ETV Bharat / state

गोरखपुर: मारपीट का वीडियो वायरल, मां तरकुलहा मन्दिर की घटना - cm city

यूपी के गोरखपुर में स्थित मां तरकुलहा मन्दिर प्रांगण में आये दिन मारपीट की घटनाओं का होना आम बात हो गई है. पिछले दिनों मन्दिर प्रांगण में दो पक्षो में जमकर मारपीट हो गई, जिसका वीडियो वायरल हो गया.

मां तरकुलहा मन्दिर में मारपीट का वीडियो वायरल.
author img

By

Published : Jul 8, 2019, 10:39 AM IST

गोरखपुर: मामला चौरी-चौरा सरदार नगर ब्लाक के देवीपुर गांव के मां तरकुलहा मन्दिर प्रांगण का है. जहां मन्दिर में आये दिन मारपीट की घटनाएं आम हो गई हैं. सोशल मीडिया पर मन्दिर प्रांगण में दो पक्षों में मारपीट का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लगभग एक दर्जन से अधिक लोग मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. यहां अक्सर मारपीट क्यों होती है, ईटीवी भारत ने व्यापारियों से इस बात की हकीकत जानने की कोशिश की.

मारपीट का वीडियो वायरल.

क्या है पूरा मामला

  • जनपद के देवीपुर गांव के मां तरकुलहा मन्दिर प्रांगण में आए दिन मारपीट की घटनाएं होती रहती हैं.
  • व्यापारियों के नेता पवन चौहान ने बताया कि मंदिर आने वाले सभी मार्गों पर शराब की दुकाने हैं.
  • शराब के नशे में लोग बाड़े में पहुचते हैं तो अक्सर पड़ोसियों से मारपीट कर बैठते हैं.
  • वहीं प्रशासन सब कुछ देखते हुए भी मूक दर्शक बना रहता है.

तरकुलहा मेले के व्यापारियों के नेता पवन चौहान ने जानकारी दी कि यहां मारपीट की घटना आम हो गई हैं. घटनाओं को रोकने के लिए मन्दिर आने वाले मुख्य मार्गों में बकरे का खुलेआम कटना और शराब की दुकानों को बंद कराना पड़ेगा. जिससे लोगों को शराब नहीं मिलने से मारपीट पर रोक लगाई जा सकती है.

गोरखपुर: मामला चौरी-चौरा सरदार नगर ब्लाक के देवीपुर गांव के मां तरकुलहा मन्दिर प्रांगण का है. जहां मन्दिर में आये दिन मारपीट की घटनाएं आम हो गई हैं. सोशल मीडिया पर मन्दिर प्रांगण में दो पक्षों में मारपीट का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लगभग एक दर्जन से अधिक लोग मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. यहां अक्सर मारपीट क्यों होती है, ईटीवी भारत ने व्यापारियों से इस बात की हकीकत जानने की कोशिश की.

मारपीट का वीडियो वायरल.

क्या है पूरा मामला

  • जनपद के देवीपुर गांव के मां तरकुलहा मन्दिर प्रांगण में आए दिन मारपीट की घटनाएं होती रहती हैं.
  • व्यापारियों के नेता पवन चौहान ने बताया कि मंदिर आने वाले सभी मार्गों पर शराब की दुकाने हैं.
  • शराब के नशे में लोग बाड़े में पहुचते हैं तो अक्सर पड़ोसियों से मारपीट कर बैठते हैं.
  • वहीं प्रशासन सब कुछ देखते हुए भी मूक दर्शक बना रहता है.

तरकुलहा मेले के व्यापारियों के नेता पवन चौहान ने जानकारी दी कि यहां मारपीट की घटना आम हो गई हैं. घटनाओं को रोकने के लिए मन्दिर आने वाले मुख्य मार्गों में बकरे का खुलेआम कटना और शराब की दुकानों को बंद कराना पड़ेगा. जिससे लोगों को शराब नहीं मिलने से मारपीट पर रोक लगाई जा सकती है.

Intro:चौरी चौरा।सरदार नगर ब्लाक के देवीपुर गाव में स्थित माँ तरकुलहा मन्दिर प्रांगण में आये दिन मारपीट की घटना आम बात हो गई है।पिछले दिनों एक बाड़े में दो पक्षो में जमकर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।Body:
इस वीडियो में लगभग एक दर्जन से अधिक लोग दिखाई दे रहे है।चारो तरफ बच्चों और महिलाओं के रोने की आवाज सहित मारपीट भी करते हुए लोग दिखाई दे रहे है।सूत्रों के अनुसार यह वीडियो शुक्रवार का है।यहाँ अक्सर मारपीट क्यों होता है कि हकीकत जानने के लिए हमारी चौरी चौरा के स्थानीय टीम ने यहाँ के व्यपारियो से हकीकत जाना है।Conclusion:तरकुलहा मेले के व्यपारियो के नेता पवन चौहान ने बताया कि यहाँ मारपीट की घटना आम हो गई है।इस बात से मुकरा नही जा सकता है।मन्दिर पर पूजा पाठ के साथ दर्शन तक तो ठीक रहता है।लेकिन जब यहां आए हुए लोग बाग खाना बनाना शुरू करते है ।ठीक उस समय मारपीट का खतरा बढ़ने लगता है।क्योंकि तरकुलहा मेले में आने वाले सभी रास्तो में देशी और अंग्रेजी शराब की दुकान होने से पूजा करने वाले जत्थो में से लोग शराब पीना शुरू कर देते है।बाद में जब लोग शराब के नशे में अपने जत्थे में बाड़े में पहुचते है।तो अक्सर बाहर से बाड़े के अन्य पड़ोसियों से मारपीट कर लेते है।पवन चौहान ने आगे बताया कि यहाँ की घटनाओं को रोकने के लिए मन्दिर आने वाले मुख्य मार्गो से बकरे का खूलेआम कटना और शराब की दुकानों को बंद करना पड़ेगा।जिससे पब्लिक आये तो शराब नही मिलने से मारपीट के स्तर में गिरावट आ सकती है।प्रशासन भी यहाँ रहती है लेकिन मारपीट होता है।

---अरुण यादव चौरी चौरा(ईटीवी भारत )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.