गोरखपुर: भारत देश हिंदू-मुस्लिम एकता और भाईचारे के लिए पूरे विश्व में विख्यात है. यहां अनेकता में एकता के बीच गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल हर गली-मोहल्ले में देखने को मिल ही जाती है. देश में मुस्लिम हिंदुओं के त्योहार में शरीक होते हैं और हिंदू मुस्लिम भाइयों के त्योहार में. रक्षाबंधन से पूर्व मुस्लिम भाइयों ने हिंदू बहनों से राखी बंधवाकर उनकी रक्षा का संकल्प लिया.
उपहार में मिले मास्क व सैनिटाइजर
जनपद के रेलवे लोको ग्राउंड में कौमी एकता कमेटी की ओर से आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम में हिंदू बहनों ने मुस्लिम भाइयों को राखी बांधी. वैश्विक महामारी के बीच बदले परिवेश में भाइयों ने बहनों की रक्षा के लिए उन्हें परंपरा के अनुसार तोहफे के रुप में सैनिटाइजर, मास्क और पौधा भेंट किया.
कौमी एकता कमेटी के उपाध्यक्ष आफताब अहमद ने बताया कि हिंदू-मुस्लिम देश में एक साथ रहते हैं. सदियों से यह परंपरा चली आ रही है. हिंदू बहनों से राखी बंधवा कर उन्हें उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सैनिटाइजर, मास्क उपहार में दिया गया. वहीं पौधे को भी उपहार स्वरूप भेंट किया गया और उनसे कहा गया कि इस पौधे को अपने घरों पर लगाकर इनकी सेवा करें.
'हर धर्मों के बीच बनी रहे एकता'
मुस्लिम भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधने आई संगीता सैनी व मानसी सिंह ने बताया यह पूरे देश और दुनिया को एक संदेश देने का प्रयास किया गया है. वे चाहती हैं कि ऐसे ही हर धर्मों के बीच एकता बनी रहे और हमारा देश इन्हीं खूबियों के साथ विश्व में एकता का संदेश देता रहे.