गोरखपुर : भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन को भारतीय जनता पार्टी ने गोरखपुर से प्रत्याशी घोषित कर दिया है. भाजपा ने सोमवार को उम्मीदवारों की 21वीं सूची जारी करते हुए रवि किशन के अलावा सात और उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है.
रवि किशन का यूपी से गहरा नाता
- रवि किशन का पूरा नाम रवि किशन शुक्ला है.
- यह बात कम लोगों को पता है कि रवि किशन का जन्म यूपी के जौनपुर में हुआ था.
- उनके माता-पिता आज भी जिले के केराकट तहसील के बिसुईं गांव में रहते हैं.
- रवि किशन पिता की पिटाई से बचने के लिए अपनी मां के कहने पर घर से भागकर मुंबई आ गए.
- उन्होंने अपने राजनैतिक करियर की शुरुआत कांग्रेस के साथ की थी.
- अभिनेता से नेता बने किशन को कांग्रेस ने 2014 लोकसभा चुनाव में जौनपुर से टिकट दिया था.
- 2017 में किशन ने कांग्रेस का साथ छोड़ भाजपा का हाथ थाम लिया.