ETV Bharat / state

गोरखपुर पुलिस ने दबोचा 25 हजार का इनामी - गोरखपुर आज की खबर

गोरखपुर पुलिस ने 25 हजार के इनामी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. उस पर लूट और हत्या के कई मामले दर्ज हैं.

etv bharat
गोरखपुर में 25 हजार का इनामीअभियुक्त गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 16, 2022, 5:08 PM IST

गोरखपुरः कैंट पुलिस ने शनिवार को 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट और प्रभारी सर्विलांस सेल के नेतृत्व में पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर लूट व डकैती के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.

कैंट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे कचहरी गेट नंबर दो पर मोटरसाइकिल स्टैण्ड से इनामी अभियुक्त मनोज साहनी उर्फ टमाटर को गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त शहर के थाना चिलुआताल मोहरीपुर नकहा नंबर एक केवटहिया टोला का रहने वाला है. वह काफी दिनों से फरार चल रहा था. उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था.

यह भी पढ़ें-एकतरफा प्यार में छात्रा पर ब्लेड से हमला करने वाला सिरफिरा आशिक गिरफ्तार


अभियुक्त मनोज साहनी उर्फ टमाटर के ऊपर कई थानों में कुल आठ मुकदमे दर्ज हैं. इसमें चार अप्रैल 2020 को चार लाख, साठ हजार की लूट की घटना भी शामिल है. अभियुक्त का एक संगठित गिरोह है, जो नेपाल के कारोबारियों और व्यापारियों की रेकी करता है. इसके बाद अवैध असलहा लेकर रास्ते से जाने वाले कारोबारियों और व्यापारियों से लूट और डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जाता है. इस मामले में पुलिस द्वारा गैंग के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जा चुका है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गोरखपुरः कैंट पुलिस ने शनिवार को 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट और प्रभारी सर्विलांस सेल के नेतृत्व में पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर लूट व डकैती के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.

कैंट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे कचहरी गेट नंबर दो पर मोटरसाइकिल स्टैण्ड से इनामी अभियुक्त मनोज साहनी उर्फ टमाटर को गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त शहर के थाना चिलुआताल मोहरीपुर नकहा नंबर एक केवटहिया टोला का रहने वाला है. वह काफी दिनों से फरार चल रहा था. उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था.

यह भी पढ़ें-एकतरफा प्यार में छात्रा पर ब्लेड से हमला करने वाला सिरफिरा आशिक गिरफ्तार


अभियुक्त मनोज साहनी उर्फ टमाटर के ऊपर कई थानों में कुल आठ मुकदमे दर्ज हैं. इसमें चार अप्रैल 2020 को चार लाख, साठ हजार की लूट की घटना भी शामिल है. अभियुक्त का एक संगठित गिरोह है, जो नेपाल के कारोबारियों और व्यापारियों की रेकी करता है. इसके बाद अवैध असलहा लेकर रास्ते से जाने वाले कारोबारियों और व्यापारियों से लूट और डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जाता है. इस मामले में पुलिस द्वारा गैंग के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जा चुका है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.