ETV Bharat / state

गीता प्रेस की पुस्तकों में इन चित्रकारों ने बनाए थे 'भगवान', जानिए उनके बारे में...

विश्व प्रसिद्ध एकमात्र केंद्र "गीता प्रेस" (Gita Press) धर्म साहित्य की जो भी पुस्तकें हों चाहे वह श्रीमद्भागवत गीता, महाभारत, रामायण रामचरितमानस या फिर अन्य धार्मिक पुस्तकें यहीं से प्रकाशित होती हैं.

etv bharat
गीता प्रेस की पुस्तकों में लीलाधारी चित्र बनाकर अमर हो गए चित्रकार मित्रा
author img

By

Published : Oct 5, 2022, 10:48 PM IST

Updated : Oct 5, 2022, 11:09 PM IST

गोरखपुरः धार्मिक पुस्तकों की छपाई का विश्व प्रसिद्ध एकमात्र केंद्र गोरखपुर "गीता प्रेस" ( Gita Press) की धार्मिक पुस्तकों में भगवान कृष्ण और राम से जुड़े हुए लीलाधारी चित्र को पाठक देखता है. लेकिन शायद उसे यह नहीं पता कि इन चित्रों को किसने बनाया है. उनकी चित्रकारी इतनी रंगीन कैसे बनी. ईटीवी भारत अपने पाठकों को अब यह बता रहा है कि धर्म साहित्य की जो भी पुस्तकें हों चाहे वह श्रीमद्भागवत गीता, महाभारत, रामायण रामचरितमानस या फिर अन्य धार्मिक पुस्तकें हों. इसमें जो भी चित्र गीता प्रेस प्रकाशित करता है. वह उनके संस्थान में स्थाई तौर पर काम करने वाले चित्रकारों बीके मित्रा, जगन्नाथ और भगवानदास के हाथों के बनाए हुए हैं. जो कहीं और नहीं मिल सकते हैं. ऐसे करीब 10,000 चित्र इन चित्रकारों के गीता प्रेस के लीला चित्र मंदिर में सुरक्षित हैं. जो सभी पाठकों को विभिन्न पुस्तकों में विभिन्न कलेवर के साथ देखने को मिलते हैं. यह चित्रकारी पाठकों को मंत्रमुग्ध भी करती है.

सालों से लीला चित्र मंदिर में सुरक्षित
सालों से यह विभिन्न चित्र लीला चित्र मंदिर में सुरक्षित रखे गए हैं. जो विभिन्न पुस्तकों में प्रयोग किए जाते हैं. इन्हें बनाने वाले चित्रकार अब इस दुनिया में नहीं है. लेकिन जो चित्र वह बनाकर चले गए हैं. वह उनकी कला को अमर कर गए हैं. आपको बता दें कि करीब तीन माह पूर्व देश के तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गोरखपुर दौरे पर आए थे. वह गीता प्रेस भ्रमण पर भी गए थे. उन्होंने इस दौरान लीला चित्र मंदिर का विशेष तौर से अवलोकन किया था. जहां के चित्र लोगों के मन मस्तिष्क पर अपनी अमिट छाप छोड़ जाते हैं. गीता प्रेस की 18 सौ से अधिक हिंदू धार्मिक पुस्तकों में प्रकाशित अधिकतर बहुरंगी और श्वेत श्याम चित्र इन्हीं तीन कलाकारों की हैं. जो 1930 से 1980 के दशक में बनाई गई हैं. यह चित्र पौराणिक और धार्मिक पुस्तकों के श्लोक के आधार पर देवताओं के आभूषण,तिलक, आयुध और आसन के आधार पर दर्शाये गये हैं.

चित्रकार जगन्नाथ गुप्त ने गीता प्रेस के लिए दो हजार से अधिक चित्र बनाए
गीता प्रेस के उत्पाद प्रबंधक (Product Manager of Geeta Press) डॉक्टर लाल मणि तिवारी कहते हैं कि चित्रकार जगन्नाथ गुप्त को अमेरिका द्वारा "नोटेड द हिंदू इलस्ट्रेटर" (Noted the Hindu Illustrator ) की उपाधि मिली थी. जिनका जन्म 1909 में अलीनगर गोरखपुर में हुआ था. वह दो हजार से अधिक चित्र गीता प्रेस के लिए बनाए थे. उनके बनाए हुए अधिकांश चित्र महाभारत ग्रंथ में सैकड़ों की संख्या में प्रकाशित हुए हैं. वहीं 50 के दशक में भगवान दास ने अपनी चित्रकारी से अभिनेता पृथ्वीराज कपूर को भी मोहित कर लिया था. जिसके लिए पृथ्वीराज कपूर ने उन्हें मुंबई आने का निमंत्रण भी दिया था. लेकिन जगन्नाथ ने उसे अस्वीकार कर दिया था.

चित्रकार बीके मित्रा की बात करें तो उनका जन्म वाराणसी में हुआ था. जिनकी भेंट कल्याण पत्रिका के आदि संपादक हनुमान पोद्दार से हुई थी. जिसके बाद वह गीता प्रेस आकर अपनी अद्भुत चित्रकारी का नमूना युगों युगों तक के लिए सुरक्षित कर गये. आपको बता दें कि रामायण जैसे महत्वपूर्ण सीरियल को बनाने से पहले निर्माता निर्देशक रामानंद सागर भी गीता प्रेस आकर इस लीला चित्र मंदिर को बहुत बारीकियों से देखे थे. उन्होने यहां के चित्रों के आधार पर ही रामायण सीरियल में पात्रों का ड्रेस डिजाइन करवाया था.

