गोरखपुरः जिले के चौरीचौरा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने फेसबुक पर अपनी पत्नी की फोटो व उसका मोबाइल नंबर के साथ अश्लील शब्द लिखकर अपने फेसबुक आईडी से पोस्ट किया है. जानकारी होने पर विवाहिता ने पति के खिलाफ तहरीर दी है.
ये है मामला
चौरीचौरा थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती का शादी मई 2019 को देवरिया जनपद के रुद्रपुर कोतवाली के एक गांव में हुई थी. महिला का आरोप है कि उसका पति व ससुर उसे दहेज की मांग करते रहते हैं. दहेज न मिलने पर मारते-पीटते थे तो वह अपने पिता के साथ चौरीचौरा स्थित मायके चली आई. इसके बाद पति ने अपनी फेसबुक आईडी से कुछ दिन पूर्व रात में सोशल मीडिया में मेरा फोटो व मोबाइल नंबर अश्लील बातें लिखकर डाल दिया. इसके बाद विवाहिता के मोबाइल पर तमाम अनजान लोगों के फोन आने लगे. फोन करने वाले अश्लील बात कह रहे हैं, जिससे मैं काफी लज्जित हो रही हूं. विवाहिता का कहना है कि चौरीचौरा थाना पर पति के खिलाफ केस दर्ज करने की तहरीर दी लेकिन चौरीचौरा पुलिस ने यह कहकर मेरी तहरीर वापस कर दी कि तुम्हारा पति रुद्रपुर कोतवाली देवरिया जिले का है. वहीं पर केस दर्ज़ कराओ.
इसे भी पढ़ेंः बीवी और दो बेटियों की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, बचने के लिए बन गया था भिखारी
ये बोली पुलिस
इस संबंध में थाना प्रभारी संतोष कुमार अवस्थी का कहना कि यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है. उन्होंने कहा कि मामला रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र का है.