गोरखपुर: जिले में शुक्रवार को सुबह से ही काफी तेज बारिश हो रही है. हालांकि इस बारिश का क्रम लगातार नहीं बना हुआ है, लेकिन थोड़े-थोड़े अंतराल पर जब पानी बरस रहा है तो घंटे भर इतनी तेज बारिश हो रही है कि सड़क पर निकलना मुश्किल है.
बेमौसम हो रही बारिश
कोरोना संकट के बीच बेमौसम अप्रैल माह में कई बार बारिश हुई है. मई माह का पहला दिन तो घनघोर बारिश से भरा हुआ है. सुबह से शाम तक बारिश का सिलसिला जारी है. इस संकट के बीच सड़क पर बेहद ही जरूरतमंद निकल पा रहे हैं, जो भीगते हुए अपने गंतव्य तक जाते दिखाई दे रहे हैं. वही लॉकडाउन के दौरान जगह-जगह बैरिकेडिंग कर लोगों को रोकने के लिए बनाए गए पॉइंट से भारी बारिश की वजह से पुलिसकर्मी भी नदारद हैं.
घरों में कैद लोग हो रहे परेशान
गोरखपुर में मंगलवार को दिन में काफी घनघोर बारिश हुई थी, जिसके बाद से ही मौसम खुशनुमा बना हुआ है. पंखे की हवा उन्हें इस गर्मी में ठंड का एहसास करा रही है. सुबह-शाम लोगों को सिहरन महसूस हो रही है. ऊपर से हर दिन रुक-रुककर ही सही, लेकिन घनघोर बारिश होने से घरों में कैद लोग परेशान भी हो रहे हैं.
जन्मदिन विशेष: 7 बार टूटा 'बंधू सिंह' के फांसी का फंदा, छूट गए थे अंग्रेजों के पसीने
गुरुवार को भी दिन में 2 बजे के बाद काफी जोरदार बारिश हुई. दिन भर मौसम ठंडा बना रहा, लेकिन शुक्रवार की सुबह से आसमान में उमड़ते-घुमड़ते काले बादलों के साथ शुरू हुई बारिश रुकने का नाम ही नहीं ले रही.