ETV Bharat / state

गोरखपुर की बेटी पूजा ने संभाली इलेक्ट्रिक बस की स्‍टीयरिंग, कहा- एक दिन उड़ाऊंगी प्‍लेन, सीएम योगी ने की तारीफ

author img

By

Published : Dec 31, 2021, 4:18 PM IST

बेटियां मान है. अभिमान है. अपनी काबिलियत से बन रही बड़ी पहचान है. अंतरिक्ष से लेकर फाइटर प्लेन में उड़ने तक का सफर तय करने वाली बेटियों के हौसले के आगे अब बड़े से बड़ा लक्ष्य भी छोटा नजर आ रहा है. गोरखपुर की एक बेटी ने भी ऐसा ही कमाल कर दिखाया है. जिसका नाम पूजा प्रजापति है.

पूजा प्रजापति से ईटीवी भारत की खास बातचीत
पूजा प्रजापति से ईटीवी भारत की खास बातचीत

गोरखपुर: बेटियां मान है. अभिमान है. अपनी काबिलियत से बन रही बड़ी पहचान है. अंतरिक्ष से लेकर फाइटर प्लेन में उड़ने तक का सफर तय करने वाली बेटियों के हौसले के आगे अब बड़े से बड़ा लक्ष्य भी छोटा नजर आ रहा है. गोरखपुर की एक बेटी ने भी ऐसा ही कमाल कर दिखाया है. जिसका नाम पूजा प्रजापति (Puja Prajapati of Gorkharpur) है. 21 वर्ष की उम्र में सभी प्रकार के भारी वाहन को चलाने, ग्रेटर नोएडा में ट्रकों की रेस लगाने वाली एनसीसी की वॉलिंटियर और पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने वाली है ये बेटी. गोरखपुर शहर में शुरू हुई इलेक्ट्रिक बसों के संचालन में इकलौती महिला ड्राइवर की वो भूमिका निभाएगी. साथ ही कहा जाए तो अपनी बस यूनिट की पूजा कमांडर की भूमिका में हैं. यही वजह है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब इलेक्ट्रिक बसों को गोरखपुर की सड़कों पर चलने के लिए हरी झंडी दिखाया तो उन्होंने पूजा की बस में खुद सवारी की और पूजा के हौसले को सलाम किया.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए पूजा ने कहा कि वह बेहद गौरवान्वित महसूस कर रही है कि उन्हें अपने जन्म भूमि पर सेवा करने का अवसर मिला है. शहर के इंजीनियरिंग कॉलेज वार्ड की रहने वाली ये बच्ची चंद्रकांति देवी रामावती देवी महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान से पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही है. इसके अलावा वह एनसीसी की तेज तर्रार वालंटियर है. जिसमें गन ऑपरेटिंग से लेकर भारी वाहनों को भी चलाने के अपने जज्बे को पूरा करती है. वह मानती है कि जब भी उसे सेना में सेवा देने का अवसर मिले तो वह सेना के भारी ट्रकों को चलाने के साथ टैंक को भी चलाने से न चूके.

पूजा प्रजापति से ईटीवी भारत की खास बातचीत

इसे भी पढ़ें - दलित, ओबीसी दरकिनार, प्रशासनिक पदों पर ठाकुरों की भरमार, यूपी में 26% डीएम ठाकुर तो एक यादव

अपनी इसी हिम्मत और काबिलियत के बल पर व ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर ट्रकों की रेस लगाने वाली प्रतिस्पर्धा में भी शामिल होती है. उसकी जानकारी में जब गोरखपुर शहर में सिटी बसों को दौड़ाने की बात आई तो उसने इस सेवा के लिए खुद को समर्पित किया. आज वह घर परिवार के नजरों का जहां तारा बनी है, वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उसकी तारीफ की है. नगर निगम ने उसे अपने बस के ड्राइवर बनाने के साथ स्वच्छता अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाया है.

