ETV Bharat / state

Fire In Gorakhpur : अचानक घर में लगी आग, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत - Gorakhpur hindi news

etv bharat
आग
author img

By

Published : Feb 5, 2023, 11:37 AM IST

Updated : Feb 5, 2023, 1:07 PM IST

11:32 February 05

गोरखपुर में आग की चपेट में आकर एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई.

एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर

गोरखपुरः गोला थाना क्षेत्र के देवकली में शनिवार रात अचानक एक घर में आग लग गई. आग की चपेट में आकर पति-पत्नी समेत दो मासूम बच्चों की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. गांव के लोग पारिवारिक कलह से लेकर कई तरह बातों को पुलिस से चल रही बातचीत में सामने ला रहे हैं. कोई इसे सूदखोरी से परेशानी की वजह बता रहा है. फिलहाल इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गांव के 42 वर्षीय इंद्र बहादुर मौर्य बाजार में सब्जी की दुकान लगाते था. गांव के लोगों की पुलिस की मौजूदगी में जो बात चीत हो रही थी, और जो ग्रामीणों का कहना है, उसके मुताबिक इंद्र बहादुर मौर्य का अपनी पत्नी के साथ अक्सर विवाद होता रहता था. गांव में किसी से उसने कर्ज भी लिया था, जिसे नहीं चुका पाने की वजह से परेशान किया जा रहा था. इस बात को लेकर भी पति-पत्नी में विवाद होता था. शायद इस घटना के पीछे यह वजह भी हो. पुलिस ग्रामीणों से मृतक के मोबाइल फोन को प्राप्त करने की कोशिश में जुटी है. अगर कुछ मिलता है, तो शायद मौत के कारण और जांच की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगा.

रविवार की सुबह मृतक के घर से धुंआ निकल रहा था. आसपास के लोगों ने फाटक तोड़कर देखा, तो इंद्र बहादुर, उनकी पत्नी सुशीला देवी(38), बेटी चांदनी(10) और बेटा आर्यन(8) का जला हुआ शव एक ही बेड पर पड़ा था. महिला के शरीर पर कई जगह कटने के निशान भी मिले. ग्रामीणों के अनुसार कमरे को देखकर यह लग रहा था कि आग लगने के पहले झगड़ा भी हुआ है. कमरे से मिट्टी के तेल की बदबू आ रही थी. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी इस घटना पर पुलिस की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. जांच के बाद और उच्चाधिकारियों के दौरे से निकले निष्कर्ष पर ही पुलिस अपना कोई बयान जारी करेगी.

पढ़ेंः Firozabad में किराने की दुकान में लगी भीषण आग, 25 लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान

11:32 February 05

गोरखपुर में आग की चपेट में आकर एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई.

एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर

गोरखपुरः गोला थाना क्षेत्र के देवकली में शनिवार रात अचानक एक घर में आग लग गई. आग की चपेट में आकर पति-पत्नी समेत दो मासूम बच्चों की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. गांव के लोग पारिवारिक कलह से लेकर कई तरह बातों को पुलिस से चल रही बातचीत में सामने ला रहे हैं. कोई इसे सूदखोरी से परेशानी की वजह बता रहा है. फिलहाल इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गांव के 42 वर्षीय इंद्र बहादुर मौर्य बाजार में सब्जी की दुकान लगाते था. गांव के लोगों की पुलिस की मौजूदगी में जो बात चीत हो रही थी, और जो ग्रामीणों का कहना है, उसके मुताबिक इंद्र बहादुर मौर्य का अपनी पत्नी के साथ अक्सर विवाद होता रहता था. गांव में किसी से उसने कर्ज भी लिया था, जिसे नहीं चुका पाने की वजह से परेशान किया जा रहा था. इस बात को लेकर भी पति-पत्नी में विवाद होता था. शायद इस घटना के पीछे यह वजह भी हो. पुलिस ग्रामीणों से मृतक के मोबाइल फोन को प्राप्त करने की कोशिश में जुटी है. अगर कुछ मिलता है, तो शायद मौत के कारण और जांच की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगा.

रविवार की सुबह मृतक के घर से धुंआ निकल रहा था. आसपास के लोगों ने फाटक तोड़कर देखा, तो इंद्र बहादुर, उनकी पत्नी सुशीला देवी(38), बेटी चांदनी(10) और बेटा आर्यन(8) का जला हुआ शव एक ही बेड पर पड़ा था. महिला के शरीर पर कई जगह कटने के निशान भी मिले. ग्रामीणों के अनुसार कमरे को देखकर यह लग रहा था कि आग लगने के पहले झगड़ा भी हुआ है. कमरे से मिट्टी के तेल की बदबू आ रही थी. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी इस घटना पर पुलिस की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. जांच के बाद और उच्चाधिकारियों के दौरे से निकले निष्कर्ष पर ही पुलिस अपना कोई बयान जारी करेगी.

पढ़ेंः Firozabad में किराने की दुकान में लगी भीषण आग, 25 लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान

Last Updated : Feb 5, 2023, 1:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.