गोरखपुर: चिलुआताल इलाके के दुर्गापुर गांव में एक व्यक्ति आवारा पशु के हमले से घायल हो गया. परिजन घायल अवस्था में उसे इलाज के लिये मेडिकल कॉलेज ले गए. चिकत्सकों ने घायल की हालत नाजुक देखते हुए उसे पीजीआई लखनऊ रेफर कर दिया.
मामला जनपद के चरगांवा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत देवीपुर टोला दुर्गापुर का है. गांव के रहने वाले 40 वर्षीय राजकुमार पर एक आवारा पशु ने हमला कर दिया. आनन-फानन में घायल को परिजन इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले गये. डॉक्टरों ने घायल की हालत नाजुक देखते हुए उसे पीजीआई लखनऊ के लिए रेफर कर दिया.
इसे भी पढ़ें-गोरखपुर: नगर निगम-यातायात पुलिस में ठनी, विज्ञापन को लेकर गहराया विवाद
पीजीआई के चिकित्सक ने घायल की हालत को गंभीर बताते हुऐ उसे एडमिट नहीं किया. परिजनों ने घायल को लखनऊ के एक प्राईवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया. अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.