ETV Bharat / state

Gorakhpur में स्वास्थ्य महकमा तलाश रहा किराए का मकान, जानें क्या है वजह - गोरखपुर स्वास्थ्य महकमा

गोरखपुर में मोहल्ला क्लीनिक (Gorakhpur Mohalla Clinic) के तर्ज पर 48 स्वास्थ्य केंद्र (Health Centre) खोलने की योजना है. इसको लेकर स्वास्थ्य महकमा (Gorakhpur Health Department) तेजी से काम कर रहा है. 20 केंद्रों को स्थापित करने के लिए जगह तलाश ली गई है. अभी 28 के लिए प्रयास जारी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 27, 2023, 4:24 PM IST

Gorakhpur में स्वास्थ्य महकमे की योजनाओं के बारे में ईटीवी संवाददाता की रिपोर्ट.

गोरखपुरः शहर की बढ़ती आबादी और मोहल्लों के होते विस्तार को देखते हुए, जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज जैसे स्वास्थ्य केंद्रों पर, छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर मरीज और तीमारदार परेशान होकर न पहुंचे, इसके निदान के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों को चिह्नित किया गया है. जहां पर मोहल्ला क्लीनिक के तर्ज पर स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण किया जाएगा.

इस परियोजना को धरातल पर उतारने के लिए सर्वे के आधार पर 48 स्थानों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिह्नित कर लिया गया है. हालांकि ये केंद्र किराए के भवन में ही चलाए जाएंगे. जहां पर स्थाई रूप से एक एमबीबीएस डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी. फिलहाल 20 केंद्रों को स्थापित करने के लिए जगह की तलाश पूरी हो गई है. 28 के लिए प्रयास जारी हैं.

राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने इन स्वास्थ्य केंद्रों को हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का नाम दिया है. जिनके खुल जाने से लाखों लोगों को आसानी से इलाज मिलेगा. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की राज्य इकाई यहां पर कुल 48 सेंटर स्थापित करेगा. इससे शहर में रहने वाले लोगों को लाभ मिलेगा. लोगों को प्राथमिक इलाज के लिए जिला अस्पताल का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. यही नहीं स्वास्थ्य जागरूकता से लेकर टीकाकरण और अन्य जो भी स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभियान चलाए जाएंगे, इन केंद्रों से उसको लोगों तक पहुंचाया जाएगा.

वजह यह होगी कि यहां पर एक एमबीबीएस डॉक्टर समेत चिकित्सा से जुड़ी सभी सुविधाएं स्थाई तौर पर मुहैया कराई जाएंगी, जिससे लोगों को लाभ पहुंचेगा. जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशुतोष कुमार दुबे ने ईटीवी भारत को बताया कि मोहल्ला क्लीनिक से भी बेहतर पैमाने की स्वास्थ्य व्यवस्था यहां होगी, जो स्थाई होगी और 24 घंटे यहां पर सुविधा मिलेगी.

सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार दुबे ने बताया कि शहर में पहले से ही 23 स्वास्थ्य केंद्र संचालित हो रहे हैं. अब इन केंद्रों के खुल जाने से लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी. 15 से 30 हजार की आबादी पर एक सेंटर खुलने जा रहा है, जिसमें 20 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के लिए जगह और किराए के मकान को फाइनल कर दिया गया है. इन केंद्रों पर जनरेटर की भी सुविधा उपलब्ध होगी. फर्नीचर, एसी कॉटन और अन्य जरूरी चीजों की उपलब्धता के लिए टेंडर किया जा चुका है. उम्मीद है कि फरवरी में 20 सेंटर तो शुरू हो जाएंगे.

करीब 1000 से 1200 वर्गफीट एरिया में यह केंद्र होंगे. इनकी स्थापना के लिए जो जगह चिह्नित की गई हैं, उसमें महेवा बेतियाहाता, शिवाजी नगर, विवेक नगर, बिछिया, नकहा, हुमायूंपुर, गौतम विहार, सिविल लाइंस, मोहरीपुर, गोरखनाथ, उर्वरक नगर, सूरजकुंड, जाफरा बाजार, गंगानगर, गायत्री नगर, दिव्य नगर, झरना टोला, राजीव नगर, जटेपुर, सुभाष चंद्र बोस नगर, विकासनगर, शक्तिनगर, मनबेला, शाहपुर, कजाकपुर, तारामंडल और बाबा राघव दास नगर, शिवपुर जैसे मोहल्ले शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंः 'Akhilesh Yadav स्वामी प्रसाद को समझ रहे लड्डू, पर वो हैं अंगारा', झांसी में डिप्टी सीएम का तीखा बयान

Gorakhpur में स्वास्थ्य महकमे की योजनाओं के बारे में ईटीवी संवाददाता की रिपोर्ट.

