ETV Bharat / state

गोरखपुर: चाचा को बचाने में भतीजे की गई जान, नाले में डूबकर मौत

तेज बारिश और उफनाते नदी नाले लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनते जा रहे हैं. गोरखपुर के चौरी चौरा तहसील में उफनाते नाले में युवक की डूबने से मौत हो गई.

नाले में डूबने से युवक की हुई मौत.
author img

By

Published : Jul 15, 2019, 5:28 PM IST

गोरखपुर: चौरी चौरा तहसील के गहिरा गांव में भारी बारिश से उफनाये नाले में डूबकर एक युवक की मौत हो गई. एनडीआरफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को नाले से बाहर निकाला. जिस नाले में डूबकर युवक की मौत हुई है वह बारिश के चलते नहर का रूप धारण कर चुका है. बताया जा रहा है कि युवक की मौत नाले में डूब रहे चाचा को बचाने के चक्कर में हुई है. दरअसल युवक चाचा को नाले से निकालने के लिए गहरे पानी में कूद पड़ा था.

नाले में डूबने से युवक की हुई मौत.


चाचा को बचाने में भतीजे की मौत...

  • मृतक का नाम पंकज कुमार बताया जा रहा है जो गहिरा गांव के कोहरा टोला का रहने वाला था.
  • पंकज कुमार अपने चाचा राजकिशोर के साथ कल देर रात कहीं से वापस घर आ रहा था.
  • मोतीराम क्षेत्र में स्थित बंजारी पुल के पास पंकज के चाचा किसी जरूर काम से रुक गए.
  • बारिश के कारण जमीन गीली थी और वह फिसलकर नाले के गहरे पानी में गिरकर डूबने लगे.
  • चाचा को डूबते देख पंकज ने गहरे पानी में छलांग लगा दी.
  • कड़ी मशक्कत के बाद उसने अपने चाचा को गहरे पानी से बाहर की तरफ धकेल दिया.
  • स्थानीय लोगों के अनुसार युवक तैर नहीं पाता था, इसलिए वह पानी के बहाव में डूब गया.
  • पुलिस के साथ एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर कई घटों की मशक्कत के बाद सोमवार की दोपहर उसके शव को ढूंढ निकाला.

गोरखपुर में पिछले एक सप्ताह से लगातार बारिश हुई है, जिसकी वजह से खेत, पोखरे, तालाब और नाले पानी से लबालब भरे हुए हैं. यही वजह है कि लोग आए दिन इसके शिकार हो रहे हैं.

गोरखपुर: चौरी चौरा तहसील के गहिरा गांव में भारी बारिश से उफनाये नाले में डूबकर एक युवक की मौत हो गई. एनडीआरफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को नाले से बाहर निकाला. जिस नाले में डूबकर युवक की मौत हुई है वह बारिश के चलते नहर का रूप धारण कर चुका है. बताया जा रहा है कि युवक की मौत नाले में डूब रहे चाचा को बचाने के चक्कर में हुई है. दरअसल युवक चाचा को नाले से निकालने के लिए गहरे पानी में कूद पड़ा था.

नाले में डूबने से युवक की हुई मौत.


चाचा को बचाने में भतीजे की मौत...

  • मृतक का नाम पंकज कुमार बताया जा रहा है जो गहिरा गांव के कोहरा टोला का रहने वाला था.
  • पंकज कुमार अपने चाचा राजकिशोर के साथ कल देर रात कहीं से वापस घर आ रहा था.
  • मोतीराम क्षेत्र में स्थित बंजारी पुल के पास पंकज के चाचा किसी जरूर काम से रुक गए.
  • बारिश के कारण जमीन गीली थी और वह फिसलकर नाले के गहरे पानी में गिरकर डूबने लगे.
  • चाचा को डूबते देख पंकज ने गहरे पानी में छलांग लगा दी.
  • कड़ी मशक्कत के बाद उसने अपने चाचा को गहरे पानी से बाहर की तरफ धकेल दिया.
  • स्थानीय लोगों के अनुसार युवक तैर नहीं पाता था, इसलिए वह पानी के बहाव में डूब गया.
  • पुलिस के साथ एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर कई घटों की मशक्कत के बाद सोमवार की दोपहर उसके शव को ढूंढ निकाला.

गोरखपुर में पिछले एक सप्ताह से लगातार बारिश हुई है, जिसकी वजह से खेत, पोखरे, तालाब और नाले पानी से लबालब भरे हुए हैं. यही वजह है कि लोग आए दिन इसके शिकार हो रहे हैं.

Intro:गोरखपुर। चौरी चौरा तहसील के गहिरा गांव में भारी बारिश से उफनाये नाले में डूबकर एक युवक की मौत हो जाने से पूरे गांव में कोहराम मच गया। एनडीआरफ की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद उसके शव को नाले से बाहर निकाल सकी। जिस नाले में डूबकर युवक की मौत हुई है वह बारिश के दिन में एक नदी का रूप धारण कर चुका है। युवक की मौत अपने चाचा को बचाने में हुई है। जिन्हें वह नाले से निकालने के लिए गहरे पानी में कूद पड़ा। वहीं एक और युवक की भी मौत नाले।में डूबने से हुई है। घटना बड़हलगंज क्षेत्र में घटी है।


(मेरे मोजो में समस्या आई है शनिवार की शाम से जिसे मोजो टीम को बताया गया है, ठीक न होने तक इसी माध्यम से खबर भेज पाऊंगा)
Body:मृतक का नाम पंकज कुमार है। जो गहिरा गांव के कोहरा टोला निवासी राजेन्द्र के पाँच पुत्रो में तीसरे नंबर का था। पंकज कुमार अपने चाचा राजकिशोर के साथ कल देर रात किसी जरूर काम को निपटा कर वापस घर आ रहे थे।मोतीराम क्षेत्र में स्थित बंजारी पुल के पास पंकज के चाचा किसी जरूर काम से रुके।बरसात के कारण जमीन गीली थी और फरेन नाले के गहरे पानी मे गिरकर डूबने लगे। चाचा को डूबते देख पंकज कुमार ने गहरे पानी में छलांग लगा दिया। कड़ी कड़ी मशक्कत के बाद पंकज अपने चाचा को गहरे पानी से बाहर की तरफ फेक दिया लेकिन और अपने गहरे पानी मे चले गए ।स्थानीय लोगो के अनुसार पंकज कुमार को तैरने नही आता था।इसलिए वह फरेन नाले के गहरे पानी के बहाव में डूब गए।सूचना पर पहुची चौरी चौरा व झंगहा पुलिस के साथ एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुचकर पानी मे डूबे हुए युवक को कई घण्टो की मशक्कत के बाद सोमवार को दोपहर में ढूढ निकाला और मृतक के परिजनों की शव देकर वापस लौट गए।

बाइट-अमरजीत, मृतक के चाचा
Conclusion:उधर घटना के बाद पूरे परिवार में मायूसी छाई है।मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।मृतक के पिता रेलवे विभाग में कानपुर में कर्मचारी है।
करीब 10 दिन पहले ही वह कानपुर से गाँव आया था। गोरखपुर क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से लगातार बारिश हुई है, जिसकी वजह से खेत, पोखरे, तालाब और नाले पानी से लबालब भरे हैं। यही वजह है कि लोग इसके शिकार हो रहे है।

मुकेश पाण्डेय
Etv भारत, गोरखपुर
9415875724
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.