गोरखपुर/प्रयागराज: विमान सेवा के क्षेत्र में गोरखपुर एयरपोर्ट के खाते में 10 जनवरी 2020 को एक और उपलब्धि जुड़ गई. इस दिन गोरखपुर से प्रयागराज के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू हो गई. इंडिगो के 76 सीटर विमान ने यात्रियों को लेकर उड़ान भरी. शुक्रवार को कोलकाता से गोरखपुर आने वाले विमान ने गोरखपुर से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को लेकर उड़ान भरी.
25 यात्रियों ने किया सफर
76 सीटर एटीआर-72 विमान सुबह 8:40 बजे कोलकाता से उड़ान भरकर 11:10 बजे गोरखपुर पहुंचा. गोरखपुर से 11:40 बजे प्रयागराज के लिए रवाना हुआ. इसमें कुल 25 यात्री सवार हुए. दोपहर 2:30 बजे यह विमान प्रयागराज से यात्रियों को लेकर वापस गोरखपुर पहुंचा. इस दौरान विमान में करीब 28 यात्री सवार थे. यह विमान 2:50 बजे कोलकाता के लिए रवाना हुआ.
40 मिनट में तय होगा सफर
इस विमान सेवा के शुरू होने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी. गोरखपुर से प्रयागराज के लिए बस या ट्रेन का सफर तय करने में करीब 10 से 11 घंटे लगते हैं. हवाई सेवा से यह सफर मात्र 40 मिनट में तय होगा. एयरपोर्ट अथॉरिटी गोरखपुर के डायरेक्टर एके द्विवेदी ने सभी सुविधाओं को बेहतर बनाए जाने की ईटीवी भारत से पहले ही घोषणा की थी. उन्होंने बताया कि कुछ कमियां रह गई हैं. वह भी समय के साथ ठीक होने की उम्मीद हैं.
प्रयागराज में भी यात्रियों ने जताई खुशी
पीएम मोदी का सपना हो रहा साकार
इस मौके पर एयरपोर्ट मैनेजर ने बताया कि बीते वर्ष 2019 में कुल 4 फ्लाइट प्रयागराज को मिली थी. जिसमें प्रयागराज-दिल्ली, प्रयागराज-मुंबई, प्रयागराज-कोलकाता और प्रयागराज-रायपुर शामिल था. इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रयागराज से गोरखपुर के लिए भी हवाई सेवा शुरू हो गई. उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा देश के प्रधानमंत्री का सपना है कि देश का हर नागरिक हवाई यात्रा से सफर कर सके. इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में 10 जनवरी 2020 को इस सेवा की शुरुआत की गई.
यह भी पढ़ें- 11 जनवरी से बॉलीवुड के सितारों से सजेगी 'गोरखपुर महोत्सव' की शाम