गोरखपुर : ऑपरेटर साथियों के बकाया वेतन भुगतान और नियमित कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर विद्युत मजदूर पंचायत उत्तर प्रदेश गोरखपुर का आंदोलन 5वें दिन बुधवार को भी जारी रहा. 5वें दिन अधीक्षण अभियंता के सद्बुद्धि के लिए अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया गया. नेतृत्व विद्युत मजदूर पंचायत के क्षेत्रीय सचिव संदीप श्रीवास्तव ने किया.
बुलाने पर भी नहीं पहुंचे अधीक्षण अभियंता
इस दौरान संदीप श्रीवास्तव ने कहा कि उन लोगों ने मंगलवार को मुख्य अभियंता को अपना ज्ञापन दिया था. अभी तक उस पर कोई भी सहमति नहीं बन पाई है. इसके चलते उन्हे आज वार्ता के लिए बुलाया गया था, लेकिन अधीक्षण अभियंता अभी तक नहीं आए हैं. इसको लेकर कर्मचारियों ने बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया है. उन लोगों की मांग पूरी नहीं होती है, तो वे लोग अपना आंदोलन इसी तरह से जारी रखेंगे.
ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान संरक्षक इस्माइल खान, डीपी त्रिपाठी, राम अवतार यादव, संदीप कुमार श्रीवास्तव, सत्येंद्र मौर्य, बीएन यादव, अशोक कुशवाहा, द्वारिका नाथ, दयानंद, सुधीर सिंह, विष्णु गोस्वामी, महेन्दर सहानी, राकेश यादव, विजय प्रजापति, अरुण कुमार गुप्ता सहित अनियमित विद्युत मजदूर पंचायत के सदस्य और कर्मचारी मौजूद रहे.