ETV Bharat / state

तोहफाः गोरखपुर-प्रयागराज उड़ान सेवा शुरू, 11 घंटे का सफर 40 मिनट में होगा पूरा

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर को बड़ी सौगात मिली है. यहां से प्रयागराज के लिए 10 जनवरी 2020 से हवाई सेवा शुरू कर दी गई है. अब यात्री 11 घंटों का सफर महज 40 मिनट में पूरा करेंगे. पहले दिन प्लेन ने गोरखपुर से प्रयागराज और प्रयागराज से गोरखपुर के लिए उड़ान भरी.

etv bharat
गोरखपुर से प्रयागराज की उड़ान सेवा.
author img

By

Published : Jan 10, 2020, 5:18 PM IST

Updated : Jan 10, 2020, 11:35 PM IST

गोरखपुर/प्रयागराज: विमान सेवा के क्षेत्र में गोरखपुर एयरपोर्ट के खाते में 10 जनवरी 2020 को एक और उपलब्धि जुड़ गई. इस दिन गोरखपुर से प्रयागराज के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू हो गई. इंडिगो के 76 सीटर विमान ने यात्रियों को लेकर उड़ान भरी. शुक्रवार को कोलकाता से गोरखपुर आने वाले विमान ने गोरखपुर से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को लेकर उड़ान भरी.

गोरखपुर से प्रयागराज की उड़ान सेवा.

25 यात्रियों ने किया सफर
76 सीटर एटीआर-72 विमान सुबह 8:40 बजे कोलकाता से उड़ान भरकर 11:10 बजे गोरखपुर पहुंचा. गोरखपुर से 11:40 बजे प्रयागराज के लिए रवाना हुआ. इसमें कुल 25 यात्री सवार हुए. दोपहर 2:30 बजे यह विमान प्रयागराज से यात्रियों को लेकर वापस गोरखपुर पहुंचा. इस दौरान विमान में करीब 28 यात्री सवार थे. यह विमान 2:50 बजे कोलकाता के लिए रवाना हुआ.

40 मिनट में तय होगा सफर
इस विमान सेवा के शुरू होने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी. गोरखपुर से प्रयागराज के लिए बस या ट्रेन का सफर तय करने में करीब 10 से 11 घंटे लगते हैं. हवाई सेवा से यह सफर मात्र 40 मिनट में तय होगा. एयरपोर्ट अथॉरिटी गोरखपुर के डायरेक्टर एके द्विवेदी ने सभी सुविधाओं को बेहतर बनाए जाने की ईटीवी भारत से पहले ही घोषणा की थी. उन्होंने बताया कि कुछ कमियां रह गई हैं. वह भी समय के साथ ठीक होने की उम्मीद हैं.

प्रयागराज में भी यात्रियों ने जताई खुशी

प्रयागराज से गोरखपुर तक शुरु हुई विमान सेवा.
प्रयागराज से गोरखपुर तक विमान सेवा शुरू हुई. इसकी शुरुआत सिविल एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश के उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने की. प्रयागराज से गोरखपुर तक विमान सेवा शुरू होने से लोग काफी खुश हैं. उनका कहना है कि अब 400 किलोमीटर का सफर 40 से 45 मिनट में तय किया जा सकेगा.

पीएम मोदी का सपना हो रहा साकार
इस मौके पर एयरपोर्ट मैनेजर ने बताया कि बीते वर्ष 2019 में कुल 4 फ्लाइट प्रयागराज को मिली थी. जिसमें प्रयागराज-दिल्ली, प्रयागराज-मुंबई, प्रयागराज-कोलकाता और प्रयागराज-रायपुर शामिल था. इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रयागराज से गोरखपुर के लिए भी हवाई सेवा शुरू हो गई. उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा देश के प्रधानमंत्री का सपना है कि देश का हर नागरिक हवाई यात्रा से सफर कर सके. इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में 10 जनवरी 2020 को इस सेवा की शुरुआत की गई.

यह भी पढ़ें- 11 जनवरी से बॉलीवुड के सितारों से सजेगी 'गोरखपुर महोत्सव' की शाम

गोरखपुर/प्रयागराज: विमान सेवा के क्षेत्र में गोरखपुर एयरपोर्ट के खाते में 10 जनवरी 2020 को एक और उपलब्धि जुड़ गई. इस दिन गोरखपुर से प्रयागराज के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू हो गई. इंडिगो के 76 सीटर विमान ने यात्रियों को लेकर उड़ान भरी. शुक्रवार को कोलकाता से गोरखपुर आने वाले विमान ने गोरखपुर से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को लेकर उड़ान भरी.

गोरखपुर से प्रयागराज की उड़ान सेवा.

25 यात्रियों ने किया सफर
76 सीटर एटीआर-72 विमान सुबह 8:40 बजे कोलकाता से उड़ान भरकर 11:10 बजे गोरखपुर पहुंचा. गोरखपुर से 11:40 बजे प्रयागराज के लिए रवाना हुआ. इसमें कुल 25 यात्री सवार हुए. दोपहर 2:30 बजे यह विमान प्रयागराज से यात्रियों को लेकर वापस गोरखपुर पहुंचा. इस दौरान विमान में करीब 28 यात्री सवार थे. यह विमान 2:50 बजे कोलकाता के लिए रवाना हुआ.

