गोरखपुर: जिले में जुमे की नमाज को देखते हुए जिले की पुलिस पूरी तरह तैयार है. इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सुनील कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक की गई. पुलिस लाइन के सभागार में पुलिस के जवानों को दिशा-निर्देश दिए गए.
आईटीबीपी के जवानों को दिए गए दिशा-निर्देश
- पुलिस परेड ग्राउंड में आईटीबीपी के जवानों से मुलाकात कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.
- संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे और सादे वर्दी में जवानों की तैनाती की गई.
- जिले में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस लगातार गश्त करेगी.
ये भी पढ़ें: गोरखपुर: प्रियंका गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार
जुमे की नमाज को देखते हुए जिला पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. गुरुवार को इसी क्रम में पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों के साथ बैठक की गई. बैठक में पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे और पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.
-डॉ. सुनील कुमार गुप्ता, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक