ETV Bharat / state

प्लेसमेंट देने में MMMTU ने बनाया रिकॉर्ड, MNC चुन रही होनहार

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय प्लेसमेंट देने के मामले में रिकॉर्ड बनाया है. विश्वविद्यालय में मई माह तक देश की नामी कंपनियों के अलावा एमएनसी भी कैंपस इंटरव्यू के लिए आने वाली हैं. प्लेसमेंट की इस बहार में सबसे ज्यादा सैलरी पैकेज बीटेक आईटी के तृतीय वर्ष के छात्र एकांश सक्सेना को मिला है.

MMMTU
MMMTU
author img

By

Published : Mar 22, 2022, 2:05 PM IST

Updated : Mar 22, 2022, 4:08 PM IST

गोरखपुरः तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में विश्व पटल पर अपनी अलग पहचान रखने वाला मदन मोहन मालवीय विश्वविद्यालय प्लेसमेंट देने के मामले में साल दर साल रिकॉर्ड कायम करता जा रहा है. इस वर्ष यह रिकॉर्ड हजार के आंकड़े के करीब पहुंच जाएगा. ऐसा प्लेसमेंट सेल का अनुमान है.

विश्वविद्यालय में मई माह तक देश की नामी कंपनियों के अलावा एमएनसी भी कैंपस इंटरव्यू के लिए आने वाली हैं, जबकि इस वर्ष में अभी तक 784 विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग की डिग्री से पहले प्लेसमेंट मिल चुका है. विश्वविद्यालय की इस उपलब्धि से जहां प्लेसमेंट पाए छात्रों में बड़ी खुशी है तो वहीं प्लेसमेंट सेल के निदेशक ने भी भविष्य में इसके और बेहतर परिणाम आने की उम्मीद जताई है.

MMMTU

यह भी पढ़ें- भाषा विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह: 734 छात्रों को दी गई उपाधि, खिल उठे चेहरे


प्लेसमेंट की इस बहार में सबसे ज्यादा सैलरी पैकेज बीटेक आईटी के तृतीय वर्ष के छात्र एकांश सक्सेना को मिला है, जिसे जस्पे टेक्नोलॉजी ने 27 लाख रुपए सालाना सैलरी पैकेज दिया है. दूसरे नंबर पर बीटेक कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग अंतिम वर्ष की छात्रा प्रियांशी रावत हैं जिन्हें बैंक ऑफ न्यूयार्क मेंलन से 17 लाख 34 हजार का सलाना पैकेज मिला है. इसी प्रकार तीसरे नंबर पर बीटेक केमिकल इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष की छात्रा समीक्षा बिहुआ हैं, जिन्हें जस्पे टेक्नोलॉजी ने रुपया 11 लाख का सालाना का पैकेज दिया है.

ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के अध्यक्ष प्रोफेसर वीके द्विवेदी ने ETV भारत को बताया कि इस बार औसत वार्षिक पैकेज में 24% की बढ़ोतरी हुई है. इस सत्र के अभी एक सेमेस्टर की पढ़ाई होनी बाकी है. उम्मीद है कि प्लेसमेंट का रिकॉर्ड शत प्रतिशत हो जाएगा. प्रोफेसर दिवेदी ने कहा कि 2 वर्ष पहले उनकी तैनाती यहां नोएडा से बतौर प्लेसमेंट सेल के हेड के रूप में हुई। यह उनके लिए भी गौरव की बात है कि विश्वविद्यालय में जहां अधिकतम प्लेसमेंट पिछले वर्षों में अधिकतम 135 छात्रों का रहा है, वहीं उनके कार्यकाल में विश्वविद्यालय को यह बड़ी सफलता मिली है.

उन्होंने बताया कि देश-विदेश की नामी कंपनियों में विप्रो ने 121 छात्रों का चयन किया है, जबकि कांग्जिनेट जेन सी ने 96, टीसीएस निंजा 49, एक्सेंचर 49, कांग्जिनेट जेन सी एलिवेट 39, एचसीएल 32, आईबीएम 29, स्क्रोलर एजूटेक 26, हमिंगवेव 23, आदित्य बिरला ग्रुप 23। सबसे अधिक सैलरी पैकेज देने के मामले में जस्पे टेक्नोलॉजी, लोवेज इंडिया, बैंक आफ न्यूयॉर्क मेंलन, न्यूक्लीआई ग्रुप, स्मार्टसर्व, बाईजूस, ई-लिटमस,अमेज़न, इंटेलीपैट और हमिंगवेव शामिल हैं.