गोरखपुरः शहर की बढ़ती आबादी और मोहल्लों के होते विस्तार को देखते हुए, जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज जैसे स्वास्थ्य केंद्रों पर, छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर मरीज और तीमारदार परेशान होकर न पहुंचे, इसके निदान के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों को चिह्नित किया गया है. जहां पर मोहल्ला क्लीनिक के तर्ज पर स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण किया जाएगा.

इस परियोजना को धरातल पर उतारने के लिए सर्वे के आधार पर 48 स्थानों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिह्नित कर लिया गया है. हालांकि ये केंद्र किराए के भवन में ही चलाए जाएंगे. जहां पर स्थाई रूप से एक एमबीबीएस डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी. फिलहाल 20 केंद्रों को स्थापित करने के लिए जगह की तलाश पूरी हो गई है. 28 के लिए प्रयास जारी हैं.

राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने इन स्वास्थ्य केंद्रों को हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का नाम दिया है. जिनके खुल जाने से लाखों लोगों को आसानी से इलाज मिलेगा. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की राज्य इकाई यहां पर कुल 48 सेंटर स्थापित करेगा. इससे शहर में रहने वाले लोगों को लाभ मिलेगा. लोगों को प्राथमिक इलाज के लिए जिला अस्पताल का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. यही नहीं स्वास्थ्य जागरूकता से लेकर टीकाकरण और अन्य जो भी स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभियान चलाए जाएंगे, इन केंद्रों से उसको लोगों तक पहुंचाया जाएगा.

वजह यह होगी कि यहां पर एक एमबीबीएस डॉक्टर समेत चिकित्सा से जुड़ी सभी सुविधाएं स्थाई तौर पर मुहैया कराई जाएंगी, जिससे लोगों को लाभ पहुंचेगा. जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशुतोष कुमार दुबे ने ईटीवी भारत को बताया कि मोहल्ला क्लीनिक से भी बेहतर पैमाने की स्वास्थ्य व्यवस्था यहां होगी, जो स्थाई होगी और 24 घंटे यहां पर सुविधा मिलेगी.

सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार दुबे ने बताया कि शहर में पहले से ही 23 स्वास्थ्य केंद्र संचालित हो रहे हैं. अब इन केंद्रों के खुल जाने से लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी. 15 से 30 हजार की आबादी पर एक सेंटर खुलने जा रहा है, जिसमें 20 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के लिए जगह और किराए के मकान को फाइनल कर दिया गया है. इन केंद्रों पर जनरेटर की भी सुविधा उपलब्ध होगी. फर्नीचर, एसी कॉटन और अन्य जरूरी चीजों की उपलब्धता के लिए टेंडर किया जा चुका है. उम्मीद है कि फरवरी में 20 सेंटर तो शुरू हो जाएंगे.

करीब 1000 से 1200 वर्गफीट एरिया में यह केंद्र होंगे. इनकी स्थापना के लिए जो जगह चिह्नित की गई हैं, उसमें महेवा बेतियाहाता, शिवाजी नगर, विवेक नगर, बिछिया, नकहा, हुमायूंपुर, गौतम विहार, सिविल लाइंस, मोहरीपुर, गोरखनाथ, उर्वरक नगर, सूरजकुंड, जाफरा बाजार, गंगानगर, गायत्री नगर, दिव्य नगर, झरना टोला, राजीव नगर, जटेपुर, सुभाष चंद्र बोस नगर, विकासनगर, शक्तिनगर, मनबेला, शाहपुर, कजाकपुर, तारामंडल और बाबा राघव दास नगर, शिवपुर जैसे मोहल्ले शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंः 'Akhilesh Yadav स्वामी प्रसाद को समझ रहे लड्डू, पर वो हैं अंगारा', झांसी में डिप्टी सीएम का तीखा बयान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.