गोरखपुरः जनपद के खोराबार थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने फावड़े से अपनी पत्नी और फिर 3 बच्चों पर हमला कर दिया. जिससे पत्नी और एक बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल गोरखपुर में भर्ती कराया गया.
एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई के अनुसार खोराबार थाना क्षेत्र के जंगल चवरी टोला रामगढ़ में पति नगीना निषाद पत्नी शांति के बीच विवाद चल रहा था. इसी के लेकर बुधवार को नगीना निषाद (35) ने पत्नी शांति देवी (30) में भी झगड़ा हुआ. इसके बाद नगीना ने पत्नी शांति, 11 वर्षीय पुत्र समीर, पुत्री अंजली (9) और सबसे छोटे बेटे शिवा (6) पर गुस्से के दौरान फावड़ा से हमला कर दिया. फावड़े के हमले चारो लोग घायल हो गए. वहीं, अस्पताल में पत्नी शांति और पुत्र की हालत नाजुक बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें- गृह मंत्रालय का बड़ा बयान, फ्लैट नहीं डिटेंशन सेंटर्स में ही रखे जाएंगे रोहिंग्या
एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि हमला करने वाले पति को मौके ही गिरफ्तार कर लिया गया है. पति पर हत्या करने का प्रयास का मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप