संचालन पर दें ध्यान

05117 छपरा- मथुरा त्रैसाप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल सुबह 05.20 बजे छपरा से रवाना होगी. यह ट्रेन भटनी, देवरिया होते हुए गोरखपुर से सुबह 8.30 बजे छूटकर बादशाहनगर, कानपुर के रास्ते रात 9.20 बजे मथुरा पहुंचेगी. जबकि 05118 मथुरा-छपरा त्रैसाप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रात 11.50 बजे मथुरा से रवाना होगी. कानपुर, बादशाहनगर, गोंडा के रास्ते दूसरे दिन गोरखपुर से दोपहर बाद 2.00 बजे छूटकर भटनी होते हुए शाम को 5.05 बजे छपरा पहुंचेगी.

इन स्पेशल ट्रेनों की बढ़ी संचालन अवधि

01079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल का संचालन 31 दिसंबर से बढ़ा कर 28 जनवरी तक कर दिया गया है.

यह ट्रेनें रहेंगी इन तिथियों में निरस्त

05273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस विषेष गाड़ी 24, 31 दिसम्बर 2020, 07, 14, 21 एवं 28 जनवरी,2021 दिन प्रत्येक वृहस्पतिवार को निरस्त रहेगी.
05274 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल विषेष गाड़ी 25 दिसम्बर 2020, 01, 08, 15, 22, 29 जनवरी,2021 दिन प्रत्येक शुक्रवार को निरस्त रहेगी.
02553 सहरसा-नई दिल्ली विषेष गाड़ी 29 दिसम्बर 2020, 05, 12, 19, 26 जनवरी,2021 दिन प्रत्येक मंगलवार को निरस्त रहेगी.
02554 नई दिल्ली-सहरसा विषेष गाड़ी 30 दिसम्बर 2020, 06, 13, 20, 27 जनवरी,2021 दिन प्रत्येक बुधवार को निरस्त रहेगी.
02557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस विषेष गाड़ी 30 दिसम्बर 2020, 06, 13, 20 एवं 27 जनवरी,2021 दिन प्रत्येक बुधवार को निरस्त रहेगी.
02558 आनन्द विहार टर्मिनस -मुजफ्फरपुर विषेष गाड़ी 24, 31 दिसम्बर 2020, 07, 14, 21 एवं 28 जनवरी,2021 दिन प्रत्येक वृहस्पतिवार को निरस्त रहेगी.

गोरखपुरः रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु कई ट्रेनों के संचालन के दिन और फेरों में बढ़ोतरी कर दिया है. जो रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. 05117/05118 छपरा-मथुरा-छपरा त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 05117/05118 का संचालन 28 दिसंबर से शुरू हो जाएगा. यह ट्रेन सप्ताह में प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलाई जाएगी. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार इस ट्रेन में भी सभी कोच आरक्षित ही होंगे. छपरा-मथुरा के अलावा गोरखपुर-पुणे और गोरखपुर-एलटीटी सहित पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न रूटों पर पहले से चल रहीं 14 स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि भी बढ़ा दी गई है. यह ट्रेनें दिसंबर तक चलनी थी, लेकिन अब 30 जनवरी 2021 तक चलेंगी.

गोरखपुर रेलवे स्टेशन.
गोरखपुर रेलवे स्टेशन.

त्रैसाप्ताहिक सुपरफास्ट पूजा विषेष गाड़ी का संचलन 31 जनवरी, 2021 तक 20 फेरो के लिए कर दिया गया है. इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों से बचाव का पालन करना होगा. 02107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लखनऊ जंक्शन त्रैसाप्ताहिक सुपरफास्ट पूजा विषेष गाड़ी 30 जनवरी, 2021 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शनिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 16.25 बजे प्रस्थान कर थाणे से 16.45 बजे, कल्याण से 17.10 बजे, नासिक रोड से 19.35 बजे, भुसावल से 23.25 बजे, दूसरे दिन भोपाल से 05.40 बजे, ललितपुर से 08.19 बजे, झांसी से 09.45 बजे, उरई से 11.35 बजे तथा कानपुर सेण्ट्रल से 14.00 बजे छूटकर लखनऊ जं. 15.30 बजे पहुंचेगी.

इन ट्रेनों के समय संचालन पर दें ध्यान

05117 छपरा- मथुरा त्रैसाप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल सुबह 05.20 बजे छपरा से रवाना होगी. यह ट्रेन भटनी, देवरिया होते हुए गोरखपुर से सुबह 8.30 बजे छूटकर बादशाहनगर, कानपुर के रास्ते रात 9.20 बजे मथुरा पहुंचेगी. जबकि 05118 मथुरा-छपरा त्रैसाप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रात 11.50 बजे मथुरा से रवाना होगी. कानपुर, बादशाहनगर, गोंडा के रास्ते दूसरे दिन गोरखपुर से दोपहर बाद 2.00 बजे छूटकर भटनी होते हुए शाम को 5.05 बजे छपरा पहुंचेगी.

इन स्पेशल ट्रेनों की बढ़ी संचालन अवधि

01079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल का संचालन 31 दिसंबर से बढ़ा कर 28 जनवरी तक कर दिया गया है.

यह ट्रेनें रहेंगी इन तिथियों में निरस्त

05273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस विषेष गाड़ी 24, 31 दिसम्बर 2020, 07, 14, 21 एवं 28 जनवरी,2021 दिन प्रत्येक वृहस्पतिवार को निरस्त रहेगी.
05274 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल विषेष गाड़ी 25 दिसम्बर 2020, 01, 08, 15, 22, 29 जनवरी,2021 दिन प्रत्येक शुक्रवार को निरस्त रहेगी.
02553 सहरसा-नई दिल्ली विषेष गाड़ी 29 दिसम्बर 2020, 05, 12, 19, 26 जनवरी,2021 दिन प्रत्येक मंगलवार को निरस्त रहेगी.
02554 नई दिल्ली-सहरसा विषेष गाड़ी 30 दिसम्बर 2020, 06, 13, 20, 27 जनवरी,2021 दिन प्रत्येक बुधवार को निरस्त रहेगी.
02557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस विषेष गाड़ी 30 दिसम्बर 2020, 06, 13, 20 एवं 27 जनवरी,2021 दिन प्रत्येक बुधवार को निरस्त रहेगी.
02558 आनन्द विहार टर्मिनस -मुजफ्फरपुर विषेष गाड़ी 24, 31 दिसम्बर 2020, 07, 14, 21 एवं 28 जनवरी,2021 दिन प्रत्येक वृहस्पतिवार को निरस्त रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.