गोरखपुर: बेटी के ख्वाब सजाने, उसे पढ़ा लिखा कर डॉक्टर बनाने की चाहत में एक पिता सोना चोर बन गया. सत्तर लाख के सोने की हेरा फेरी कर पिता बेटी को कनाडा भेजना चाहता था. बाद में वह फिर खुद कनाडा जाकर बस जाने की योजना बना रहा था. लेकिन उसके सोने की बड़ी चोरी पकड़ी गई. जिसके बाद गोरखपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गोरखनाथ थाना क्षेत्र के रामनगर में 13 फरवरी 2023 को लाखों रुपये का सोना चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया था. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने शातिर अपराधी को करीब 18 दिन बाद दिल्ली पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया.
घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने गुरुवार को बताया कि गाजियाबाद लोनी के रहने वाले लल्लन ने गोरखनाथ पुलिस से लिखित शिकायत की थी कि राजीव कुमार वर्मा नाम के एक व्यक्ति ने सोना खरीदने के लिए उसे गोरखपुर बुलाया था. इस दौरान उसने एक किलो साढ़े 19 ग्राम के सोने की डिलीवरी ले ली. फिर गोरखनाथ मंदिर में घुमाने के बहाने पीछे से राजीव कुमार सोना गायब कर फरार हो गया. चोरी की बड़ी घटना को देखते हुए गोरखनाथ पुलिस ने तत्काल शातिर चोर राजीव कुमार वर्मा के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया और उसकी तलाश में लग गई.
एसपी सिटी ने बताया कि एक महीने की कड़ी मशक्कत के बाद राजीव कुमार वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना को अंजाम देने के बाद यह शातिर अपराधी अपना मोबाइल फोन और सभी डिवाइड बंद करके फरार था. इस दौरान चोर पंजाब और दिल्ली घूमता रहा. इस दौरान पुलिस आईपी एड्रेस से इसके बारे में जांच पड़ताल कर रही थी. सोशल साइट इंस्टाग्राम और फेसबुक पर राजीव कुमार वर्मा सक्रिय था. तभी इसकी लोकेशन दिल्ली के सराय काले खां पर दिखी. इस पर गोरखपुर पुलिस ने दिल्ली पुलिस से तत्काल संपर्क साधा और महज 20 मिनट के अंदर दिल्ली पुलिस ने शातिर चोर राजीव कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया और गोरखपुर पुलिस को सूचना दी.
एसपी सिटी ने बताया कि 3 मार्च को गोरखपुर पुलिस ने राजीव को दिल्ली से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर गोरखपुर ले आई. गिरफ्तार शातिर अपराधी राजीव कुमार वर्मा मूल रूप से खजनी क्षेत्र का रहने वाला है और गोरखनाथ थाना क्षेत्र के रामनगर में किराए का कमरा लेकर रह रहा था. किराए के मकान पर ही इसने सोने की डिलीवरी ली थी. हालांकि, मोबाइल और सभी डिवाइस बंद करके यह सोच रहा था कि पुलिस कुछ दिनों बाद अपने आप शांत हो जाएगी. इस दौरान सोशल मीडिया पर टेलीग्राम और इंस्टाग्राम पर इसका आईडी एक्टिव था.
इसके आधार पर पुलिस ने आईपी ऐड्रेस को ट्रेस किया और दिल्ली से राजीव को गिरफ्तार कर ट्रांजिक रिमांड पर गोरखपुर लाया गया. कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस ने राजीव कुमार गुप्ता को कस्टडी में लेकर पूछताछ की तो उसने सोने के छिपाये जाने के बारे में पूरी जानकारी पुलिस को दे दी. पुलिस ने निशानदेही पर 1 किलो साढ़े 19 ग्राम सोना बरामद कर लिया है. जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 70 लाख रुपये बताई जा रही है.
आरोपी राजीव ने पूछताछ में बताया कि उसने सोचा था कि सोने को बेचकर अपनी बेटी को कनाडा भेज देगा. फिर खुद कनाडा जाकर सेट हो जाएगा. लेकिन, ठगी ने उसको जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. विगत कई वर्षों से यह शातिर अपराधी गोल्ड शेयर में अपने पैसे को लगाता था. लेकिन इसे वहां करोड़ों के नुकसान का सामना करना पड़ा. इस दौरान सोने के काम करने वाले लोगों से इसका संपर्क हुआ और इसी का फायदा उठाकर इसने सोने की ठगी को अंजाम दिया था.
यह भी पढ़ें:पंचायत भवन में अजब गजब चोरी: डंडे से काटा CCTV तार, ग्लैंडर से कुंडी काट इनवर्टर-बैटरी और DVR ले गए चोर