ETV Bharat / state

भारतीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने दिव्या सिंह के साथ गोरखपुर में लिए 7 फेरे: देखें PHOTOS - भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाद मुकेश कुमार (Bowler Mukesh Kumar) की शादी गोरखपुर के एक होटल में संपन्न हुई. तेज गेंदबाद ने अपनी दोस्त दिव्या सिंह को वर माला पहनाकर अपना बना लिया. शादी समारोह में क्रिकेटर के कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए थे.

F
F
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 29, 2023, 10:49 AM IST

Updated : Nov 29, 2023, 11:08 AM IST



गोरखपुर: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की T-20 में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाद मुकेश कुमार शादी के बंधन में बंध गए. मंगलवार को गोरखपुर के एक होटल में उनका विवाह संपन्न हुआ. यहां भारतीय तेज गेंदबाज की बारात उनके मूल गांव छपरा बिहार से चलकर गोरखपुर पहुंची. बारातियों के लिए होटल में भव्य आयोजन किया गया था. यहां घोड़े पर सवार होकर तेज गेंदबाज अपनी दुल्हनिया को वरमाला पहनाने पहुंचे. मंडप तक पहुंचकर वैवाहिक रीति रिवाज को उन्होंनें विवाह को पूरा किया.

ि
तेज गेंदबाज मुकेश कुमार अपने दोस्तों के साथ.

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार अपनी जिंदगी की बेहतरीन पारी खेलने के लिए बिहार के छपरा जिले के रहने वाले हैं. वह छपारा जिले के रसूलपुर गांव की रहने वाली दिव्या सिंह के साथ शादी के बंधन में बंध गए. यहां गोरखपुर के होटल में सबसे पहले तिलकोत्सव का कार्यक्रम संपन्न हुआ. इसके बाद जब जयमाला के स्टेज पर पहुंचे तेज गेंदबाद मुकेश ने दिव्या सिंह को जीवन संगिनी के रूप में वरमाला पहनाकर अपना बना लिया. इस दौरान विवाह समारोह में मौजूद लोगों ने खूब तालियां बजाई. साथ ही गीत-संगीत की धुन और डीजे पर बारात में शामिल लोगों जमकर डांस किया.

ि
मुकेश कुमार और दिव्या सिंह.

क्रिकेट के मैदान में अपनी गेंदबाजी से विरोधी टीमों के खिलाड़ियों को बोल्ड करने वाले तेज गेंदबाद मुकेश कुमार अपनी निजी जिंदगी में विवाह के बाद दिव्या सिंह के साथ अपने जीवन की पारी को आगे बढायेंगे. शादी समारोह में शामिल गोपालगंज के प्रमोद कुमार ने बताया कि मुकेश और दिव्या का छपरा में अगल-बगल गांव है. दिव्या छपरा के रसूलपुर गांव की रहने वाली हैं. दोनों लंबे समये से एक अच्छे दोस्त थे. अपने परिवार में मुकेश ही विवाह के लिए बचे थे. उनके भाई बहनों की शादी हो चुकी है. मुकेश अपने तीन भाइयों में सबसे छोटे हैं. मुकेश भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे T-20 सीरीज में टीम के सदस्य हैं. दो मैच खेलने के बाद वह शादी करने गोरखपुर पहुंच गए. बुधवार को वह पटना पहुंचेंगे, इसके बाद अगले मैच के लिए रायपुर रवाना हो जाएंगे.

ि
शादी समारोह में शामिल खास दोस्त.

बता दें कि मुकेश कुमार IPL के दो सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी खेल चुके हैं. उन्हें 2024 के सीजन के लिए भी इस टीम में वापसी का मौका मिला है. इस विशिष्ट शादी समारोह में शहर की कोई खास हस्ती के लोग शामिल नहीं थे. फिर भी यह शादी चर्चा में थी. यह शादी रात करीब 12 के बाद जयमाल का कार्यक्रम संपन्न हुआ. मुकेश की शादी समारोह में कुछ खास लोग ही शामिल हुए थे.

