गोरखपुर: मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMTU) में शनिवार 5 नवबंर से दो दिवसीय मालवीय एलुमनाई मीट-2022 का शानदार आगाज हुआ. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति प्रो. जय प्रकाश पांडेय ने किया. उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कुलपति ने नैक एक्रेडिटेशन में एलुमनाई के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि आप सभी पूर्व छात्र मालवियन टीम का हिस्सा हैं. टीम शब्द की व्याख्या करते हुए उन्होंने कहा कि टीम का अर्थ होता है 'टुगेदर एवरीवन अचीव मोर'.
उन्होंने कहा कि जब आप सब टीम का हिस्सा होंगे तो हमारी उपलब्धियां ज्यादा हो जाएंगी. उन्होंने कहा कि इस वर्ष के अनुभव से हमने यह निर्णय लिया है कि भविष्य में यह प्रयास रहेगा कि दीक्षांत समारोह में किसी प्रतिष्ठित पूर्व छात्र को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाए. ताकि, बच्चे उनके अनुभव से लाभान्वित हो सकें. उन्होंने कहा कि नैक एक्रेडिटेशन के बाद अब विश्वविद्यालय का अगला लक्ष्य है वैश्विक क्यूएस रैंकिंग में अच्छा स्थान प्राप्त करना. विश्वविद्यालय की पब्लिक इमेज का इस रैंकिंग में महत्वपूर्ण योगदान होता है. उन्होंने देश विदेश में रह रहे सभी पूर्व छात्रों से अनुरोध किया कि वे विश्वविद्यालय की सकारात्मक छवि निर्माण करने में सक्रिय सहयोग करें.
उन्होंने वक्तव्य के दौरान हाल ही में राजभवन में पंद्रह देशों में भारत के राजदूतों की संपन्न बैठक का जिक्र करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय उन पंद्रह देशों में स्थित विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर शैक्षणिक और शोध गतिविधियों के संचालन की दिशा में कार्ययोजना तैयार कर रहा है. साथ ही विश्वविद्यालय उन देशों में रह रहे पूर्व छात्रों से सहयोग की अपेक्षा रखता है और विश्वस्त है कि अपेक्षित सहयोग प्राप्त होगा. उद्घाटन सत्र के अंत में मालवीय एलुमनाई एसोसिएशन के सचिव प्रो.एएन तिवारी ने समस्त पूर्व छात्रों, समस्त आगंतुकों, शिक्षकों, छात्रों को धन्यवाद दिया.
इसे भी पढ़े-MMMUT की एलुमिनाई मीट होगी खास, देश-दुनिया में शोहरत पाने वाले 400 इंजीनियर लेंगे भाग
उद्घाटन सत्र के बाद, MMMTU के गोल्डन जुबिली बैच, सिल्वर जुबिली बैच सहित अन्य बैच के पूर्व छात्रों ने परिसर को घूम कर देखा और पुराने दिनों को याद किया. कई एलुमनाई विवि में हुए सकारात्मक बदलावों से प्रसन्न दिखे. शाम को मालवीय एलुमनाई एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा की बैठक हुई. इसमें नई कमेटी का गठन भी हुआ. इसमें इंजीनियर जे बी राय को अध्यक्ष, डॉ. डी एस सिंह एवम इं. प्रवीर आर्या को उपाध्यक्ष, प्रो वी के द्विवेदी को सचिव, प्रो यू सी जायसवाल को कोषाध्यक्ष, इं. नितेश, डॉ राजन मिश्र, एवम इं. हिमांशु मिश्र को संयुक्त सचिव चुना गया. पदेन सदस्यों में इं. गोपाल मिश्र, प्रो ए एन तिवारी, इं. आर के चौधरी एवम प्रो. गोविंद पांडेय को चुना गया.
कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के प्रथम बैच 1966 के छात्र रहे इंजीनियर डी डी वाधवा ने उद्घाटन सत्र को संबोधित किया. खास प्रस्तुतियों में मुख्य अतिथि ने एलुमनाई कनेक्ट पोर्टल 'वावे' लॉन्च किया. इस पोर्टल के उद्घाटन के बाद अब विश्वविद्यालय के 25 हजार से अधिक एलुमनाई विश्वविद्यालय से सीधे जुड़ जाएंगे. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित इस पोर्टल की खासियत यह है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, ट्विटर, लिंक्ड इन, गूगल, इंस्टाग्राम आदि पर सक्रिय ऐसे एलुमनाई जिनकी प्रोफाइल में विश्वविद्यालय अथवा पूर्ववर्ती इंजीनियरिंग कॉलेज का उल्लेख होगा. वे यदि विश्वविद्यालय से किसी कारण से नहीं भी जुड़े होंगे तो यह पोर्टल उनकी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर दर्ज सूचना के आधार पर उन्हें अपने आप जोड़ लेगा. इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल देश के अग्रणी संस्थान आईआईटी, आईआईएम, केंद्रीय विश्वविद्यालय भी अपने एलुमनाई से जुड़ने के लिए कर रहे हैं. इस पोर्टल पर एलुमनाई की सारी डिटेल मौजूद होगी. इससे प्रत्येक एलुमनाई विश्वविद्यालय से और विश्वविद्यालय एलुमनाई के सीधे संपर्क में होगा.
यह भी पढ़े-लखीमपुर खीरी गोला उपचुनाव में सपा भाजपा हैं आमने सामने, किसकी होगी जीत?