गोरखपुर: लॉकडाउन होने के बाद भी बुधवार नवरात्रि के पहले दिन एक शख्स काली मंदिर पहुंचा और हाथ जोड़ कर मां से देश को कोरोना से उबारने को कहा.
पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. सभी मंदिरों के कपाट पर ताला लगा हुआ है. बुधवार को चैत्र रामनवमी का पहला दिन होने के चलते एक श्रद्धालु पुलिस के जवानों से मिन्नतें कर मां काली के दरबार पहुंचा.
श्रद्धालु का कहना है कि मां से बड़ा कोई नहीं है. कोरोना वायरस छोटी महामारी है. अगर मां चाहे तो महामारी को खत्म कर सकती है. हमें मां से दुआ करने की जरूरत है. साथ ही खुद भी सचेत रहना चाहिए. मां से प्रार्थना है कि देश और दुनिया को इस महामारी से आजाद करें.
इसे भी पढ़ें:- गोरखपुर में लॉकडाउन का दिख रहा असर, सड़कों पर पसरा सन्नाटा