यह भी पढे़ं- धोखाधड़ी मामला: केरल उच्च न्यायालय ने पुलिस को क्रिकेटर एस श्रीसंत को 8 दिसंबर तक गिरफ्तार नहीं करने का आदेश दिया

यह भी पढे़ं- लोकसभा चुनाव में BJP का कौन होगा यूपी प्रभारी, क्या गुजरात के किसी नेता को मिलेगी जिम्मेदारी?



गोरखपुर: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की T-20 में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाद मुकेश कुमार शादी के बंधन में बंध गए. मंगलवार को गोरखपुर के एक होटल में उनका विवाह संपन्न हुआ. यहां भारतीय तेज गेंदबाज की बारात उनके मूल गांव छपरा बिहार से चलकर गोरखपुर पहुंची. बारातियों के लिए होटल में भव्य आयोजन किया गया था. यहां घोड़े पर सवार होकर तेज गेंदबाज अपनी दुल्हनिया को वरमाला पहनाने पहुंचे. मंडप तक पहुंचकर वैवाहिक रीति रिवाज को उन्होंनें विवाह को पूरा किया.

ि
तेज गेंदबाज मुकेश कुमार अपने दोस्तों के साथ.

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार अपनी जिंदगी की बेहतरीन पारी खेलने के लिए बिहार के छपरा जिले के रहने वाले हैं. वह छपारा जिले के रसूलपुर गांव की रहने वाली दिव्या सिंह के साथ शादी के बंधन में बंध गए. यहां गोरखपुर के होटल में सबसे पहले तिलकोत्सव का कार्यक्रम संपन्न हुआ. इसके बाद जब जयमाला के स्टेज पर पहुंचे तेज गेंदबाद मुकेश ने दिव्या सिंह को जीवन संगिनी के रूप में वरमाला पहनाकर अपना बना लिया. इस दौरान विवाह समारोह में मौजूद लोगों ने खूब तालियां बजाई. साथ ही गीत-संगीत की धुन और डीजे पर बारात में शामिल लोगों जमकर डांस किया.

ि
मुकेश कुमार और दिव्या सिंह.

क्रिकेट के मैदान में अपनी गेंदबाजी से विरोधी टीमों के खिलाड़ियों को बोल्ड करने वाले तेज गेंदबाद मुकेश कुमार अपनी निजी जिंदगी में विवाह के बाद दिव्या सिंह के साथ अपने जीवन की पारी को आगे बढायेंगे. शादी समारोह में शामिल गोपालगंज के प्रमोद कुमार ने बताया कि मुकेश और दिव्या का छपरा में अगल-बगल गांव है. दिव्या छपरा के रसूलपुर गांव की रहने वाली हैं. दोनों लंबे समये से एक अच्छे दोस्त थे. अपने परिवार में मुकेश ही विवाह के लिए बचे थे. उनके भाई बहनों की शादी हो चुकी है. मुकेश अपने तीन भाइयों में सबसे छोटे हैं. मुकेश भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे T-20 सीरीज में टीम के सदस्य हैं. दो मैच खेलने के बाद वह शादी करने गोरखपुर पहुंच गए. बुधवार को वह पटना पहुंचेंगे, इसके बाद अगले मैच के लिए रायपुर रवाना हो जाएंगे.

ि
शादी समारोह में शामिल खास दोस्त.

बता दें कि मुकेश कुमार IPL के दो सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी खेल चुके हैं. उन्हें 2024 के सीजन के लिए भी इस टीम में वापसी का मौका मिला है. इस विशिष्ट शादी समारोह में शहर की कोई खास हस्ती के लोग शामिल नहीं थे. फिर भी यह शादी चर्चा में थी. यह शादी रात करीब 12 के बाद जयमाल का कार्यक्रम संपन्न हुआ. मुकेश की शादी समारोह में कुछ खास लोग ही शामिल हुए थे.

यह भी पढे़ं- धोखाधड़ी मामला: केरल उच्च न्यायालय ने पुलिस को क्रिकेटर एस श्रीसंत को 8 दिसंबर तक गिरफ्तार नहीं करने का आदेश दिया

यह भी पढे़ं- लोकसभा चुनाव में BJP का कौन होगा यूपी प्रभारी, क्या गुजरात के किसी नेता को मिलेगी जिम्मेदारी?

Last Updated : Nov 29, 2023, 11:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.