ETV Bharat / state

गोरखपुर: फर्जी शिक्षकों से रिकवरी करेगा शिक्षा विभाग, 39 के खिलाफ FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में फर्जी तरीके से शिक्षक बने 51 लोगों को बर्खास्त किया गया है. वहीं अब 39 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनसे रिकवरी करने की तैयारी की जा रही है.

गोरखपुर
39 फर्जी शिक्षकों पर एफआईआर
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 9:38 AM IST

गोरखपुर: अनामिका शुक्ला के नाम पर शिक्षा विभाग को करोड़ों रुपए का चूना लगाये जाने का मामला शांत नहीं हो रहा है और शिक्षा विभाग से भ्रष्टाचार खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर में भी बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने लगभग 51 लोगों पर फर्जी दस्तावेज लगाकर कूट रचित तरीके से नौकरी करने वालों के खिलाफ एफआईआर कराते हुए उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया था. अब इन फर्जी शिक्षकों से लगभग 13 करोड़ रुपए की रिकवरी की बात संबंधित अधिकारियों द्वारा की जा रही है.

गोरखपुर जनपद में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पिछले कई वर्षों से कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर शिक्षा विभाग को करोड़ों रुपए का चूना लगा रहे शिक्षकों के खिलाफ जांच कराते हुए उन्हें नौकरी से बर्खास्त करने का कार्य किया गया है. वहीं इस फर्जीवाड़े के संबंध में संबंधित अधिकारियों ने एफआईआर दर्ज कराते हुए एसआईटी टीम के गठन के साथ ही इसकी गहनता से जांच भी कराई जा रही है. इस मामले में पुलिस विभाग ने भी स्पेशल टीम गठित कर दोषियों की धरपकड़ की तैयारी शुरू कर दी है.

इस संबंध में बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर साक्ष्यों की जांच पड़ताल के बाद कूट रचित दस्तावेजों का इस्तेमाल करते हुए नौकरी कर रहे जनपद के लगभग 51 अध्यापकों को बर्खास्त किया जा चुका है. लगभग 39 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. अब इन सभी से मानदेय के रूप में लिए गए करोड़ों रुपए की रिकवरी की जाएगी. इसके लिए बाकायदा एक टीम का गठन किया गया है और इनसे सरकार के एक-एक पैसे की वसूली की जाएगी.

गोरखपुर: अनामिका शुक्ला के नाम पर शिक्षा विभाग को करोड़ों रुपए का चूना लगाये जाने का मामला शांत नहीं हो रहा है और शिक्षा विभाग से भ्रष्टाचार खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर में भी बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने लगभग 51 लोगों पर फर्जी दस्तावेज लगाकर कूट रचित तरीके से नौकरी करने वालों के खिलाफ एफआईआर कराते हुए उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया था. अब इन फर्जी शिक्षकों से लगभग 13 करोड़ रुपए की रिकवरी की बात संबंधित अधिकारियों द्वारा की जा रही है.

गोरखपुर जनपद में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पिछले कई वर्षों से कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर शिक्षा विभाग को करोड़ों रुपए का चूना लगा रहे शिक्षकों के खिलाफ जांच कराते हुए उन्हें नौकरी से बर्खास्त करने का कार्य किया गया है. वहीं इस फर्जीवाड़े के संबंध में संबंधित अधिकारियों ने एफआईआर दर्ज कराते हुए एसआईटी टीम के गठन के साथ ही इसकी गहनता से जांच भी कराई जा रही है. इस मामले में पुलिस विभाग ने भी स्पेशल टीम गठित कर दोषियों की धरपकड़ की तैयारी शुरू कर दी है.

इस संबंध में बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर साक्ष्यों की जांच पड़ताल के बाद कूट रचित दस्तावेजों का इस्तेमाल करते हुए नौकरी कर रहे जनपद के लगभग 51 अध्यापकों को बर्खास्त किया जा चुका है. लगभग 39 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. अब इन सभी से मानदेय के रूप में लिए गए करोड़ों रुपए की रिकवरी की जाएगी. इसके लिए बाकायदा एक टीम का गठन किया गया है और इनसे सरकार के एक-एक पैसे की वसूली की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.