गोरखपुरः जिले में सोमवार शाम सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम शिक्षक एमएलसी (खंड शिक्षक निर्वाचन) चुनाव में सपा के प्रचार के लिए पहुंचे. मंगलवार को उन्होंने कार्यक्रम के दौरान सपा प्रत्याशी अवधेश कुमार को वोट देने की अपील की. अवधेश कुमार यादव शिक्षक एमएलसी चुनाव में सपा के गोरखपुर-फैजाबाद क्षेत्र के उम्मीदवार हैं.
कोरोना के नियम भूले
चुनाव प्रचार के दौरान कोरोना से बचाव के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ती नजर आईं. कई लोग बिना मास्क के नजर आए. भीड़ इतनी थी कि लोगों में कई बार धक्का-मुक्की की स्थिति बनी. मंच के नीचे ही नहीं, मंच पर भी तीन मीटर की दूरी लोगों की बीच नहीं दिखाई दे रही थी.
वोट देने की अपील, भाजपा पर निशाना
प्रदेश अध्यक्ष ने गोरखपुर के एक स्थानीय मैरिज हाउस में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और अवधेश यादव को जिताने की अपील की. इस दौरान सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने बीजेपी पर जमकर प्रहार किया. कहा, 7 साल से केंद्र में बीजेपी की सरकार है लेकिन बीजेपी सरकार ने जो भी वादे किए थे वह धरातल पर कहीं भी नजर नहीं आ रहे. महंगाई चरम पर है. जो किसान ₹5 से ₹7 रुपए किलो आलू बेचता है खाने वाले उसे ₹25 ₹30 में खा रहे हैं. किसान परेशान हैं, बिचौलिए मजे ले रहे हैं. देश में महंगाई चरम सीमा पर है. लोग बेरोजगार घूम रहे हैं.
कोरोना पर प्रधानमंत्री को घेरा
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना की महामारी के समय प्रधानमंत्री जी ने थाली-ताली बजाने, दीपक जलाने की बात की थी. लोगों ने अपने घरों पर ताली- थाली बजाई, दीपक-मोमबत्ती जलाया फिर भी कोरोना को यह भगा नहीं पाए. मोदी जी ने कहा था कि ताली-थाली बजाने से कोरोना महामारी भाग जाएगी लेकिन अभी भी करोना जैसी महामारी इस देश से गई नहीं. यह सरकार सिर्फ गुमराह करने वाली सरकार है. बीजेपी सरकार से शिक्षक वर्ग भी परेशान है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी सरकार में शिक्षकों को नौकरी दिलाने का कार्य किया था लेकिन उत्तर प्रदेश में जबसे बीजेपी की सरकार आई है शिक्षकों के साथ अत्याचार हो रहा है. 2022 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी कि सरकार बनेगी और शिक्षकों के साथ जो भी दुर्व्यवहार इस बीजेपी सरकार में किया गया है, उसके खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे.