ETV Bharat / state

गोरखपुर महोत्सव का बदला स्थान, शहर से बाहर आयोजित होंगे कार्यक्रम - रवि किशन करेंगे कविता पाठ

गोरखपुर महोत्सव इस बार विश्वविद्यालय परिसर में नहीं होगा. कोविड प्रोटोकॉल को देखते हुए कार्यक्रम स्थल को बदल दिया गया है. इस बार 12 जनवरी को महोत्सव का उद्घाटन पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी करेंगे. वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समापन सीएम योगी 13 जनवरी को करेंगे.

जयंत नार्लीकर
जयंत नार्लीकर
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 6:17 PM IST

गोरखपुरः गोरखपुर महोत्सव का आगाज 12 जनवरी से होने जा रहा है. इस आयोजन में लोक संस्कृति से जुड़े कलाकार अपनी प्रस्तुति से लोगों को आनंदित करेंगे. महोत्सव का उदघाटन प्रदेश के पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी 12 जनवरी को करेंगे. वहीं 13 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समापन करेंगे. इसके बाद अन्य कार्यक्रम होंगे.

गोरखपुर महोत्सव का बदला स्थान.

पिछले 3 वर्षों में यह आयोजन गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में हुआ, लेकिन इस बार कोविड-19 की वजह से इसे शहर से बाहर चम्पा देवी पार्क और रामगढ़ ताल क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है. महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक गतिविधियों के अलावा कृषि, खेल, स्वास्थ्य, विज्ञान और टेक्नोलॉजी पर भी आयोजन होंगे, जिसको देखने आने वालों से जिला प्रशासन ने कोविड के नियमों का पालन करते हुए आने की अपील किया है.

ऑनलाइन और एलईडी पर होगा प्रसारण

आयोजन समिति के अध्यक्ष मंडलायुक्त गोरखपुर जयंत नार्लीकर ने कहा कि गोरखपुर के समेकित पर्यटन विकास और महत्व को देखते हुए इस आयोजन को किया जा रहा है. यह पहला अवसर होगा जब उत्तर मध्य क्षेत्र के सांस्कृतिक कार्यक्रम लोकनृत्य और गायन से जुड़े हुए कलाकारों को प्रस्तुति देने को मिलेगी. इस पूरे महोत्सव को ऑनलाइन भी देखा जा सकेगा, जिसके लिए समिति की वेबसाइट gorakhpurmahotsav.co.in पर दर्शक विजिट कर सकते हैं. इस आयोजन को शहर के विभिन्न चौराहों पर लगी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से भी लोग देख सकते हैं.

रवि किशन करेंगे कविता पाठ
12 जनवरी को दोपहर 12 से 2 के बीच महोत्सव का उदघाटन होगा. इस दौरान गुरु गोरक्षनाथ के जीवन दर्शन पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे. शाम 4 बजे राष्ट्रीय स्तर के स्थानीय कलाकारों द्वारा सबरंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा. भाजपा सांसद रवि किशन शुक्ला भी इस दौरान कविता पाठ करेंगे.

सीएम योगी होंगे शामिल
महोत्सव में खादी फैशन शो चंपा देवी पार्क के मुख्य मंच पर आयोजित होगा. लखनऊ की रंजना के लोक गीतों की प्रस्तुति भी शाम 6 बजे चंपा देवी पार्क में ही होगी. राष्ट्रीय स्तर के स्थानीय भोजपुरी कलाकार शाम 6:30 बजे से 8 बजे अपनी प्रस्तुति चंपा देवी पार्क में देंगे. 13 जनवरी को समापन का होगा, जिसमें सीएम योगी शामिल होंगे. इस दौरान लोक संगीत की प्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर के सुरों से महोत्सव की शाम सजेगी.

गोरखपुरः गोरखपुर महोत्सव का आगाज 12 जनवरी से होने जा रहा है. इस आयोजन में लोक संस्कृति से जुड़े कलाकार अपनी प्रस्तुति से लोगों को आनंदित करेंगे. महोत्सव का उदघाटन प्रदेश के पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी 12 जनवरी को करेंगे. वहीं 13 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समापन करेंगे. इसके बाद अन्य कार्यक्रम होंगे.

गोरखपुर महोत्सव का बदला स्थान.

पिछले 3 वर्षों में यह आयोजन गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में हुआ, लेकिन इस बार कोविड-19 की वजह से इसे शहर से बाहर चम्पा देवी पार्क और रामगढ़ ताल क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है. महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक गतिविधियों के अलावा कृषि, खेल, स्वास्थ्य, विज्ञान और टेक्नोलॉजी पर भी आयोजन होंगे, जिसको देखने आने वालों से जिला प्रशासन ने कोविड के नियमों का पालन करते हुए आने की अपील किया है.

ऑनलाइन और एलईडी पर होगा प्रसारण

आयोजन समिति के अध्यक्ष मंडलायुक्त गोरखपुर जयंत नार्लीकर ने कहा कि गोरखपुर के समेकित पर्यटन विकास और महत्व को देखते हुए इस आयोजन को किया जा रहा है. यह पहला अवसर होगा जब उत्तर मध्य क्षेत्र के सांस्कृतिक कार्यक्रम लोकनृत्य और गायन से जुड़े हुए कलाकारों को प्रस्तुति देने को मिलेगी. इस पूरे महोत्सव को ऑनलाइन भी देखा जा सकेगा, जिसके लिए समिति की वेबसाइट gorakhpurmahotsav.co.in पर दर्शक विजिट कर सकते हैं. इस आयोजन को शहर के विभिन्न चौराहों पर लगी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से भी लोग देख सकते हैं.

रवि किशन करेंगे कविता पाठ
12 जनवरी को दोपहर 12 से 2 के बीच महोत्सव का उदघाटन होगा. इस दौरान गुरु गोरक्षनाथ के जीवन दर्शन पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे. शाम 4 बजे राष्ट्रीय स्तर के स्थानीय कलाकारों द्वारा सबरंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा. भाजपा सांसद रवि किशन शुक्ला भी इस दौरान कविता पाठ करेंगे.

सीएम योगी होंगे शामिल
महोत्सव में खादी फैशन शो चंपा देवी पार्क के मुख्य मंच पर आयोजित होगा. लखनऊ की रंजना के लोक गीतों की प्रस्तुति भी शाम 6 बजे चंपा देवी पार्क में ही होगी. राष्ट्रीय स्तर के स्थानीय भोजपुरी कलाकार शाम 6:30 बजे से 8 बजे अपनी प्रस्तुति चंपा देवी पार्क में देंगे. 13 जनवरी को समापन का होगा, जिसमें सीएम योगी शामिल होंगे. इस दौरान लोक संगीत की प्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर के सुरों से महोत्सव की शाम सजेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.