गोरखपुर: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. आम और खास सभी इससे प्रभावित हैं. सरकार भी इस महामारी के दौरान सभी तरह से खुद को सुरक्षित रखने का आह्वान कर रही है. इस दूसरी लहर के बीच एक अच्छी खबर भी आ रही है. सैकड़ों संक्रमित मरीजों का कारगर इलाज होम्योपैथी की दवाइयों से किया जा रहा है. बता दें कि पिछली बार भी होम्योपैथी की इन्हीं मिठी गोलियों ने कई लोगों की जान बचाई थी. इस दूसरी लहर में भी ये दवाइयां काफी हद तक कारगर सिद्ध हो रहींं हैं. एक विशेष रिपोर्ट
लोगों ने होम्योपैथ की तरफ अपना रुख किया
आयुष मंत्रालय ने पिछली बार भी आम लोगों में इम्यूनिटी पावर बढ़ाने के लिए होम्योपैथी की दवाइयों का नि:शुल्क वितरण कराया था. ऐसे में जिन लोगों ने इन दवाइयों का नियमित सेवन किया, वह इस जानलेवा संक्रमण से बचे रहें. वहीं, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने इस बार खूब कोहराम मचाया हुआ है. लोगों को वैक्सीन लगवाने के बाद भी जान का खतरा बना हुआ है. तमाम तरीके की एलोपैथिक दवाइयों का लोग सेवन कर रहे हैं. इसका दुष्प्रभाव भी लोगों के शरीर पर पड़ रहा है. ऐसे में लोगों ने होम्योपैथ की तरफ अपना रुख किया है. होम्योपैथ की दवाइयों के सेवन से लोग इस महामारी से दो-दो हाथ कर अपनी जिंदगी बचा रहे हैं.
डॉक्टर भी अब हाईटेक
होम्योपैथिक दवाइयों से इलाज करने वाले डॉक्टर भी अब हाईटेक होकर वीडियो कॉलिंग के माध्यम से होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों का इलाज व उनकी देखभाल कर रहे हैं. गोरखपुर में ही नहीं होम्योपैथी की दवाइयां देश-विदेश और अन्य शहरों में भी लोगों की जान बचा रही हैं. कोरियर के माध्यम से मरीजों तक दवाइयां पहुंचाई जा रहीं हैं. मरीज इन दवाओं का नियमित सेवन कर अपने साथ अपने परिवार को भी सुरक्षित रख रहे हैं. इस वैश्विक महामारी में शरीर में ऑक्सीजन की कमी, इम्यूनिटी की कमी, सर्दी, जुकाम, बदन दर्द, सिर दर्द सहित अनेक लक्षणों से प्रभावित लोग केवल 4 मीठी गोली और पानी में मिलाकर पीने वाली दवाइयों का सेवन कर इस महामारी से सुरक्षित हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें : 250 रुपये में एंटीजन और 1250 रुपये में होगी ट्रू-नेट जांच
इन दवाओं का करें सेवन
ऑक्सीजन की कमी के कारण सांस की परेशानी के लिए आप होम्योपैथी की दवा एस्पीडोस्पर्मा क्यू की 10 से 15 बूंद, बट्टा ओरिएंटलिस क्यू की 10 से 15 बूंद का सेवन कर ऑक्सीजन लेवल को बढ़ा सकते हैं. इमरजेंसी के अनुसार आप आधे घंटे से 2 घंटे के अंतराल पर इसे लेते रहें. इससे सांस लेने की समस्या से आराम मिल जाएगा.
अगर सीने में जकड़न हो तो आप सेनेगा क्यू भी ले सकते हैं. वहीं, आर्सेनिक एल्बम थर्टी, कैम्फोरा वन थाउजेंड, एस्पीडोस्पर्मा क्यू , सेनेगा क्यू, वैनेडियम थर्टी, चिरैता क्यू प्लस, ओसीमम सेंक्टम क्यू, चायना या सिनकोना जैसी दवाइयां होम आइसोलेसन में रह रहे संक्रमितों के लिए रामबाण साबित हो रहीं हैं. ऐसे में इन दवाइयों को चिकित्सकीय सलाह के अनुसार यदि समय से लिया जाए तो हम इस वैश्विक महामारी कोरोनावायरस की दूसरी लहर पर भी जीत हासिल कर सकते हैं.
आयुष मंत्रालय बंटवा रहा आर्सेनिक एल्बम थर्टी
इस संबंध में बड़हलगंज के राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्रोफेसर डॉ. वीके उपाध्याय बताते हैं कि वह कोरोना की इस दूसरी लहर में 200 से अधिक होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमितों का इलाज वीडियो कॉलिंग के माध्यम से कर रहे हैं. सभी संक्रमित सुरक्षित व सेहतमंद महसूस कर रहे हैं. आयुष मंत्रालय ने पिछली बार आर्सेनिक एल्बम थर्टी का वितरण बड़ी संख्या में आम लोगों के बीच कराया था. इस बार भी विभाग की तरफ से इन दवाओं के वितरण की प्रक्रिया को शुरू किया गया है.
वहीं, डॉक्टर मनोज प्रताप सिंह ने बताया कि वैश्विक महामारी से बचने के लिए बड़ी संख्या में लोग होम्योपैथ की तरफ रुख कर रहे हैं. इसके परिणाम भी काफी सार्थक आ रहे हैं. पिछली बार भी सैकड़ों लोगों को होम्योपैथी की दवाएं दी गईं थीं. सभी ने वैश्विक महामारी पर जीत हासिल की थी. कोरोना वायरस की इस दूसरी लहर में भी बड़ी संख्या में लोग होम्योपैथी की दवाओं का सेवन कर रहे हैं.
कारगर हैं होम्योपैथी की दवाएं
होम्योपैथिक दवाओं का सेवन करने वाले रंजीत कुमार श्रीवास्तव व राकेश सिंह बताते हैं कि पिछली बार कोरोना महामारी में उन्होंने अपने साथ अपने परिचितों और परिवार वालों को होमियोपैथी की दवाइयां दी थीं जो काफी कारगर सिद्ध हुईं. वहीं कुछ संक्रमित भी थे जिन्होंने संक्रमण पर जीत हासिल कर अपने साथ अपने परिवार को भी सुरक्षित रखा. ऐसे में इस बार भी वह अपने रिश्तेदारों और परिचितों के लिए कोरोना से लड़ने की दवा ले रहे हैं. ये दवाइयां सस्ती और अच्छी हैं. इनके सेवन से किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता.