गोरखपुर: देश में लॉकडाउन के बीच कई मजदूर पैदल चलकर अपने घर पहुंचने को मजबूर हैं. यह मामला सीएम योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने सभी मजदूरों को उनके घरों तक सुरक्षित पहुंचाने का पुलिसकर्मियों को आदेश दिया है. जिसके तहत गोरखपुर की भी पुलिस सक्रिय हुई और अब सभी दिहाड़ी मजदूरों को उनके घर भेजने की व्यवस्था कर रही है.
दरअसल, देश में लॉकडाउन होने के कारण दिहाड़ी मजदूरों की समस्याएं बढ़ गई हैं. पैसे नहीं होने के कारण अब वह अपने-अपने घर जाने को मजबूर हैं. ऐसे में साधन नहीं होने के कारण वह मुंबई से पैदल ही अपने घर बिहार के लिए निकल गए. जिसकी जानकारी मिलने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी पुलिसकर्मियों को मजदूरों के घरों तक सुरक्षित पहुंचाने के आदेश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें- भारत कोविड-19 ट्रैकर : 724 संक्रमित, 17 की मौत व 66 को अस्पताल से छुट्टी
गोरखपुर पुलिस ने सभी दिहाड़ियों को रोक लिया और इन्हें इनके घरों तक पहुंचाने का इंतजाम कर बसों से भेजा. इसी सिलसिले में जब ईटीवी ने आईआरसीटीसी के संविदा कर्मचारी से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि उनकी संस्था ने गोरखपुर तक उन्हें भेज दिया, लेकिन इसके बाद उन्हें उनकी हालत पर ही छोड़ दिया. हालांकि सीएम योगी के आदेश के बाद पुलिस उनकी मदद को सामने आई है.