गोरखपुर: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना राणावत के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर शिवसेना के सांसद संजय राउत का पूरे देश में विरोध हो रहा है. गोरखपुर में भी श्री राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने शिवसेना नेता के विरोध और कंगना राणावत के पक्ष में मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने संजय राउत का पुतला जलाकर विरोध दर्ज कराया. कार्यकर्ताओं का कहना है कि संजय राउत की टिप्पणी पूरे नारी समाज का अपमान है, राजपूत समाज इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगा.
गोरखपुर के शास्त्री चौक पर श्री राजपूत करणी सेना और एकीकृत राजपूत युवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने शिवसेना के सांसद और मुख्य वक्ता संजय राउत का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया. मीडियाकर्मियों से बात करते हुए श्री राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष राणा देवेंद्र सिंह ने बताया कि इतिहास रहा है कि जब-जब महिलाओं पर अत्याचार हुआ है, राजपूत समाज ने इसका आगे आकर विरोध किया है.
संजय राउत द्वारा की गई टिप्पणी संपूर्ण नारी समाज का अपमान है. वह बेहद आपत्तिजनक है, जिसकी श्री राजपूत करणी सेना कड़ी निंदा करती है. उनकी मांग है कि संजय राउत के खिलाफ पार्टी और महाराष्ट्र सरकार कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें, अन्यथा श्री राजपूत करणी सेना आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी.
इस दौरान पूर्वांचल उपाध्यक्ष अमरेंद्र शाही, गजेंद्र सिंह, सत्यव्रत सिंह, अभिषेक प्रताप सिंह, विशाल सिंह सहित बड़ी संख्या में श्री राजपूत करणी सेना एवं एकीकृत राजपूत युवा संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे.