ETV Bharat / state

गोरखपुर: शराब कारोबारियों ने अधेड़ की हत्या कर गड्ढे में फेंका शव - middle-aged killed in gorakhpur

यूपी के गोरखपुर जिले में शराब कारोबारियों ने एक अधेड़ के ऊपर खौलता हुआ पानी डाल दिया, जिससे मोहर नामक अधेड़ मजदूर की मौत हो गई.

घटनास्थल पर मौजूद लोग.
author img

By

Published : Sep 1, 2019, 11:12 AM IST

गोरखपुर: मामला जिले के सहजनवां थाना क्षेत्र के घघसरा चौकी के रिठुआखोर गांव का है. यहां एक अधेड़ मजदूर के ऊपर खौलता हुआ पानी फेंक देने से उसकी मौत हो गई थी. मृतक मोहर का शव बीते शुक्रवार को कनपुरवा ईंट-भट्ठे के समीप गड्ढे में पड़ा मिला था. फिलहाल परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस मौके पर जांच कर रही है.

शराब कारोबारियों ने अधेड़ की हत्या कर गड्ढे में फेंका शव.
इसे भी पढ़ें- चंदौली: मोबाइल चोर गैंग का खुलासा, बांग्लादेश में करते थे सप्लाई

जानें परिजनों ने क्या बताया-

  • मृतक मोहर शराब पीने का आदी था और रोज शराब पीता था.
  • शुक्रवार को रोज की तरह शराब पीने कनपुरवा ईंट-भट्ठे पर गया हुआ था.
  • यहां कई वर्षों से कच्ची शराब का कारोबार किया जाता है.
  • भट्ठे पर किसी बात को लेकर मोहर और शराब कारोबारियों में कहासुनी हो गई.
  • जिसके बाद शराब कारोबारियों ने अधेड़ मोहर पर खौलता हुआ पानी डाल दिया.
  • जिससे अधेड़ मजदूर मोहर की मौके पर ही मौत हो गई.
  • जिसके बाद शराब कारोबारियों ने शव को ट्राली में लादकर भट्टे से कुछ दूरी पर बने गड्ढे में फेंक दिया.
  • वहीं क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
  • जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

गोरखपुर: मामला जिले के सहजनवां थाना क्षेत्र के घघसरा चौकी के रिठुआखोर गांव का है. यहां एक अधेड़ मजदूर के ऊपर खौलता हुआ पानी फेंक देने से उसकी मौत हो गई थी. मृतक मोहर का शव बीते शुक्रवार को कनपुरवा ईंट-भट्ठे के समीप गड्ढे में पड़ा मिला था. फिलहाल परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस मौके पर जांच कर रही है.

शराब कारोबारियों ने अधेड़ की हत्या कर गड्ढे में फेंका शव.
इसे भी पढ़ें- चंदौली: मोबाइल चोर गैंग का खुलासा, बांग्लादेश में करते थे सप्लाई

जानें परिजनों ने क्या बताया-

  • मृतक मोहर शराब पीने का आदी था और रोज शराब पीता था.
  • शुक्रवार को रोज की तरह शराब पीने कनपुरवा ईंट-भट्ठे पर गया हुआ था.
  • यहां कई वर्षों से कच्ची शराब का कारोबार किया जाता है.
  • भट्ठे पर किसी बात को लेकर मोहर और शराब कारोबारियों में कहासुनी हो गई.
  • जिसके बाद शराब कारोबारियों ने अधेड़ मोहर पर खौलता हुआ पानी डाल दिया.
  • जिससे अधेड़ मजदूर मोहर की मौके पर ही मौत हो गई.
  • जिसके बाद शराब कारोबारियों ने शव को ट्राली में लादकर भट्टे से कुछ दूरी पर बने गड्ढे में फेंक दिया.
  • वहीं क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
  • जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Intro:सहजनवां गोरखपुर:- सहजनवां थाना अंतर्गत एक गांव के अधेड़ मजदूर के ऊपर खौलता हुआ पानी फेंक देने से उसकी मौत हो गई थी।Body:बिदित हो कि सहजनवां थाना अंतर्गत घघसरा चौकी क्षेत्र के गांव रिठुआखोर निवासी मोहर पुत्र सुन्नर उम्र 53 वर्ष की शुक्रवार को दिन में करीब10-12 के बीच में बगल स्थित कनपुरवा ईट भट्ठे के समीप गड्ढे में लाश देख राहगीरों ने शोर मचाया और परिजनों को इसकी सूचना दी खबर सुन परिवार में कोहराम मच गया मृतक के कुल 7 बच्चे हैं जिसमें 2 लड़कियां व5 लड़के हैं बड़ी लड़की व बड़े लड़के की शादी हो चुकी है शेष अभी शादी करने के लिए बाकी हैं परिवार की माली हालत भी ठीक नहीं है झोपड़ी के मकान में परिवार गुजर बसर करता है मृतक ही परिवार में अकेला कमाने वाला थाConclusion:मीडिया से बातचीत के दौरान परिजनों ने बताया कि यह शराब पीने के आदि थे डेली शराब पीते थे रोज की तरह शुक्रवार को भी यह कनपुरवा ईट भट्ठे पर शराब पीने गए हुए थे जहाँ कई वर्षों से कच्ची शराब बनाई जाती है और इसका कारोबार किया जाता है वहीं पर इनसे कच्ची शराब कारोबारियों से कुछ कहा सुनी हुई और इनके ऊपर खौलता हुआ पानी फेंक कर इनकी हत्या कर दी गई और ट्राली पर शव को लाद कर भट्ठे से महज कुछ दूरी पर स्थित एक गड्ढे में फेंक दिया गया इतना ही नहीं जिस जगह पर लाश मिली उस जगह पर एक ईंट का टुकड़ा खून से लतफथ मिला उस ईंट से मजदूर के अंडकोष को भी कूच दिया गया था।
फिलहाल परिजनों ने थाने में तहरीर दे दिया है पुलिस मौके पर जाँच कर रही है।
इस बावत क्षेत्राधिकारी (co) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जाँच की जा रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बाइट:- शक्ति मृतक का लड़का
बाइट:- धर्मदेव मृतक का चाचा

मुकेश कुमार दुबे
सहजनवां विधानसभा
मो0:- 9621227277
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.