गोरखपुर: सड़क के किनारे अवैध रूप से कब्जा जमाए दुकानदारों और झोपड़पट्टी डालकर दुकान चला रहे लोगों की दुकानों पर मंगलवार को नगर निगम का बुलडोजर चला. नगर निगम ने अवैध रूप से त्रिपाल डालकर और गुमटियां रखकर अवैध अतिक्रमण करने वालों की गुमटी और दुकानों को हटाया. इस दौरान अस्थायी दुकान लगाने वाले दुकानदार जल्दी-जल्दी अपना सामान और स्टाल समेट कर वहां से हटाने लगे. इस दौरान अतिक्रमण अभियान में अपर नगर आयुक्त डीके सिन्हा, प्रवर्तन दल प्रभारी केपी सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश रस्तोगी सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी और कर्मचारी अभियान में मौजूद रहे.
अपने सामान को लेकर इधर-उधर भागे दुकानदार
नगर निगम की टीम अपर नगर आयुक्त डीके सिन्हा के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. ये अभियान कैंट थाने से छात्रसंघ चौराहा तक की सड़क तक चला. नगर निगम का दस्ता पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाने निकला, तो रोजमर्रा की अस्थायी दुकान लगाकर व्यापार करने वाले लोगों के बीच हड़कंप मच गया. इस बीच किसी की गुमटी टूटी, तो किसी का छप्पर नगर निगम के बुलडोजर ने उजाड़ दिया. घबराए दुकानदार अपने सामान को लेकर इधर-उधर भागने लगे. त्रिपाल और झोपड़ियां डालकर खाद्य सामग्री और अन्य उत्पादों को बेचकर अपना जीविकोपार्जन कर रहे छोटे व्यापारियों पर बुलडोजर चला.
कचहरी के आसपास भी चला बुलडोजर
अपर नगर आयुक्त डीके सिन्हा के नेतृत्व में प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल सीपी सिंह की देखरेख में ये अतिक्रमण हटाओ अभियान चला. प्रवर्तन दल और नगर निगम की संयुक्त टीम ने दीवानी कचहरी के दक्षिण फाटक कैंट रोड की तरफ सड़क के किनारे बनाए गए पार्किंग स्थलों से कब्जे को हटाया. अवैध रूप से अतिक्रमण करने और झोपड़ी में अवैध तरीके से अतिक्रमण कर व्यवसाय कर रहे लोगों पर बुलडोजर चला.