पूजा प्रजापति से ईटीवी भारत की खास बातचीत
पूजा प्रजापति से ईटीवी भारत की खास बातचीत

पूजा कहती है कि बेटियों के लिए कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं है. सिर्फ अपने हौसलों को बड़ा करने की जरूरत है. सफलता अपने आप चरणों में चली आएगी. हिम्मत न हारने वाली बेटियों ने दुनिया के सामने बड़े से बड़े लक्ष्य को फतह करके दिखाया है. ऐसे में भविष्य कई तरह की चुनौतियों को लेकर सामने आ रहा है. जिसको बेटियों को अपनाकर अपने हौसलों की ताकत से देश और दुनिया को बड़ा संदेश देना चाहिए. इससे परिवार को भी ताकत मिलती है और समाज में बेटियों का मान भी बढ़ता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गोरखपुर: बेटियां मान है. अभिमान है. अपनी काबिलियत से बन रही बड़ी पहचान है. अंतरिक्ष से लेकर फाइटर प्लेन में उड़ने तक का सफर तय करने वाली बेटियों के हौसले के आगे अब बड़े से बड़ा लक्ष्य भी छोटा नजर आ रहा है. गोरखपुर की एक बेटी ने भी ऐसा ही कमाल कर दिखाया है. जिसका नाम पूजा प्रजापति (Puja Prajapati of Gorkharpur) है. 21 वर्ष की उम्र में सभी प्रकार के भारी वाहन को चलाने, ग्रेटर नोएडा में ट्रकों की रेस लगाने वाली एनसीसी की वॉलिंटियर और पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने वाली है ये बेटी. गोरखपुर शहर में शुरू हुई इलेक्ट्रिक बसों के संचालन में इकलौती महिला ड्राइवर की वो भूमिका निभाएगी. साथ ही कहा जाए तो अपनी बस यूनिट की पूजा कमांडर की भूमिका में हैं. यही वजह है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब इलेक्ट्रिक बसों को गोरखपुर की सड़कों पर चलने के लिए हरी झंडी दिखाया तो उन्होंने पूजा की बस में खुद सवारी की और पूजा के हौसले को सलाम किया.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए पूजा ने कहा कि वह बेहद गौरवान्वित महसूस कर रही है कि उन्हें अपने जन्म भूमि पर सेवा करने का अवसर मिला है. शहर के इंजीनियरिंग कॉलेज वार्ड की रहने वाली ये बच्ची चंद्रकांति देवी रामावती देवी महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान से पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही है. इसके अलावा वह एनसीसी की तेज तर्रार वालंटियर है. जिसमें गन ऑपरेटिंग से लेकर भारी वाहनों को भी चलाने के अपने जज्बे को पूरा करती है. वह मानती है कि जब भी उसे सेना में सेवा देने का अवसर मिले तो वह सेना के भारी ट्रकों को चलाने के साथ टैंक को भी चलाने से न चूके.

पूजा प्रजापति से ईटीवी भारत की खास बातचीत

इसे भी पढ़ें - दलित, ओबीसी दरकिनार, प्रशासनिक पदों पर ठाकुरों की भरमार, यूपी में 26% डीएम ठाकुर तो एक यादव

अपनी इसी हिम्मत और काबिलियत के बल पर व ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर ट्रकों की रेस लगाने वाली प्रतिस्पर्धा में भी शामिल होती है. उसकी जानकारी में जब गोरखपुर शहर में सिटी बसों को दौड़ाने की बात आई तो उसने इस सेवा के लिए खुद को समर्पित किया. आज वह घर परिवार के नजरों का जहां तारा बनी है, वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उसकी तारीफ की है. नगर निगम ने उसे अपने बस के ड्राइवर बनाने के साथ स्वच्छता अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाया है.

पूजा प्रजापति से ईटीवी भारत की खास बातचीत
पूजा प्रजापति से ईटीवी भारत की खास बातचीत

पूजा कहती है कि बेटियों के लिए कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं है. सिर्फ अपने हौसलों को बड़ा करने की जरूरत है. सफलता अपने आप चरणों में चली आएगी. हिम्मत न हारने वाली बेटियों ने दुनिया के सामने बड़े से बड़े लक्ष्य को फतह करके दिखाया है. ऐसे में भविष्य कई तरह की चुनौतियों को लेकर सामने आ रहा है. जिसको बेटियों को अपनाकर अपने हौसलों की ताकत से देश और दुनिया को बड़ा संदेश देना चाहिए. इससे परिवार को भी ताकत मिलती है और समाज में बेटियों का मान भी बढ़ता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.