गोरखपुरः गरीब तबके को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा और अच्छी शिक्षा मिल सके इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई योजनाएं चलाई हैं. जिला अस्पताल की ओपीडी में सस्ते इलाज के लिए सरकार की तरफ से मुफ्त दवाइयां मुहैया कराई जाती हैं, लेकिन गोरखपुर जिला अस्पताल में गरीब ग्रामीणों से मोटी रकम कमाने के लिए डॉक्टर दवा दलालों को अपने साथ बिठाकर हजारों रुपये की दवा लिखते हैं.
गरीब ग्रामीणों से हो रही वसूली
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सत्ता संभालते ही स्वास्थ्य और शिक्षा को और भी बेहतर करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं. वहीं उनके इस कार्य पर गोरखपुर का जिला अस्पताल पानी फेर रहा है. दरअसल, दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों से गरीब लोग सस्ते इलाज और सरकार की तरफ से मुफ्त दवाइयों के लिए जिला अस्पताल आते हैं, लेकिन अस्पताल में तैनात डॉक्टर दवा दलालों को अपने साथ बैठाकर हजारों रुपये की बाहर की दवा मरीजों को लिखते हैं.
इससे साफ पता चलता है कि प्रदेश सरकार के आदेशों का कितना पालन किया जा रहा है. इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता हैं कि डॉक्टर अपने चेंबर में बैठाकर किस तरह दलालों से दवा लिखवा रहा हैं.
वहीं जब इस मामले में जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक राजकुमार गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अगर ऐसा कुछ पाया जाता है तो डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. डॉक्टरों को यह निर्देशित किया गया है कि जो दवा अस्पताल में न हो, उसके लिए सरकार द्वारा जेनेरिक दवाओं का जन औषधि केंद्र खुला हुआ है, वहां की दवाएं ही लिखी जाए.
इसे भी पढ़ें- अलीगढ़ में जननी सुरक्षा योजना पर उठे सवाल, प्रसूताओं को नहीं मिली प्रोत्साहन राशि