गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की प्रवेश समिति ने कुलपति प्रो. विजय कृष्ण की अध्यक्षता में यह निर्णय लिया है कि सत्र 2020-21 के लिए स्नातक संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी. केवल विश्वविद्यालय कैंपस में प्रवेश लेने हेतु स्नातक एवं परास्नातक की प्रवेश परीक्षा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ऑफलाइन प्रणाली से कराई जाएगी. इस निर्णय से विश्वविद्यालय से संबद्ध सैकड़ों महाविद्यालय खुद प्रवेश परीक्षा ले सकेंगे.
कुलपति प्रो. विजय कृष्ण ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रबंधन ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह यह निर्णय लिया है. संयुक्त प्रवेश परीक्षा में होने वाली भीड़ के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराने में असुविधा होती. पूर्व के वर्ष में पीजी की परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से संपादित हुई थी और इस वर्ष भी यूजी के कुछ विषयों के साथ ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा आयोजित होनी थी.
जून के प्रथम सप्ताह से प्रवेश हेतु आवेदन की प्रक्रिया प्रारम्भ होगी. कोरोना के संकट को देखते हुए बैठक में प्रस्ताव पास हुआ कि विश्वविद्यालय कैंपस में एडमिशन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होगा, लेकिन संबद्ध महाविद्यालय अपने स्तर से नए सत्र में प्रवेश लेंगे.
इस बैठक के दौरान कुलपति के अलावा प्रवेश समिति में अधिष्ठाता विज्ञान संकाय प्रो. ओ.पी. पाण्डेय, शिक्षा संकाय अधिष्ठाता प्रो. एन.पी. भोक्ता, कला संकाय अधिष्ठाता प्रो. डी.एन. यादव, वाणिज्य संकाय अधिष्ठाता प्रो. अवधेश तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे.