ETV Bharat / state

तनाव को करना हो दूर तो करें 'हरिकीर्तन': सीएम योगी - स्वच्छता अपनाएं: सीएम योगी

महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर प्रदेश के मुख्यमंत्री गोरखपुर पहुंचे. जहां वो जन सहयोग से निर्मित चार मंदिरों में स्थापित देवी-देवताओं की प्रतिमा के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक और पूजा-अर्चना भी की. जिसके बाद एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, कि हरिकीर्तन से तमाम तरह के तनावों को कम किया जा सकता है.

etv bharat
महाशिवरात्रि
author img

By

Published : Feb 20, 2020, 5:17 PM IST

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए धर्म और स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया. साथ ही सभा में मौजूद लोगों से सीएम ने मंदिरों की स्थापना और जीर्णोद्धार में आगे आने को कहा. सीएम योगी का कहना था, कि देश के तमाम ऐसे मंदिर हैं जो काफी महत्व के हैं, और जीर्ण-शीर्ण अवस्था में हैं. अगर समाज के लोग इन मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए आगे आएं तो उनका स्वरूप लौट आएगा.

उन्होंने कहा कि गोरखपुर के लोगों ने मानसरोवर मंदिर का जीर्णोद्धार करके देश में बड़ा संदेश देने का कार्य किया है. सरकार भी ऐसी जगहों पर पर्यटन मंत्रालय की तरफ से तमाम सुविधाओं के विकास का काम कर रही है.

गोरखपुर: सीएम योगी ने महाशिवरात्रि की दी बधाई

हर गांव में बनाएं हरिकीतर्न की टोली: सीएम योगी
धर्म के महत्व को बताते हुए सीएम योगी ने कहा, कि धर्म के करीब आकर बुराई भी दूर हो जाती है. इसलिए लोगों में हरिकीर्तन की प्रवृत्ति पैदा हो ऐसी कोशिश होनी चाहिए. हर गांव में हरिकीर्तन की टोली बनाई जानी चाहिए.

इससे लोग तनाव से दूर होंगे और कई तरह के गलत कदम उठाने से भी बचेंगे. इसके अलावा योगी ने लोगों को स्वच्छता का भी संदेश दिया. उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर हो या कोई अन्य स्थान हर किसी को स्वच्छता अपनानी चाहिए.

प्रत्येक इंसान में यह प्रवृत्ति पैदा हो जाए तो गंदगी का नामो-निशान मिट जाएगा. अंत में मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि के पावन पर्व की बधाई दी, और कहा कि ऐसे पर्व लोगों को धर्म और समाज से जोड़ते हैं.

इसे भी पढ़ें: मंदिर निर्माण के लिए जरूरत पड़ने पर और जमीन ली जा सकती है : महंत नृत्य गोपालदास

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए धर्म और स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया. साथ ही सभा में मौजूद लोगों से सीएम ने मंदिरों की स्थापना और जीर्णोद्धार में आगे आने को कहा. सीएम योगी का कहना था, कि देश के तमाम ऐसे मंदिर हैं जो काफी महत्व के हैं, और जीर्ण-शीर्ण अवस्था में हैं. अगर समाज के लोग इन मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए आगे आएं तो उनका स्वरूप लौट आएगा.

उन्होंने कहा कि गोरखपुर के लोगों ने मानसरोवर मंदिर का जीर्णोद्धार करके देश में बड़ा संदेश देने का कार्य किया है. सरकार भी ऐसी जगहों पर पर्यटन मंत्रालय की तरफ से तमाम सुविधाओं के विकास का काम कर रही है.

गोरखपुर: सीएम योगी ने महाशिवरात्रि की दी बधाई

हर गांव में बनाएं हरिकीतर्न की टोली: सीएम योगी
धर्म के महत्व को बताते हुए सीएम योगी ने कहा, कि धर्म के करीब आकर बुराई भी दूर हो जाती है. इसलिए लोगों में हरिकीर्तन की प्रवृत्ति पैदा हो ऐसी कोशिश होनी चाहिए. हर गांव में हरिकीर्तन की टोली बनाई जानी चाहिए.

इससे लोग तनाव से दूर होंगे और कई तरह के गलत कदम उठाने से भी बचेंगे. इसके अलावा योगी ने लोगों को स्वच्छता का भी संदेश दिया. उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर हो या कोई अन्य स्थान हर किसी को स्वच्छता अपनानी चाहिए.

प्रत्येक इंसान में यह प्रवृत्ति पैदा हो जाए तो गंदगी का नामो-निशान मिट जाएगा. अंत में मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि के पावन पर्व की बधाई दी, और कहा कि ऐसे पर्व लोगों को धर्म और समाज से जोड़ते हैं.

इसे भी पढ़ें: मंदिर निर्माण के लिए जरूरत पड़ने पर और जमीन ली जा सकती है : महंत नृत्य गोपालदास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.