ETV Bharat / state

Fire In Gorakhpur : गुप्ता कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, 36 से अधिक दुकानें जलकर खाक

गोरखपुर में गुप्ता कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आकर 36 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गईं. मौके पर पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं, पुलिस अभी आग लगने का कारण पता करने में जुटी है.

etv bharat
गुप्ता कॉम्प्लेक्स
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 3:49 PM IST

Updated : Feb 11, 2023, 8:07 PM IST

एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह

गोरखपुरः गोला थाना क्षेत्र के गोला नगर में शनिवार सुबह 9 बजे गुप्ता कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग गई. थोड़ी ही देर में आग की चपेट में आकर दुकानें जलने लगीं. कॉम्प्लेक्स में बनी दर्जनों दुकानें धूएं के गुबार से भर गईं. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद दोपहर 1 बजे आग पर काबू पाया. वहीं, आग लगने का कारण समझ में अभी तक नहीं आ रहा है पुलिस जांच में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि आग लगने से करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है.

बता दें कि गुप्ता कॉम्पलेक्स में ऊपरी तल पर दीपचंद मद्धेशिया की कॉस्मेटिक की दुकान है, जिसमें आग लगी है. इसी तल पर उपेन्द्र जायसवाल की चायपत्ती की दुकान, वेद प्रकाश तिवारी की रेडिमेट कपड़े की दुकान, अमित किराना स्टोर की दुकान और पिंटू मद्धेशिया की होलसेल रेडिमेट कपड़े की दुकान है, जो आग की चपेट में आई है. कॉप्लेक्स के नीचे तल पर अमित किराना स्टोर का गोदाम है, पवन वर्मा का बर्तन का गोदाम है, अनिल अग्रवाल का भी किराना का गोदाम है, बनकटा निवासी एक महिला की ब्यूटी पार्लर व कॉस्मेटिक की दुकान है.

आग की वजह से कॉम्प्लेक्स की छतों में दरारें आने की सूचना मिल रही है. आग की सूचना पाते ही जिले के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. गोला थानाध्यक्ष अश्वनी तिवारी का कहना है कि फिलहाल कोई जनहानि होने की सूचना नहीं है. आग नियंत्रित हो गई है. नीचे की दुकानें खाली कराई गई हैं, जिसमें नुकसान नहीं हुआ है.

बहराइच में आग लगने से तीन घर जले
बहराइच जिले के बिछिया थाना सुजौली क्षेत्र के भवानीपुर गांव में शनिवार शाम लगभग पांच बजे घर के सभी लोग खेत गए हुए थे. अपने हल्दी के खेतों में हल्दी की पत्ती बटोर रहे थे, तभी गांव निवासी दुर्गा, रामलखन, होली के घरों से अचानक धुंआ उठता दिखाई दिया. लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक आग ने भयावय रूप धारण कर लिया था.

देखते ही देखते तीन घर एक घंटे के अंदर जलकर राख में तब्दील हो गए. तीनों घर के गृहस्थी का सारा सामान व घर पूरी तरह जलकर राख हो गया. होली के घर के बाहर कुछ दिन पहले लाया हुआ नया ट्रैक्टर भी आग की चपेट में आ गया, वो भी पूरी तरह जलकर राख हो गया. लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया.

पढ़ेंः Lakhimpur Kheri में आग का गोला बनी चलती सरकारी एम्बुलेंस, मेडिकल स्टाफ ने कैसे बचाई जान, देखें वीडियो

एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह

गोरखपुरः गोला थाना क्षेत्र के गोला नगर में शनिवार सुबह 9 बजे गुप्ता कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग गई. थोड़ी ही देर में आग की चपेट में आकर दुकानें जलने लगीं. कॉम्प्लेक्स में बनी दर्जनों दुकानें धूएं के गुबार से भर गईं. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद दोपहर 1 बजे आग पर काबू पाया. वहीं, आग लगने का कारण समझ में अभी तक नहीं आ रहा है पुलिस जांच में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि आग लगने से करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है.

बता दें कि गुप्ता कॉम्पलेक्स में ऊपरी तल पर दीपचंद मद्धेशिया की कॉस्मेटिक की दुकान है, जिसमें आग लगी है. इसी तल पर उपेन्द्र जायसवाल की चायपत्ती की दुकान, वेद प्रकाश तिवारी की रेडिमेट कपड़े की दुकान, अमित किराना स्टोर की दुकान और पिंटू मद्धेशिया की होलसेल रेडिमेट कपड़े की दुकान है, जो आग की चपेट में आई है. कॉप्लेक्स के नीचे तल पर अमित किराना स्टोर का गोदाम है, पवन वर्मा का बर्तन का गोदाम है, अनिल अग्रवाल का भी किराना का गोदाम है, बनकटा निवासी एक महिला की ब्यूटी पार्लर व कॉस्मेटिक की दुकान है.

आग की वजह से कॉम्प्लेक्स की छतों में दरारें आने की सूचना मिल रही है. आग की सूचना पाते ही जिले के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. गोला थानाध्यक्ष अश्वनी तिवारी का कहना है कि फिलहाल कोई जनहानि होने की सूचना नहीं है. आग नियंत्रित हो गई है. नीचे की दुकानें खाली कराई गई हैं, जिसमें नुकसान नहीं हुआ है.

बहराइच में आग लगने से तीन घर जले
बहराइच जिले के बिछिया थाना सुजौली क्षेत्र के भवानीपुर गांव में शनिवार शाम लगभग पांच बजे घर के सभी लोग खेत गए हुए थे. अपने हल्दी के खेतों में हल्दी की पत्ती बटोर रहे थे, तभी गांव निवासी दुर्गा, रामलखन, होली के घरों से अचानक धुंआ उठता दिखाई दिया. लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक आग ने भयावय रूप धारण कर लिया था.

देखते ही देखते तीन घर एक घंटे के अंदर जलकर राख में तब्दील हो गए. तीनों घर के गृहस्थी का सारा सामान व घर पूरी तरह जलकर राख हो गया. होली के घर के बाहर कुछ दिन पहले लाया हुआ नया ट्रैक्टर भी आग की चपेट में आ गया, वो भी पूरी तरह जलकर राख हो गया. लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया.

पढ़ेंः Lakhimpur Kheri में आग का गोला बनी चलती सरकारी एम्बुलेंस, मेडिकल स्टाफ ने कैसे बचाई जान, देखें वीडियो

Last Updated : Feb 11, 2023, 8:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.