40 मिनट में तय होगा सफर
इस विमान सेवा के शुरू होने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी. गोरखपुर से प्रयागराज के लिए बस या ट्रेन का सफर तय करने में करीब 10 से 11 घंटे लगते हैं. हवाई सेवा से यह सफर मात्र 40 मिनट में तय होगा. एयरपोर्ट अथॉरिटी गोरखपुर के डायरेक्टर एके द्विवेदी ने सभी सुविधाओं को बेहतर बनाए जाने की ईटीवी भारत से पहले ही घोषणा की थी. उन्होंने बताया कि कुछ कमियां रह गई हैं. वह भी समय के साथ ठीक होने की उम्मीद हैं.

प्रयागराज में भी यात्रियों ने जताई खुशी

प्रयागराज से गोरखपुर तक शुरु हुई विमान सेवा.
प्रयागराज से गोरखपुर तक विमान सेवा शुरू हुई. इसकी शुरुआत सिविल एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश के उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने की. प्रयागराज से गोरखपुर तक विमान सेवा शुरू होने से लोग काफी खुश हैं. उनका कहना है कि अब 400 किलोमीटर का सफर 40 से 45 मिनट में तय किया जा सकेगा.

पीएम मोदी का सपना हो रहा साकार
इस मौके पर एयरपोर्ट मैनेजर ने बताया कि बीते वर्ष 2019 में कुल 4 फ्लाइट प्रयागराज को मिली थी. जिसमें प्रयागराज-दिल्ली, प्रयागराज-मुंबई, प्रयागराज-कोलकाता और प्रयागराज-रायपुर शामिल था. इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रयागराज से गोरखपुर के लिए भी हवाई सेवा शुरू हो गई. उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा देश के प्रधानमंत्री का सपना है कि देश का हर नागरिक हवाई यात्रा से सफर कर सके. इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में 10 जनवरी 2020 को इस सेवा की शुरुआत की गई.

यह भी पढ़ें- 11 जनवरी से बॉलीवुड के सितारों से सजेगी 'गोरखपुर महोत्सव' की शाम

Intro:गोरखपुर। विमान सेवा के क्षेत्र में गोरखपुर एयरपोर्ट के खाते में 10 जनवरी को एक और उपलब्धि जुड़ गई। इस दिन गोरखपुर से प्रयागराज के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू हो गई। जिसके लिए इंडिगो का 76 सीटर विमान यात्रियों को लेकर उड़ान भरा। शुक्रवार को कोलकाता से गोरखपुर आने वाला विमान गोरखपुर से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को लेकर उड़ान भरा। 76 सीटर एटीआर-72 विमान सुबह 8:40 बजे कोलकाता से उड़ान भरकर गोरखपुर 11:10 पर पहुंचा और एक 11:40 पर प्रयागराज के लिए रवाना हुआ। जिसमें कुल 25 यात्री सवार हुए। दोपहर 2:30 बजे यह विमान प्रयागराज से यात्रियों को लेकर गोरखपुर पहुंचा जिसमें 28 यात्री सवार थे। यही विमान 2:50 बजे कोलकाता के लिए रवाना हो गया।

नोट--रेडी टू फ्लैश पैकेज...स्पेशल,,, वॉइस ओवर अटैच है।


Body:अभी तक गोरखपुर से प्रयागराज की यात्रा में 10 से 11 घंटे का समय लगता था ट्रेन और बस ही लोगों का सहारा थे। हवाई सेवा शुरू होने से आप सिर्फ 40 मिनट लगेगा। प्रयागराज की यात्रा करने वाले यात्रियों ने इस सुविधा के शुरू होने पर काफी खुशी जाहिर किया है। साथ ही यह भी कहा है कि जो कमियां रह गई हैं वह समय के साथ ठीक होने की उम्मीद है। एयरपोर्ट अथॉरिटी गोरखपुर के डायरेक्टर एके द्विवेदी ने सभी तरह की सुविधाओं को बेहतर बनाए जाने की ईटीवी भारत से पहले ही घोषणा की थी जो आज पूरी होती नजर आई।

बाइट--रामकृष्ण शर्मा, यात्री
बाइट--अनुपम कुमार(काली चेक कोट में)
बाइट--एके द्विवेदी, एयरपोर्ट डायरेक्टर, गोरखपुर



Conclusion:गोरखपुर से प्रयागराज के बीच का किराया 1785 रुपए से 2000 का है। क्षेत्रीय उड़ान योजना के तहत हवाई सेवा शुरू होने की वजह से 50% टिकट इसी रेट पर मिलेंगे शेष टिकट विमान कंपनी की शर्त के अनुसार मिलेंगे। वहीं 10 जनवरी से एक और बदलाव हुआ है। जिसमें हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट का शेड्यूल बदला है।अब हैदराबाद के लिए इंडिगो की एक अलग फ्लाइट जाएगी। दोपहर 12:00 बजे हैदराबाद से गोरखपुर आने वाली फ्लाइट अब 12:30 बजे यहां से हैदराबाद के लिए उड़ान भरेगी। अभी तक हैदराबाद से गोरखपुर आने वाली फ्लाइट 12:30 बजे कोलकाता जाती थी और वहां से आने के बाद शाम 4:30 बजे हैदराबाद जाती थी।

क्लोजिंग...
मुकेश पाण्डेय
Etv भारत, गोरखपुर
9121292529
Last Updated : Jan 10, 2020, 11:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.