गोरखपुरः श्री श्याम मंडल न्यास गोरखपुर और श्री श्याम सेवक सीमित ने सोमवार को श्री श्याम महोत्सव के अंतर्गत, निशान शोभायात्रा निकाली. यह शोभायात्रा खूनीपुर स्थित श्री श्याम मंदिर से निकाली गई. इसमें 500 से अधिक निशान यात्रा के साथ महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हुए. यह शोभायात्रा विगत 49 वर्ष से खाटू श्याम नरेश के जन्मोत्सव के मौके पर निकाली जाती है. इसका मुख्य आकर्षण इस वर्ष राजस्थानी ढाप साफे रहे. लोग नाचते गाते और श्याम प्रभु की पालकी खींचते हुए आगे बढ़ रहे थे. पूरा माहौल खाटू श्याम के जयकारे से गूंज रहा था.
श्री श्याम न्यास मंडल के सदस्य अमित जगनानी ने इस शोभायात्रा के संदर्भ में बताया कि खाटू श्याम नरेश महाबली भीम के पुत्र बर्बरीक के रूप में जाने जाते हैं. जिन्होंने महाभारत काल में महान योद्धा के रूप में अपनी शक्ति का अहसास सभी को कराया था. मारवाड़ी समाज ऐसे खाटू श्याम का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाता है. यह कार्तिक मास की एकादशी तिथि को मनाया जाता है. इस तरह का आयोजन देश भर में विभिन्न तिथियों में विभिन्न समितियों द्वारा किया जाता है. गोरखपुर की समिति देव दीपावली के दिन इस आयोजन के जरिए बाबा श्याम को याद करती है.
ये भी पढ़ेंः कार्तिक पूर्णिमा से एक दिन पहले आज मनाई जाएगी देव दीपावली, जानें क्यों