गोरखपुर: सीएम योगी जिले के अधिकारियों के साथ लगातार समीक्षा बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं. ऐसे में शहर की सबसे बड़ी समस्या जलभराव है. हल्की ही बारिश में नगर निगम के अधिकारियों की दावों की पोल खुल गई है. शहर के प्रमुख चौराहे जहां जलमग्न हो गए हैं, वहीं जिलाधिकारी का कार्यालय भी जलमग्न हो गया है.
पूरा शहर हुआ जलमग्न
- विजय चौराहा, रेती रोड, बैंक रोड, जिलाधिकारी कार्यालय, एसएसपी कार्यालय, कचहरी चौराहा, टाउन हॉल सहित शहर के प्रमुख चौक चौराहे पानी में डूबे हुए हैं.
- नगर निगम के कर्मचारी और अधिकारी बारिश के समय नालियों की सफाई कर रहे हैं.
- सड़कों पर नालियों का गंदा पानी और अपशिष्ट पदार्थ तैरता नजर आ रहा है.
- सरकार के करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है.
- हल्की सी बारिश नगर निगम के अधिकारियों को आइना दिखाने के लिए काफी है.
- जिलाधिकारी कार्यालय पर भी जलजमाव शहर की आम गलियों और चौराहों की तरह हो गया है.
- दूरदराज से आने वाली फरियादी घुटने तक पानी में उतरकर जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंच रहे हैं.
- ऐसे में शहर के विकास कार्यों का दम भरने वाले अधिकारियों की बातों में कितनी सच्चाई है, यह बारिश उसका जीता जागता उदाहरण है.