ETV Bharat / state

एनकाउंटर में मारे गए बदमाश विपिन के मामा भृगुनाथ सिंह की आठ करोड़ की संपत्ति कुर्क - Bhrigunath Singh property attached

गोरखपुर प्रशासने हिस्ट्रीशीटर भृगुनाथ सिंह की आठ करोड़ संपत्ति को कुर्क(Attachment of eight crore property of Bhrigunath Singaj) की है. यह संपत्ति भृगुनाथ सिंह की पत्नी और पिता के नाम थी.

आठ करोड़ की सम्पत्ति कुर्क
आठ करोड़ की सम्पत्ति कुर्क
author img

By

Published : Oct 23, 2022, 9:59 PM IST

गोरखपुर: जनपद में रविवार को प्रशासन ने हिस्ट्रीशीटर बीएन सिंह उर्फ भृगनाथ सिंह की करोड़ो की संपत्ति कुर्क की है. बीएन सिंह उर्फ भृगनाथ सिंह चार साल पहले एनकाउंटर में मारे गए शतिर बदमाश विपिन सिंह का मामा है. प्रशासन ने भृगनाथ सिंह की पत्नी और पिता के नाम की करीब आठ करोड़ रुपए की कीमत की संपत्ति को कुर्क किया है.

शाहपुर इलाके में स्थित बीएन सिंह की आलीशान कोठी सहित तीन सम्पत्ति कुर्क की गई है. बीएन सिंह की यह कोठी देखकर पुलिसवालों की आंख चौंधिया गई. एसपी सिटी के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने मुनादी कराकर सम्पत्ति कुर्की की जानकारी मोहल्ले के लोगों को दी.

शाहपुर इलाके के मानस विहार बधिक टोला पादरी बाजार निवासी हिस्ट्रीशीटर बीएन सिंह वर्तमान में जमानत पर जेल से बाहर है. एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि बीएन सिंह पर शाहपुर थाने में ही हत्या, धमकी, जालसाजी सहित 17 मुकदमें दर्ज हैं. पुलिस के मुताबिक बीएन सिंह उर्फ भृगनाथ सिंह ने ही अपने भांजे विपिन सिंह को शातिर बदमाश बनाया था. अपनी धौंस जमाने के लिए भांजे के नाम का भी इस्तेमाल करता था. बीएन सिंह का भांजा सुपारी लेकर हत्या करता था. जून 2020 में गुलरिहा इलाके में पुलिस एकनाउंटर में विपिन सिंह मारा गया था.

जमीन कब्जा कर पत्नी और पिता के नाम बनाई करोड़ों की सम्पत्ति बीएन सिंह का मुख्य पेशा जमीन कब्जा करना. धन उगाही करना, मारपीट, फर्जी कागजात तैयार करना आदि है.उसके ऊपर दर्ज 17 मुकदमों में हत्या के दो मुकदमे भी शामिल हैं.दलित उत्पीड़न और गैंगेस्टर एक्ट जैसे केस भी दर्ज हैं.

उसके अपराध के तरीके के बारे में जब पुलिस को पता चला तब उसके खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई और उसी के साथ ही बीएन सिंह और उसकी पत्नी सहित अन्य की सम्पत्ति का पुलिस ने ब्योरा जुटाना शुरू किया था. इसी क्रम में पुलिस ने तीन सम्पत्ति की रिपोर्ट प्रशासन को भेजी थी जिसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर 14 (1) की कार्रवाई के तहत डीएम के आदेश पर यह जब्ती की गई है.

जिन सम्पत्तियों को जब्त किया है उनमें पांच हजार वर्गफीट जमीन जिसमें टीनशेड कमरा व बाउंड्रीवाल है यह जमीन बीएन सिंह की पत्नी नंदा सिंह के नाम से है.वहीं दूसरी जमीन 0.037 हेक्टेयर बाउंड्रीवाल शुदा है. जबकि तीसरी जमीन 0.025 हेक्टेयर में मकान है जो कि भृगनाथ के पिता बैजनाथ सिंह के नाम से दर्ज है.

यह भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी के बेटों की 8 करोड़ की संपत्ति कुर्क

गोरखपुर: जनपद में रविवार को प्रशासन ने हिस्ट्रीशीटर बीएन सिंह उर्फ भृगनाथ सिंह की करोड़ो की संपत्ति कुर्क की है. बीएन सिंह उर्फ भृगनाथ सिंह चार साल पहले एनकाउंटर में मारे गए शतिर बदमाश विपिन सिंह का मामा है. प्रशासन ने भृगनाथ सिंह की पत्नी और पिता के नाम की करीब आठ करोड़ रुपए की कीमत की संपत्ति को कुर्क किया है.

शाहपुर इलाके में स्थित बीएन सिंह की आलीशान कोठी सहित तीन सम्पत्ति कुर्क की गई है. बीएन सिंह की यह कोठी देखकर पुलिसवालों की आंख चौंधिया गई. एसपी सिटी के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने मुनादी कराकर सम्पत्ति कुर्की की जानकारी मोहल्ले के लोगों को दी.

शाहपुर इलाके के मानस विहार बधिक टोला पादरी बाजार निवासी हिस्ट्रीशीटर बीएन सिंह वर्तमान में जमानत पर जेल से बाहर है. एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि बीएन सिंह पर शाहपुर थाने में ही हत्या, धमकी, जालसाजी सहित 17 मुकदमें दर्ज हैं. पुलिस के मुताबिक बीएन सिंह उर्फ भृगनाथ सिंह ने ही अपने भांजे विपिन सिंह को शातिर बदमाश बनाया था. अपनी धौंस जमाने के लिए भांजे के नाम का भी इस्तेमाल करता था. बीएन सिंह का भांजा सुपारी लेकर हत्या करता था. जून 2020 में गुलरिहा इलाके में पुलिस एकनाउंटर में विपिन सिंह मारा गया था.

जमीन कब्जा कर पत्नी और पिता के नाम बनाई करोड़ों की सम्पत्ति बीएन सिंह का मुख्य पेशा जमीन कब्जा करना. धन उगाही करना, मारपीट, फर्जी कागजात तैयार करना आदि है.उसके ऊपर दर्ज 17 मुकदमों में हत्या के दो मुकदमे भी शामिल हैं.दलित उत्पीड़न और गैंगेस्टर एक्ट जैसे केस भी दर्ज हैं.

उसके अपराध के तरीके के बारे में जब पुलिस को पता चला तब उसके खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई और उसी के साथ ही बीएन सिंह और उसकी पत्नी सहित अन्य की सम्पत्ति का पुलिस ने ब्योरा जुटाना शुरू किया था. इसी क्रम में पुलिस ने तीन सम्पत्ति की रिपोर्ट प्रशासन को भेजी थी जिसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर 14 (1) की कार्रवाई के तहत डीएम के आदेश पर यह जब्ती की गई है.

जिन सम्पत्तियों को जब्त किया है उनमें पांच हजार वर्गफीट जमीन जिसमें टीनशेड कमरा व बाउंड्रीवाल है यह जमीन बीएन सिंह की पत्नी नंदा सिंह के नाम से है.वहीं दूसरी जमीन 0.037 हेक्टेयर बाउंड्रीवाल शुदा है. जबकि तीसरी जमीन 0.025 हेक्टेयर में मकान है जो कि भृगनाथ के पिता बैजनाथ सिंह के नाम से दर्ज है.

यह भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी के बेटों की 8 करोड़ की संपत्ति कुर्क

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.