यह भी पढ़ें-विजयदशमी पर गरजे भाजपा नेता संगीत सोम, बोले- राजपूत को फिर से उठाने पड़ेंगे शस्त्र

यह भी पढ़ें-फिल्म आदिपुरुष के टीजर पर BJP और हिंदू महासभा नाराज, साक्षी महाराज बोले- जनता करे बहिष्कार

गोरखपुरः धार्मिक पुस्तकों की छपाई का विश्व प्रसिद्ध एकमात्र केंद्र गोरखपुर "गीता प्रेस" ( Gita Press) की धार्मिक पुस्तकों में भगवान कृष्ण और राम से जुड़े हुए लीलाधारी चित्र को पाठक देखता है. लेकिन शायद उसे यह नहीं पता कि इन चित्रों को किसने बनाया है. उनकी चित्रकारी इतनी रंगीन कैसे बनी. ईटीवी भारत अपने पाठकों को अब यह बता रहा है कि धर्म साहित्य की जो भी पुस्तकें हों चाहे वह श्रीमद्भागवत गीता, महाभारत, रामायण रामचरितमानस या फिर अन्य धार्मिक पुस्तकें हों. इसमें जो भी चित्र गीता प्रेस प्रकाशित करता है. वह उनके संस्थान में स्थाई तौर पर काम करने वाले चित्रकारों बीके मित्रा, जगन्नाथ और भगवानदास के हाथों के बनाए हुए हैं. जो कहीं और नहीं मिल सकते हैं. ऐसे करीब 10,000 चित्र इन चित्रकारों के गीता प्रेस के लीला चित्र मंदिर में सुरक्षित हैं. जो सभी पाठकों को विभिन्न पुस्तकों में विभिन्न कलेवर के साथ देखने को मिलते हैं. यह चित्रकारी पाठकों को मंत्रमुग्ध भी करती है.

सालों से लीला चित्र मंदिर में सुरक्षित
सालों से यह विभिन्न चित्र लीला चित्र मंदिर में सुरक्षित रखे गए हैं. जो विभिन्न पुस्तकों में प्रयोग किए जाते हैं. इन्हें बनाने वाले चित्रकार अब इस दुनिया में नहीं है. लेकिन जो चित्र वह बनाकर चले गए हैं. वह उनकी कला को अमर कर गए हैं. आपको बता दें कि करीब तीन माह पूर्व देश के तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गोरखपुर दौरे पर आए थे. वह गीता प्रेस भ्रमण पर भी गए थे. उन्होंने इस दौरान लीला चित्र मंदिर का विशेष तौर से अवलोकन किया था. जहां के चित्र लोगों के मन मस्तिष्क पर अपनी अमिट छाप छोड़ जाते हैं. गीता प्रेस की 18 सौ से अधिक हिंदू धार्मिक पुस्तकों में प्रकाशित अधिकतर बहुरंगी और श्वेत श्याम चित्र इन्हीं तीन कलाकारों की हैं. जो 1930 से 1980 के दशक में बनाई गई हैं. यह चित्र पौराणिक और धार्मिक पुस्तकों के श्लोक के आधार पर देवताओं के आभूषण,तिलक, आयुध और आसन के आधार पर दर्शाये गये हैं.

चित्रकार जगन्नाथ गुप्त ने गीता प्रेस के लिए दो हजार से अधिक चित्र बनाए
गीता प्रेस के उत्पाद प्रबंधक (Product Manager of Geeta Press) डॉक्टर लाल मणि तिवारी कहते हैं कि चित्रकार जगन्नाथ गुप्त को अमेरिका द्वारा "नोटेड द हिंदू इलस्ट्रेटर" (Noted the Hindu Illustrator ) की उपाधि मिली थी. जिनका जन्म 1909 में अलीनगर गोरखपुर में हुआ था. वह दो हजार से अधिक चित्र गीता प्रेस के लिए बनाए थे. उनके बनाए हुए अधिकांश चित्र महाभारत ग्रंथ में सैकड़ों की संख्या में प्रकाशित हुए हैं. वहीं 50 के दशक में भगवान दास ने अपनी चित्रकारी से अभिनेता पृथ्वीराज कपूर को भी मोहित कर लिया था. जिसके लिए पृथ्वीराज कपूर ने उन्हें मुंबई आने का निमंत्रण भी दिया था. लेकिन जगन्नाथ ने उसे अस्वीकार कर दिया था.

चित्रकार बीके मित्रा की बात करें तो उनका जन्म वाराणसी में हुआ था. जिनकी भेंट कल्याण पत्रिका के आदि संपादक हनुमान पोद्दार से हुई थी. जिसके बाद वह गीता प्रेस आकर अपनी अद्भुत चित्रकारी का नमूना युगों युगों तक के लिए सुरक्षित कर गये. आपको बता दें कि रामायण जैसे महत्वपूर्ण सीरियल को बनाने से पहले निर्माता निर्देशक रामानंद सागर भी गीता प्रेस आकर इस लीला चित्र मंदिर को बहुत बारीकियों से देखे थे. उन्होने यहां के चित्रों के आधार पर ही रामायण सीरियल में पात्रों का ड्रेस डिजाइन करवाया था.

यह भी पढ़ें-विजयदशमी पर गरजे भाजपा नेता संगीत सोम, बोले- राजपूत को फिर से उठाने पड़ेंगे शस्त्र

यह भी पढ़ें-फिल्म आदिपुरुष के टीजर पर BJP और हिंदू महासभा नाराज, साक्षी महाराज बोले- जनता करे बहिष्कार

Last Updated : Oct 5, 2022, 11:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.