ETV Bharat / state

नॉन इंटरलॉकिंग ने बढ़ाई यात्रियों की मुश्किलें, कई ट्रेनें 3 मार्च तक निरस्त - बछवारा स्टेशन पर नान इंटरलॉकिंग

पूर्व मध्य रेलवे के बछवारा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किए जाने के कारण 24 फरवरी से 3 मार्च के बीच कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी. इस दौरान कई गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन भी किया गया है. पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों से अपील किया है कि ट्रेन की समय सारिणी देखकर ही घर से निकलें.

ट्रेन
ट्रेन
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 11:10 AM IST

गोरखपुरः पूर्व मध्य रेलवे के बछवारा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किए जाने के कारण 24 फरवरी से 3 मार्च के बीच कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी. यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी है. उन्होंने कहा कि नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किए जाने के कारण निरस्त की गई गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन और शार्ट ओरिजिनेशन, नियंत्रण का पूरा निर्धारण समय के साथ किया जाएगा. उन्होंने यात्रियों से अपील किया है कि रेवले की समय सारिणी देखकर ही घर से निकलें.

ये गाड़ियां रहेंगी निरस्त

  • नई दिल्ली से 24 फरवरी से 3 मार्च तक 02564 नई दिल्ली- सहरसा स्पेशल
  • सहरसा से 23 फरवरी से 2 मार्च तक चलने वाली 2563 सहरसा- नई दिल्ली स्पेशल
  • सहरसा से 26 और 28 फरवरी को चलने वाली 2553 सहरसा- नई दिल्ली स्पेशल
  • 27 फरवरी और 1 मार्च को नई दिल्ली से चलने वाली 02554 नई दिल्ली-सहरसा स्पेशल
  • गांधीधाम से 26 फरवरी को चलने वाली 09451 गांधीधाम- भागलपुर स्पेशल
  • कामाख्या से 28 फरवरी को चलने वाली 09306 कामाख्या-डॉक्टर अंबेडकर नगर
  • गोरखपुर से 28 फरवरी को चलने वाली 05028 गोरखपुर-हटिया
  • हटिया से 1 मार्च को चलने वाली यूरो 05027 हटिया- गोरखपुर
  • गोरखपुर से 28 फरवरी को चलने वाली 05048 गोरखपुर-कोलकाता
  • कोलकाता से 1 मार्च को चलने वाली 05047 कोलकाता-गोरखपुर
  • भागलपुर से 1 मार्च 2021 को चलने वाली 09452 भागलपुर- गांधीधाम
  • डॉक्टर अंबेडकर नगर से 25 फरवरी को चलने वाली 09305 डॉ आंबेडकर- कामाख्या

इस ट्रेन का होगा मार्ग परिवर्तन
बलिया से 25 फरवरी से 2 मार्च तक चलने वाली 03106 बलिया- सियालदह विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग बरौनी- शाहपुर- पटोरी- हाजीपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग परमानंदपुर- पाटलिपुत्र- पटना- मोकामा जंक्शन के रास्ते से चलाई जाएगी.

ये गाड़ियां शार्ट टर्मिनेशन और शर्ट ओरिजिनेशन में रहेंगी
ग्वालियर से 24 फरवरी से 1 मार्च 2021 तक चलने वाली 04155 ग्वालियर-बरौनी विशेष गाड़ी समस्तीपुर में शार्ट टर्मिनेट मिनट रहेगी. इसी प्रकार बरौनी से 25 फरवरी से 2 मार्च तक चलने वाली 04188 बरौनी- ग्वालियर विशेष गाड़ी समस्तीपुर से चलाई जाएगी. इस गाड़ी का नियंत्रण किया गया है. ग्वालियर से 2 मार्च को चलने वाली 04185 ग्वालियर- बरौनी विशेष गाड़ी छपरा से समस्तीपुर के मध्य 20 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी. वहीं पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन को देखते हुए भी कुछ गाड़ियों को निरस्त किया गया है.

गोरखपुरः पूर्व मध्य रेलवे के बछवारा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किए जाने के कारण 24 फरवरी से 3 मार्च के बीच कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी. यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी है. उन्होंने कहा कि नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किए जाने के कारण निरस्त की गई गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन और शार्ट ओरिजिनेशन, नियंत्रण का पूरा निर्धारण समय के साथ किया जाएगा. उन्होंने यात्रियों से अपील किया है कि रेवले की समय सारिणी देखकर ही घर से निकलें.

ये गाड़ियां रहेंगी निरस्त

  • नई दिल्ली से 24 फरवरी से 3 मार्च तक 02564 नई दिल्ली- सहरसा स्पेशल
  • सहरसा से 23 फरवरी से 2 मार्च तक चलने वाली 2563 सहरसा- नई दिल्ली स्पेशल
  • सहरसा से 26 और 28 फरवरी को चलने वाली 2553 सहरसा- नई दिल्ली स्पेशल
  • 27 फरवरी और 1 मार्च को नई दिल्ली से चलने वाली 02554 नई दिल्ली-सहरसा स्पेशल
  • गांधीधाम से 26 फरवरी को चलने वाली 09451 गांधीधाम- भागलपुर स्पेशल
  • कामाख्या से 28 फरवरी को चलने वाली 09306 कामाख्या-डॉक्टर अंबेडकर नगर
  • गोरखपुर से 28 फरवरी को चलने वाली 05028 गोरखपुर-हटिया
  • हटिया से 1 मार्च को चलने वाली यूरो 05027 हटिया- गोरखपुर
  • गोरखपुर से 28 फरवरी को चलने वाली 05048 गोरखपुर-कोलकाता
  • कोलकाता से 1 मार्च को चलने वाली 05047 कोलकाता-गोरखपुर
  • भागलपुर से 1 मार्च 2021 को चलने वाली 09452 भागलपुर- गांधीधाम
  • डॉक्टर अंबेडकर नगर से 25 फरवरी को चलने वाली 09305 डॉ आंबेडकर- कामाख्या

इस ट्रेन का होगा मार्ग परिवर्तन
बलिया से 25 फरवरी से 2 मार्च तक चलने वाली 03106 बलिया- सियालदह विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग बरौनी- शाहपुर- पटोरी- हाजीपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग परमानंदपुर- पाटलिपुत्र- पटना- मोकामा जंक्शन के रास्ते से चलाई जाएगी.

ये गाड़ियां शार्ट टर्मिनेशन और शर्ट ओरिजिनेशन में रहेंगी
ग्वालियर से 24 फरवरी से 1 मार्च 2021 तक चलने वाली 04155 ग्वालियर-बरौनी विशेष गाड़ी समस्तीपुर में शार्ट टर्मिनेट मिनट रहेगी. इसी प्रकार बरौनी से 25 फरवरी से 2 मार्च तक चलने वाली 04188 बरौनी- ग्वालियर विशेष गाड़ी समस्तीपुर से चलाई जाएगी. इस गाड़ी का नियंत्रण किया गया है. ग्वालियर से 2 मार्च को चलने वाली 04185 ग्वालियर- बरौनी विशेष गाड़ी छपरा से समस्तीपुर के मध्य 20 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी. वहीं पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन को देखते हुए भी कुछ गाड़ियों को निरस्त किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.