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडेय ने इस उपलब्धि पर कहा कि प्लेसमेंट में मात्रात्मक के साथ-साथ उल्लेखनीय गुणात्मक वृद्धि हुई है. उम्मीद है कि यह प्रगति विश्वविद्यालय की गरिमा को बढ़ाएगी और छात्रों की तकनीकी शिक्षा के लिए पहली पसंद बनेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


गोरखपुरः तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में विश्व पटल पर अपनी अलग पहचान रखने वाला मदन मोहन मालवीय विश्वविद्यालय प्लेसमेंट देने के मामले में साल दर साल रिकॉर्ड कायम करता जा रहा है. इस वर्ष यह रिकॉर्ड हजार के आंकड़े के करीब पहुंच जाएगा. ऐसा प्लेसमेंट सेल का अनुमान है.

विश्वविद्यालय में मई माह तक देश की नामी कंपनियों के अलावा एमएनसी भी कैंपस इंटरव्यू के लिए आने वाली हैं, जबकि इस वर्ष में अभी तक 784 विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग की डिग्री से पहले प्लेसमेंट मिल चुका है. विश्वविद्यालय की इस उपलब्धि से जहां प्लेसमेंट पाए छात्रों में बड़ी खुशी है तो वहीं प्लेसमेंट सेल के निदेशक ने भी भविष्य में इसके और बेहतर परिणाम आने की उम्मीद जताई है.

MMMTU

यह भी पढ़ें- भाषा विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह: 734 छात्रों को दी गई उपाधि, खिल उठे चेहरे


प्लेसमेंट की इस बहार में सबसे ज्यादा सैलरी पैकेज बीटेक आईटी के तृतीय वर्ष के छात्र एकांश सक्सेना को मिला है, जिसे जस्पे टेक्नोलॉजी ने 27 लाख रुपए सालाना सैलरी पैकेज दिया है. दूसरे नंबर पर बीटेक कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग अंतिम वर्ष की छात्रा प्रियांशी रावत हैं जिन्हें बैंक ऑफ न्यूयार्क मेंलन से 17 लाख 34 हजार का सलाना पैकेज मिला है. इसी प्रकार तीसरे नंबर पर बीटेक केमिकल इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष की छात्रा समीक्षा बिहुआ हैं, जिन्हें जस्पे टेक्नोलॉजी ने रुपया 11 लाख का सालाना का पैकेज दिया है.

ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के अध्यक्ष प्रोफेसर वीके द्विवेदी ने ETV भारत को बताया कि इस बार औसत वार्षिक पैकेज में 24% की बढ़ोतरी हुई है. इस सत्र के अभी एक सेमेस्टर की पढ़ाई होनी बाकी है. उम्मीद है कि प्लेसमेंट का रिकॉर्ड शत प्रतिशत हो जाएगा. प्रोफेसर दिवेदी ने कहा कि 2 वर्ष पहले उनकी तैनाती यहां नोएडा से बतौर प्लेसमेंट सेल के हेड के रूप में हुई। यह उनके लिए भी गौरव की बात है कि विश्वविद्यालय में जहां अधिकतम प्लेसमेंट पिछले वर्षों में अधिकतम 135 छात्रों का रहा है, वहीं उनके कार्यकाल में विश्वविद्यालय को यह बड़ी सफलता मिली है.

उन्होंने बताया कि देश-विदेश की नामी कंपनियों में विप्रो ने 121 छात्रों का चयन किया है, जबकि कांग्जिनेट जेन सी ने 96, टीसीएस निंजा 49, एक्सेंचर 49, कांग्जिनेट जेन सी एलिवेट 39, एचसीएल 32, आईबीएम 29, स्क्रोलर एजूटेक 26, हमिंगवेव 23, आदित्य बिरला ग्रुप 23। सबसे अधिक सैलरी पैकेज देने के मामले में जस्पे टेक्नोलॉजी, लोवेज इंडिया, बैंक आफ न्यूयॉर्क मेंलन, न्यूक्लीआई ग्रुप, स्मार्टसर्व, बाईजूस, ई-लिटमस,अमेज़न, इंटेलीपैट और हमिंगवेव शामिल हैं.

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडेय ने इस उपलब्धि पर कहा कि प्लेसमेंट में मात्रात्मक के साथ-साथ उल्लेखनीय गुणात्मक वृद्धि हुई है. उम्मीद है कि यह प्रगति विश्वविद्यालय की गरिमा को बढ़ाएगी और छात्रों की तकनीकी शिक्षा के लिए पहली पसंद बनेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


Last Updated : Mar 22, 2022, 4:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.